विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर BJP की बैठक कल होगी. महाराष्ट्र में उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए अमित शाह ने बैठक बुलाई है. कल सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अलावा महाराष्ट्र कोर ग्रुप के अन्य नेता अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ बैठक करेंगे. शिवसेना के साथ सीटों के बंटवारे पर भी बैठक में चर्चा होगी.
ग्लोबल बिजनेस फोरम में बोले पीएम मोदी- निवेश बढ़ाने के लिए कई फैसले किए.
अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED द्वारा गिरफ्तार कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की जमानत याचिका खारिज की.
ओलिंपिक पदक विजेता रेसलर योगेश्वर दत्त BJP में होंगे शामिल, लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए 29 सितंबर को संसदीय बोर्ड की बैठक आयोजित करेगी.
दक्षिणी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त (DCP) अतुल ठाकुर ने महिला पत्रकार जॉयमाला बागची से जुड़े केस के बारे में बताया, "केस की जांच जारी है... कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है... टीमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुछ संदिग्धों की निशानदेही कर रही हैं... कई CCTV फुटेज हासिल कर उनका विश्लेषण किया गया है... वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद घटनास्थल का दौरा किया है, और जांच की निगरानी कर रहे हैं..."

केंद्र सरकार ने देश की एकता, अखंडता में योगदान के लिए सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार की शुरुआत की

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्र सरकार ने भारत की एकता और अखंडता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार शुरू किया है. गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पुरस्कार में एक पदक और एक प्रशस्तिपत्र होगा. यह सम्मान विशेष स्थिति और अत्यधिक सुयोग्य मामलों को छोड़कर मरणोपरांत प्रदान नहीं किया जाएगा. बयान में कहा गया है कि इस पुरस्कार के साथ कोई भी मौद्रिक राशि या नकद पुरस्कार संबद्ध नहीं होगा, तथा एक साल में तीन से अधिक पुरस्कार नहीं दिए जाएंगे. इस पुरस्कार की घोषणा राष्ट्रीय एकता दिवस, यानी सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को की जाएगी.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया शरद पवार ने कहा, "मैं 27 सितंबर को खुद प्रवर्तन निदेशालय (ED) जाऊंगा, और इस केस (मनी लॉन्डरिंग केस) से जुड़ी जो भी जानकारी मेरे पास है, उन्हें दूंगा..."

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है, "RBI द्वारा कुछ वाणिज्यिक बैंकों को बंद किए जाने की सोशल मीडिया के कुछ हिस्सों में दिख रही ख़बरें गलत हैं..."

BJP की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी - यदि दिल्ली में NRC लागू हुआ, तो सबसे पहले मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़कर जाना पड़ेगा - पर कहा, "मैं पूछना चाहूंगा कि किया वह कहना चाहते हैं कि जो शख्स पूर्वांचल से आता है, वह गैरकानूनी घुसपैठिया है, जिसे वह दिल्ली से खदेड़ देना चाहते हैं..."

मनोज तिवारी ने कहा, "जो लोग अन्य राज्यों से दिल्ली में आकर बसे हैं, उन्हें आप विदेशी मान रहे हैं...? आप उन्हें दिल्ली से खदेड़कर बाहर कर देना चाहते हैं, तो आप भी उन्हीं में से एक हैं... अगर यह उनका इरादा है, तो मुझे लगता है, वह अपनी मानसिक स्थिरता खो चुके हैं... किसी IRS अधिकारी को यह कैसे नहीं पता कि NRC क्या है...?"

शेयर बाज़ारों में गिरावट, BSE सेंसेक्स 462.65 अंक लुढ़ककर 38,634.49 पर पहुंचा.

पुणे की डिप्टी कलेक्टर सुरेखा माने ने नोटिस जारी कर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पेट्रोल पंपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले विज्ञापनों, तथा रेलवे स्टेशनों व बस स्टैंडों पर लगे सरकारी विज्ञापनों को हटाने के निर्देश दिए हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'फादर ऑफ द नेशन' कहकर पुकारे जाने पर कहा, "अगर कोई निष्पक्ष विचार बाहर से आता है, अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से, तो मुझे लगता है, सभी भारतीय नागरिकों को इस पर गर्व होना चाहिए, भले ही उनका राजनैतिक जुड़ाव कुछ भी हो..."

उन्होंने कहा, "पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति ने किसी भी प्रधानमंत्री के लिए इस तरह के शब्दों में प्रशंसा की है... अगर किसी को इस पर गर्व नहीं है, तो संभवतः वह शख्स खुद को भारतीय ही नहीं समझता..."

तमिलनाडु के मंत्री के.टी. राजेंद्र बालाजी ने कहा, "वह (मणिक्कम टैगोर) ऐसा शख्स है, जो दिल्ली में बैठे-बैठे प्रेस विज्ञप्तियां जारी करता रहता है... आमतौर पर हम सुअरों को मारने के लिए रबर की गोलियों का इस्तेमाल करते हैं, आप भी इस सुअर को मारने के लिए उन्हीं रबर की गोलियों का इस्तेमाल करें..."

तमिलनाडु के मंत्री के.टी. राजेंद्र बालाजी ने कहा, "नंगुनेरी (उपचुनाव) के प्रत्याशी के लिए मुझे लगता है, कांग्रेस अपना उम्मीदवार दिल्ली में बैठकर चुन रही है... मणिक्कम टैगोर जैसा बेकार व्यक्ति अब सांसद है... अगर वह आपके पास आकर वोट मांगता है, तो उसे टूटी चप्पल से पीटिए... न वह (मणिक्कम टैगोर) लोकसभा चुनाव के लिए आपके पास वोट मांगने आया था, न ही चुने जाने के बाद उसने आपसे शुक्रिया कहा... वह एहसानफरामोश कुत्ता है, जो दिल्ली में बैठा है... उसका परिवार भी दिल्ली में बैठा है..."

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है, "एक नई योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत ट्रिपल तलाक पीड़िताओं तथा पतियों द्वारा छोड़ दी गई महिलाओं की पहचान कर उन्हें तब तक 6,000 रुपये वार्षिक दिए जाएंगे, जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता..."

उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ छल हो रहा : प्रियंका गांधी वाड्रा

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर किसानों का अपमान करने और उनके साथ छल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि BJP ने किसान हित की बात को केवल विज्ञापनों तक सीमित रखा है और जमीनी स्तर पर कुछ नहीं किया जा रहा. प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक ट्वीट में कहा कि किसानों को कर्जमाफी के नाम पर भी छला गया.
देखें VIDEO: BJP की दिल्ली इकाई के प्रमुख मनोज तिवारी के बयान - पत्रकार पर हमले के लिए घुसपैठिये ज़िम्मेदार हैं, इसलिए दिल्ली में भी NRC को लागू किया जाना चाहिए - पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अगर दिल्ली में NRC लागू होती है, तो सबसे पहले मनोज तिवारी ही वह पहले शख्स होंगे, जिन्हें दिल्ली छोड़कर जाना होगा..."

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 सितंबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कश्मीरी विद्यार्थियों से लखनऊ में बातचीत करेंगे. मुख्यमंत्री उनसे अनुच्छेद 370 तथा 35 ए को हटाए जाने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे.

तमिलनाडु : मदुरै एयरपोर्ट पर 22 सितंबर को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्ज़े से नकल कर बनाई गई 23 बंदूकें बरामद हुईं. तीनों लोग स्पाइसजेट की उड़ान से दुबई से आ रहे थे. ज़ब्त की गई बंदूकों और तीनों लोगों को तमिलनाडु पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

दिल्ली : हरियाणा BJP कोर कमेटी की पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ पार्टी मुख्यालय में बैठक जारी है.

महाराष्ट्र : नवी मुंबई में उरन स्थित तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के प्लान्ट में कैमिकल लीक होने की ख़बर है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं. स्थिति नियंत्रण में है.

शाहजहांपुर : BJP नेता चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली कानून की छात्रा को स्थानीय अदालत ने जबरन पैसा वसूली की कोशिश के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जिसके बाद छात्रा को जिला जेल लाया गया.

सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप पीड़िता, उसके परिवार तथा वकील के साथ हुए एक्सीडेंट की जांच पूरी करने के लिए CBI को 15 और दिन का समय दे दिया है.

दिल्ली के नरेला इलाके में जूते बनाने वाली फैक्टरी में आग

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में नरेला के भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में जूते-चप्पल बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लग गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बुधवार को यह जानकारी दी. बताया गया है कि फैक्टरी में मंगलवार रात आग लगी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
शेयर बाज़ारों में तेज़ गिरावट, 312 अंक लुढ़का सेंसेक्स

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, देश के शेयर बाज़ारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को तेज गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10:11 बजे 312.18 अंक की गिरावट के साथ 38,784.96 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 89.80 अंकों की कमज़ोरी के साथ 11,498.40 पर कारोबार करते देखा गया.
NDTV संवाददाता के अनुसार, कर्नाटक में अयोग्य ठहराए गए विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि मामले में चुनाव आयोग को भी पक्षकार बनाया जाए.
ग्वालियर : मिग-21 ट्रेनर विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 29 सितंबर को

NDTV संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों के चयन के लिए BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 29 सितंबर को BJP मुख्यालय पर होगी, जिसमें देशभर के कई राज्यों में होने वाले विधानसभा के 66 उपचुनावों के लिए भी उम्मीदवार तय होंगे.
पंजाब के मुख्यमंत्री (कैप्टन अमरिंदर सिंह) द्वारा गृहमंत्री को खत लिखकर पाकिस्तान द्वारा कथित रूप से पंजाब के इलाकों में हथियार तथा ग्रेनेड पहुंचाए जाने के बारे में बताने को लेकर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चेन्नई में कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा के सामने कोई भी चुनौतियां हों, हमारे जवान उनसे लड़ने और मात देने में सक्षम हैं, भले ही वह थलसेना हो, वायुसेना हो या नौसेना हो..."

NDTV संवाददाता के अनुसार, मुंबई में बिल्डर कंपनियों से सांठगांठ के आरोप में म्हाडा अफसरों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश पर रोक लगा दी है.
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे लुढ़का

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर की मांग आने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे गिरकर 71.12 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा कश्मीर मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी का हवाल दिए जाने को लेकर कहा, "देश के भीतर, हम (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी जी का कड़ा विरोध करते हैं, लेकिन देश से बाहर के मुद्दों पर सरकार जो भी फैसला करेगी, कांग्रेस पार्टी हमेशा उसका समर्थन करेगी, और देश के साथ खड़ी होगी..."

तमिलनाडु : चेन्नई में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में गश्ती नौका 'वराह' को भारतीय तटरक्षक (इंडियन कोस्ट गार्ड) में कमीशन किया गया.

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने बताया, "स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली कानून की छात्रा को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने कथित रूप से जबरन पैसा वसूली की कोशिश के लिए गिरफ्तार किया है..."

चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली लॉ छात्रा गिरफ्तार

NDTV संवाददाता के अनुसार, BJP नेता चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर लॉ कॉलेज की छात्रा को गिरफ्तार किया गया. छात्रा को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) मेडिकल परीक्षण के लिए ले गई है.
दिल्ली : केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बुधवार को जनसंघ नेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

हरियाणा : सेना भर्ती परीक्षा से लौट रहे 10 युवकों की सड़क हादसे में मौत

चंडीगढ़ से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, हरियाणा के जींद में एक ऑटोरिक्शा और ट्रक की टक्कर में 10 युवकों की मौत हो गई. ये युवक सेना भर्ती परीक्षा से लौट रहे थे. जींद सदर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जींद-हिसार सड़क पर एक गांव के निकट मंगलवार शाम यह हादसा हुआ. मामला दर्ज कर लिया गया है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया शरद पवार ने मनी लॉन्डरिंग केस, जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है, में उनका तथा उनके भतीजे का नाम आने पर कहा, "केस दर्ज कर लिया गया है... मुझे कोई दिक्कत नहीं, अगर मैं जेल चला जाता हूं... मुझे खुशी होगी, क्योंकि मुझे आज तक यह अनुभव हासिल नहीं हुआ है... अगर कोई मुझे जेल भेजने की योजना बना रहा है, तो मैं उसका स्वागत करता हूं..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पाकिस्तान में आए भूकंप की वजह से हुई जनहानि और संपत्तियों के नुकसान पर दुख जताया. भूकंप की वजह से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में महिला पत्रकार से लूट के मामले में सहायक उप निरीक्षक और दो कांस्टेबलों को उनके ढुलमुल रवैये के लिये मंगलवार को निलंबित कर दिया गया.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 26 सितंबर का अपना प्रस्तावित मुंबई दौरा रद्द कर दिया है. पार्टी सूत्रों ने मंगलवार रात यह जानकारी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'स्वच्छ भारत अभियान' के लिए  बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से मिला 'ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड'. बिल गेट्स उन्हें ये पुरस्कार दिया. 

UNGA में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''गांधी जी ने कभी भी अपने जीवन के माध्यम से प्रभाव पैदा करने की कोशिश नहीं की, लेकिन यह प्रेरणा का स्रोत बन गए. हम  'कैसे प्रभावित करें' के युग में जी रहे हैं लेकिन गांधी जी का दृष्टिकोण  'कैसे प्रेरित करना है' वाला था.''

UNGA में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''गांधी जी ने कभी भी अपने जीवन के माध्यम से प्रभाव पैदा करने की कोशिश नहीं की, लेकिन यह प्रेरणा का स्रोत बन गए. हम  'कैसे प्रभावित करें' के युग में जी रहे हैं लेकिन गांधी जी का दृष्टिकोण  'कैसे प्रेरित करना है' वाला था.''
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com