विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
 

कल से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है. हिंदुस्तान के हर कोने में शक्ति उपासना का पर्व प्रारंभ हो रहा है. दुर्गा पूजा का महोत्सव प्रारंभ हो रहा है. मैं सभी देशवासियों को इस पावन पर्व की हृदय पूर्वक बहुत शुभकामना देता हूं: पीएम मोदी
आज 28 सितंबर है, तीन साल पहले इसी तारीख को मैं पूरी रात एक पल भी सोया नहीं था. पूरी रात जागता रहा था. हर पल टेलीफोन की घंटी कब बजेगी, इसी के इंतजार में था. वो 28 सितंबर भारत के वीर जवानों के पराक्रम की एक स्वर्णिम गाथा लिखने वाला था. तीन साल पहले 28 की रात को ही मेरे देश के वीर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत की आन-बान-शान को दुनिया के सामने और अधिक ताकत के साथ प्रस्तुत किया था. मैं आज उस रात को याद करते हुए, हमारे वीर जवानों के साहस को प्रणाम करता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं: पीएम मोदी
आज दुनियाभर में भारत की स्वीकृति बढ़ी है, भारत के प्रति आदर का भाव बढ़ा है. इसका पूरा श्रेय देश और दुनियाभर में फैले मेरे भाई-बहनों को है : पीएम मोदी
भारत किस तरह दुनिया का दिल जीत सकता है, ये मैंने अपनी आंखों से देखा है, खुद अनुभव किया है. मैं आज यहां से अमेरिका में रहने वाले अपने भाई-बहनों को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं : पीएम मोदी

#HowdyModi, ह्यूस्टन का वो समारोह, उसकी विशालता और भव्यता, प्रेजिडेंट का वहां आना, दुनिया को हमारी दोस्ती का अहसास होना, वो तो सब है ही, लेकिन इतने कम समय में अमेरिका के हमारे भारतीय भाई-बहनों ने जिस शक्ति का प्रदर्शन किया उसकी वाहवाही हर तरफ थी : पीएम मोदी

इस अहमियत का एक एक विराट रूप मैंने इस बार अमेरिका में देखा है. विश्व भर में फैले हुए हमारे भारतीयों ने भी अपने-अपने देशों में उन देश के लोगों का प्यार हासिल किया है, यह भी भारत के गौरव को बढ़ाने वाला है: पीएम मोदी
2014 में भी चुनाव जीतने के बाद मैं अमेरिका, यूएन के समिट में गया था और 2019 में भी गया. दुनिया की नजरों में भारत के प्रति मान-सम्मान और आदर बढ़ा है, इसका एक प्रमुख कारण 130 करोड़ हिंदुस्तानी हैं जिन्होंने अधिक मजबूती के साथ दोबारा सरकार बनाई है: पीएम मोदी

आप सबके माध्यम से पूरे हिंदुस्तान के मेरे प्यारे भाई-बहनों को मैं सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं. 130 करोड़ देशवासियों का अभिनंदन करता हूं: पीएम मोदी
अमेरिका से लौटे पीएम नरेंद्र मोदी, कार्यकर्ताओं से कहा - सबसे पहले मैं आप सबका तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. आप इतनी बड़ी तादाद में हवाई अड्डे पर पहुंचे, स्वागत सत्कार किया, इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं.'

अमेरिका की यात्रा से वापस लौटे पीएम नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट पर उतरा पीएम का विमान.
पैन से आधार जोड़ने की अंतिम तिथि 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर की गयी.
दिल्‍ली : पालम टेक्निकल एयरपोर्ट के बाहर पीएम नरेंद्र मोदी का स्‍वागत करने जुटे बीजेपी के कार्यकर्ता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र की फ्लाइट 8:07 पर लैंड करेगी, 8:17 के करीब एयरपोर्ट के गेट से बाहर आएंगे पीएम
योगी आदित्‍यनाथ के बयान कि भारत की जीडीपी मुगलों के बाद गिरी, पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, 'उन्‍होंने साबित कर दिया कि उन्‍हें किसी बात की कोई जानकारी नहीं है, उन्‍हें किसी विशेषज्ञ से पूछना चाहिए. उनका सौभाग्‍य है कि वो यूपी के मुख्‍यमंत्री हैं. मेरा बस यही कहन है कि बीजेपी ने 6 सालों में किया ही क्‍या? बेरोजगारी, छंटनी, 5 फीसदी जीडीपी दर का क्‍या?

गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, उपाध्यक्ष परिमल नथवानी ने भी छोड़ा उपाध्यक्ष पद. लोढ़ा कमेटी की सिफ़ारिशों के मद्देनज़र उठाया कदम, फ़िलहाल जीसीए अध्यक्ष पद रहेगा खाली.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में तेज बारिश में गिरा मकान, मां-बेटे सहित तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में मूसलाधार बारिश से शनिवार को एक कच्चा मकान गिरने की घटना में मां बेटे समेत तीन लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गयी. 
रोहन गुप्ता को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया का चेयरमैन बनाया गया
नेशनल हेराल्ड केस : दिल्ली कोर्ट ने मामले की सुनवाई 21 अक्टूबर के लिए तय की
कुछ ताकतें मुंबई जैसे हमले दोबारा करना चाहती हैं,उन्हें कामयाब नहीं होनें देंगे: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि कुछ ऐसी ताकतें हैं जो भारत के तटीय क्षेत्र में मुंबई जैसे हमले दोबारा करना चाहती हैं लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं होने दिए जाएंगे. 
जम्मू-कश्मीर के बटोट में आज दो संदिग्धों ने एक कार रोकने की कोशिश की, फायरिंग के बाद सर्च अभियान जारी
अमेरिका: 'राइट टू रिप्लाई' के तहत UN में पाकिस्तान के PM इमरान खान के भाषण का जवाब देंगी भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्री
अमृतसर में डीएसपी काउंटर इंटेलिजेंस बलबीर सिंह ने बताया कि 22 सितंबर को, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था. आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि 2 पाकिस्तानी ड्रोन अमृतसर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गए, ड्रोन के कुछ हिस्सों को बरामद किया गया. ड्रोन की क्षमता 5-6 किलोग्राम थी.
ओडिशा: जलवायु परिवर्तन पर जागरूकता बढ़ाने के लिए भुवनेश्वर में शुक्रवार को रैली का आयोजन किया गया.
अमेरिका के पहले पगड़ीधारी सिख पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल की शुक्रवार को टेक्सास के ह्यूस्टन में नॉर्थवेस्ट हैरिस काउंटी में ट्रैफिक रोकने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई.
न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र (यूएन) मुख्यालय के पास पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ मानवाधिकारों के उल्लंघन और अत्याचार को उजागर करने वाले संदेश के साथ टैक्सी देखे गए.
महाराष्ट्र: औरंगाबाद के उस्मानपुरा में लगभग 1 करोड़ रुपये की फेस वैल्यू वाले बंद हो चुके करेंसी नोटों को कब्जे में लेकर तीन को हिरासत में लिया गया. डीसीपी राहुल खाडे ने कहा, "संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना हुए

न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से की मुलाकात
एएमयू के कश्मीरी छात्रों ने मुख्यमंत्री के साथ चर्चा से किया इंकार

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के साथ मुलाकात करने के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है. छात्रों के अनुसार उन्हें मिला निमंत्रण 'राजनीति से प्रेरित' और 'अस्वीकार्य' है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अब समुद्र और अंतरिक्ष भी बन रहे जंग का मैदान, वैश्विक शांति के लिए ग्लोबल संस्थाओं में बदलाव जरूरी: PM मोदी
NEWS FLASH: आप सबके माध्यम से पूरे हिंदुस्तान के मेरे प्यारे भाई-बहनों को मैं सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं : पीएम मोदी
अवैध खनन मामले में हरियाणा के कांग्रेस MLA सुरेंद्र पंवार को ED ने किया गिरफ्तार
Next Article
अवैध खनन मामले में हरियाणा के कांग्रेस MLA सुरेंद्र पंवार को ED ने किया गिरफ्तार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com