NEWS FLASH: शिवसेना के शक्ति प्रदर्शन में बोले उद्धव ठाकरे, देश को दिखाना था 162 का नंबर

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: शिवसेना के शक्ति प्रदर्शन में बोले उद्धव ठाकरे, देश को दिखाना था 162 का नंबर

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Nov 25, 2019 18:49 (IST)
मुंबई : ग्रैंड हयात होटल पहुंचे शरद पवार और सुप्रिया सुले. शिवसेना के संजय राउत ने ट्वीट किया था कि हमारे 162 विधायक शाम 7 बजे जुटेंगे.

Nov 25, 2019 18:19 (IST)
मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्‍ट्र आकस्मिक निधि से बिना मौसम की बारिश से प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के लिए 5380 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी, मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने दी जानकारी.

Nov 25, 2019 18:15 (IST)
तेलंगाना परिवहन निगम के कर्मचारियों ने करीब दो महीने से चल रही हड़ताल खत्म की : यूनियन के नेता
Nov 25, 2019 17:09 (IST)
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'हम सब एक हैं और साथ हैं, हमारे 162 विधायकों को पहली बार एक साथ देखने आएं मुंबई के ग्रैंड हयात होटल शाम 7 बजे, महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल खुद आकर देख लें.'

Nov 25, 2019 17:06 (IST)
बीजेपी नेता रावसाहेब पाटिल दनवी ने कहा, 'कोई ऑपरेशन लोटस नहीं है, हमारे पास बहुमत के लिए पर्याप्‍त विधायक हैं, हम किसी विधायक को धमकी नहीं दे रहे. संजय राउत के आरोप गलत हैं, कुछ हफ्तों के बाद उन्‍हें किसी मानसिक अस्‍पताल भेजना होगा.'

Nov 25, 2019 16:38 (IST)
पश्चिम बंगाल सरकार शरणार्थियों को भूमि का मालिकाना हक देगी, लंबे समय से जिन कॉलोनियों में रह रहे हैं उनको नियमित करेगी : ममता बनर्जी

Nov 25, 2019 16:36 (IST)
सिंचाई घोटाले से जुड़े 9 मामले बंद किए गए; उसमें से कोई भी महाराष्‍ट्र के उपमुख्‍यमंत्री अजित पवार से संबंधित नहीं हैं : अधिकारी

Nov 25, 2019 16:19 (IST)
दिल्ली की हवा के बाद पानी की भी जांच करेगा सुप्रीम कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पानी के मुद्दे को यूं ही नहीं छोड़ सकते. साफ हवा और पानी मुहैया कराना संवैधानिक दायित्व है.
Nov 25, 2019 16:18 (IST)
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत के लिए नागरिक हेल्पलाइन सेवा की शुरुआत की.
Nov 25, 2019 16:09 (IST)
शिवसेना, NCP और कांग्रेस का राज्यपाल को सौंपा गया बहुमत का पत्र 'फर्जी' : भाजपा
भाजपा नेता आशीष शेलार ने सोमवार को शिवसेना-NCP-कांग्रेस गठबंधन द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल को सौंपे गए पत्र को 'फर्जी' करार दिया, जिसमें दावा किया गया कि उनके पास राज्य में सरकार बनाने के लिए संख्या बल है.
Nov 25, 2019 15:31 (IST)
दिल्ली में IED के साथ 3 संदिग्ध आतंकवादी पकड़े गए, बड़े हमले की फिराक में थे  
Nov 25, 2019 14:21 (IST)
NCP विधायक अनिल पाटिल को दिल्ली से मुंबई लाया गया, बोले- हमने शरद पवार साहेब से कहा कि वापस आना चाहते हैं
Nov 25, 2019 14:15 (IST)
महाराष्ट्र को लेकर हो रहे हंगामे के चलते संसद के दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित
Nov 25, 2019 11:44 (IST)
 ज़बर्दस्त हंगामे के चलते 17वीं लोकसभा पहली बार स्थगित

लोकसभा में ज़बर्दस्त हंगामा हुआ है, स्पीकर ने मार्शल से कांग्रेस के दो सांसदों ईबी हेडन और प्रताप को बाहर निकालने को कहा. इस पर धक्कामुक्की हुई. हंगामे के कारण पहली बार 17वीं लोकसभा स्थगित हुई है. 
Nov 25, 2019 11:05 (IST)
कांग्रेस नेता शशि थरूर, पी. चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे, साथ में कार्ति चिदंबरम भी हैं
Nov 25, 2019 09:31 (IST)
अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आजाद, केसी वेणुगोपाल सहित कांग्रेस के कई नेता सोनिया गांधी के आवास बैठक के लिए पहुंचे
Nov 25, 2019 09:22 (IST)
मुंबई: एनसीपी नेता छगन भुजबल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार से बातचीत करने उनके घर पहुंचे.
Nov 25, 2019 08:06 (IST)
एनसीपी नेता नवाब मलिक: हमारे 52 विधायक वापस आ गए हैं, एक और विधायक हमारे संपर्क में हैं.
Nov 25, 2019 08:06 (IST)
एनसीपी के लापता हुए 4 विधायकों में से 2 विधायक अनिल पाटिल और दौलत दरोडा दिल्ली से मुंबई वापस पहुंच गए हैं.
Nov 25, 2019 07:40 (IST)
छगन भुजबल, एनसीपी: हम हमारे विधायकों से मिलने आए हैं. हमारी पार्टी के केवल एक या दो विधायक यहां नहीं हैं.
Nov 25, 2019 07:40 (IST)
देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की बैठक पर बोले एनसीपी के जयंत पाटिल- जो सरकार रात में बनी थी, वह रात में ही गिर जाएगी. केवल मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ही हैं, इसलिए वे एक-दूसरे से मिल रहे हैं. वे दोनों सभी विभागों को आपस में बांट लेंगे.
Nov 25, 2019 07:37 (IST)
मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में जाने के लिए निकले.
Nov 25, 2019 07:36 (IST)
पीएम मोदी आज झारखंड में दो रैलियों को संबोधित करेंगे.
Nov 25, 2019 07:35 (IST)
शरद पवार और अजित पवार के बीच टि्वटर वार के सवाल पर बोले छगन भुजबल: दो पार्टियां बन गई हैं. पवार साहब भी अपने विचार उनकी (अजित पवार) तरह रख रहे हैं. लोग समझेंगे कि क्या सही है और क्या गलत?
Nov 25, 2019 07:33 (IST)
जनता दल (सेक्युलर) के नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने देश के कथित खराब आर्थिक हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विदेशी दौरों की आलोचना करते हुए रविवार को कहा कि जब देश के वित्तीय हालात खराब हो रहे हैं तब वह अपना अधिकतर समय विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के साथ हाथ मिलाने में बिता रहे हैं.
Nov 25, 2019 01:23 (IST)
फडणवीस से मिले अजित पवार, मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा किसानों के मुद्दे पर हुई चर्चा  
Nov 25, 2019 01:23 (IST)
झारखंड चुनाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पलामू और गुमला में चुनावी रैली आज