विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए आज से अपने प्रचार अभियान की औपचारिक रूप से शुरुआत करेगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इस अभियान की शुरुआत की जाएगी. इस अभियान के तहत पार्टी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया माध्यमों पर दिए जाने वाले पार्टी के प्रचार अभियान का ब्यौरा पेश करेगी. वहीं दूसरी तरफ बसपा, सपा और रालोद गठबंधन की लोकसभा चुनाव के लिये पहली संयुक्त रैली की शुरुआत आज सहारनपुर के देवबंद से होगी. देवबन्द की यह रैली जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के पास आयोजित की गई है. इस रैली को बसपा सुप्रीमो मायावती संबोधित करेंगी. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता के अनुसार देवबंद की रैली में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद रहेंगे. यह पहली बार होगा कि गठबंधन की तीनों पार्टियों के प्रमुख नेता एक ही मंच पर होंगे. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित  शाह आज ओडिशा के पोलसारा और बरगढ़ में बीजेपी के विजय संकल्प समावेश में शामिल होंगे. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

विस्‍तारा एयरलाइंस ने कहा, दिल्‍ली में खराब मौसम की वजह से रात 8 से 8:30 के बीच हमारे दो विमानों को डाइवर्ट किया गया, एक मुंबई से और दूसरी देहरादून से आ रही थी. दोनों ही विमानों को लखनऊ भेजा गया.

मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'आयकर विभाग अपना काम कर रहा है, यह उनका संवैधानिक अधिकार है. सीआरपीएफ के जवान ड्यूटी पर थे, उन्‍हें रोका गया. मध्‍य प्रदेश पुलिस की सीआरपीएफ के साथ झड़प हुई. जो ममता जी ने बंगाल में किया, वही गेम मध्‍य प्रदेश में भी खेला गया. यह भ्रष्‍टों को बचाने की एक कोशिश है.'

भारत ने पाकिस्‍तान का बयान खारिज किया, पाकिस्‍तान ने कहा था कि भारत एक और हमले की ताक में है.

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बोले यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ : बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) 2014 में शून्‍य पर थी, इस बार फिर शून्‍य पर जाएगी. समाजवादी पार्टी (सपा) पिछली बार 5 सीट हेराफेरी के कारण जीत गई थी, इस बार वो भी जीतने के लिए उसे संकट उठाना पड़ेगा.

इंदौर : मुख्यमंत्री कमलनाथ के OSD प्रवीण कक्कड़ के घर आयकर छापा, मौके पर पहुंची इंदौर की एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र. एसपी यूसुफ कुरैशी भी साथ मे थे मौजूद. एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र को भी घर के अंदर जाने से रोका. सीआरपीएफ के जवानों को दिया अपना मोबाइल नम्बर. एसएसपी ने कहा कुछ आवश्यकता होने पर तत्काल सुचित करें. CRPF और मध्यप्रदेश पुलिस आमने सामने.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इम्फाल में रैली में कहा, 'कांग्रेस दुनियाभर में पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा के प्रसार में मदद कर रही है'
मणिुपर के इंफाल में बोले पीएम मोदी, 'कांग्रेस उन लोगों के साथ खड़ी है जो कहते हैं देश में दो पीएम होने चाहिए, एक दिल्‍ली में और एक जम्‍मू कश्‍मीर में. यहां तक कि कांग्रेस का जो 'ढकोसला पत्र' है वो भारत का कम, पाकिस्‍तान का भोपू ज्‍यादा लगता है.'

5 वर्षों के दौरान जो कुछ भी मैं कर पाया हूं, उसका श्रेय आप सभी को जाता है. अगर आप सभी ने मेरा साथ ना दिया होता, तो देश के लिए कड़े और बड़े फैसले लेने की हिम्मत मैं भी नहीं कर पाता : मणिपुर में बोले पीएम मोदी
राहुल गांधी ने अभी तक प्रधानमंत्री पद के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है, राजग के नेता के रूप में मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे : अमित शाह ने ओडिशा रैली में कहा.
दिल्‍ली : कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना प्रचार अभियान लॉन्‍च किया.

लोकसभा चुनाव 2019 : रॉबर्ट वाड्रा द्वारा कांग्रेस के लिए प्रचार किए जाने की बात पर बोले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, 'मुझे नहीं पता कि यह कांग्रेस के चुनाव अभियान के लिए फायदेमंद होगा या बीजेपी के लिए.'

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 'विपक्ष बंटा हुआ है, वे कई राज्यों में एक दूसरे से लड़ रहे हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस हाशिये पर है. रुझान स्पष्ट रूप से भाजपा के पक्ष में, हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.'
रॉबर्ट वाड्रा ने यह पूछे जाने पर कि क्‍या वो लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करेंगे, उन्‍होंने कहा - नामांकन दाखिल होने के बाद पूरे देश में प्रचार करूंगा.

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'राहुल जी, 15 साल का हिसाब अमेठी भी मांगेगी, और जब जाओगे केरल जिस सीट से लड़ोगे, वो भी पूछेंगे, अमेठी में क्‍या कर के आए हो? अमेठी के हिसाब में कुछ किया होगा तो वायनाड वाले भी जिताएंगे वरना वो भी धक्‍का मार के कह देंगे, जाओ उसी अमेठी जहां से आए हो.'

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में कहा, 'हमारे घर में, हमारे पड़ोस में एक नया जन्‍मा बालक है. अगर कोई कह दे इस बालक का नाम रखना है. दो नामों में से कौन सा रखोगे, नरेंद्र मोदी रखोगे या राहुल गांधी रखोगे? क्‍या रखोगे? नरेंद्र मोदी.'

छत्तीसगढ़ : आईडी ब्लास्ट में इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस का एक जवान घायल

घोषणापत्र में देशद्रोह की धारा 124A को हटाने के वादे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आगरा में केस दर्ज
जम्मू-कश्मीर : पुलावामा के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर के बाद सर्च ऑपरेशन जारी
सपा-बसपा और रालोद गठबंधन की लोकसभा चुनाव के लिये पहली संयुक्त रैली की शुरुआत आज सहारनपुर के देवबंद से होगी. देवबंद की यह रैली जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के पास आयोजित की गई है. इस रैली को बसपा सुप्रीमो मायावती संबोधित करेंगी. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता के अनुसार देवबंद की रैली में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद रहेंगे. यह पहली बार होगा कि गठबंधन की तीनों पार्टियों के प्रमुख नेता एक ही मंच पर होंगे.
दिल्ली: नरेला के इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग, मौके पर 22 दमकल गाड़ियां लगीं

यूएस मैगजीन के दावे पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण: भारतीय वायुसेना ने एफ-16 पर इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर वाले सबूत भी दिए.  AM-RAAM मिसाइल का इस्तेमाल सिर्फ एफ-16 में हो सकता है. उसके टुकड़े भारत में कैसे मिले. 


पीएम मोदी आज पहली बार करेंगे मतदान करने वालों से बातचीत

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com