विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने लोकसभा में आज विवादास्पद  'तीन तलाक' विधेयक पर चर्चा के बाद उसे पारित किए जाने के लिए सूचीबद्ध किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों को इसके लिए व्हिप जारी किया है और उनसे सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है. विधेयक में एक साथ, अचानक तीन तलाक दिए जाने को अपराध करार दिया गया है और साथ ही दोषी को जेल की सजा सुनाए जाने का भी प्रावधान किया गया है. कर्नाटक के दो निर्दलीय विधायकों आर शंकर और नागेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. दोनों ने याचिका दाखिल कर तुरंत फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की थी. हालांकि फ्लोर टेस्ट मंगलवार को हो चुका है. मासूम बच्चों के साथ रेप के बढ़ते मामलों पर स्वतः संज्ञान से दर्ज पीआईएल पर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. दिल्ली के लाल किले पर हमले के दोषी और मास्टरमाइंड अशफाक उर्फ आरिफ की  पुनर्विचार याचिका पर भी आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. नीरव मोदी मामले की अगली सुनवाई आज यूके कोर्ट में होगी. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

कर्नाटक के विधायक आर शंकर को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही स्पीकर ने 2 विधायकों को नोटिस भी जारी किया है. 
लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी ध्वनि मत से पास हुआ RTI संशोधन बिल.

लोकसभा में तीन तलाक बिल पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई. 
आरटीआई बिल पर होगी वोटिंग, सरकार और विपक्षी दलों की बातचीत में हुआ तय- करीब डेढ़-दो घंटे और चल सकती है बहस.

कांवड़ यात्रा की वजह से गाजियाबाद के सभी स्कूल 26 से 30 जुलाई तक बंद रहेंगे.
सबका साथ, सबका विश्वास चाहिए, तो मॉब लिंचिंग पर कानून लाइए : कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

NDTV संवाददाता के अनुसार, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने ट्रिपल तलाक बिल पर बहस के दौरान कहा, "क्या स्टैंडिंग कमेटी में बिल को भेजे जाने की मांग करना भी मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ है...? आप मुस्लिम संगठनों से सलाह-मशविरा कीजिए, उनके साथ बैठिए... अगर आपको सबका साथ, सबका विश्वास चाहिए, तो आप सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार मॉब लिंचिंग पर कानून लाइए..."
भगोड़े जवाहरात कारोबारी नीरव मोदी की हिरासत को लंदन की वेस्टमिन्स्टर कोर्ट ने 22 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है.

समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "मुझे नहीं लगता, आज़म खान जी का अध्यक्ष (रमा देवी) का असम्मान करने का इरादा था... ये लोग (BJP सांसद) बेहद अशिष्ट हैं, तो वे अंगुली उठाने वाले कौन होते हैं..."

ट्रिपल तलाक बिल का विरोध करते हुए JDU ने लोकसभा से वॉकआउट किया
जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल का विरोध किया है. JDU सांसद राजीव रंजन सिंह ने कहा, "यह बिल एक खास समुदाय में अविश्वास की भावना पैदा करेगा, हमारी पार्टी इस बिल का समर्थन नहीं करेगी..."

मध्य प्रदेश : रीवा में कार-ट्रक की भिड़ंत में चार की मौत, चार ज़ख्मी

रीवा से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, जिले में बोलेरो और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक परिवार बोलेरो से मैहर दर्शन करने जा रहा था, तभी लगभग 12:30 बजे मनगवां थानाक्षेत्र में फोर-लेन राजमार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक से बोलेरो की टक्कर हो गई.
वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने जानकारी दी है कि सुभाष चंद्र गर्ग ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है. नियमानुसार, उन्हें तीन माह तक का नोटिस पीरियड सर्व करना होगा, अथवा जब तक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की उनकी अर्ज़ी को मंज़ूर नहीं कर लिया जाता. उन्हें बुधवार को ऊर्जा मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया था. वह इससे पहले वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों से जुड़े विभाग में सचिव रह चुके हैं.

NDTV संवाददाता के अनुसार, RTI संशोधन बिल पर केंद्र सरकार को बड़ी राहत मिल गई, जब NDA के बाहर की कई पार्टियों का समर्थन उसे हासिल हो गया. TRS, BJD और PDP इस बिल पर सरकार के साथ हैं. इनके अलावा YSRCP ने भी RTI संशोधन बिल को लेकर सरकार का समर्थन करने का फैसला किया है. इस बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजे जाने की विपक्ष की साझा मुहिम को इससे ज़ोरदार झटका लगा है, और बिल के राज्यसभा में पारित हो जाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
पायल तड़वी आत्महत्या केस : बॉम्बे हाईकोर्ट ने आरोपी डॉक्टरों की ज़मानत याचिका पर सुनवाई को अगले मंगलवार (30 जुलाई) तक के लिए स्थगित कर दिया है. कोर्ट ने ज़मानत याचिका पर सुनवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग किए जाने का भी आदेश दिया है.

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक क्रिकेट अकादमी में तैनात सहायक कोच को गिरफ्तार कर लिया है. इस कोच पर अंडर-16 और अंडर-19 मैचों में खिलाने के नाम पर क्रिकेटरों को ठगने का आरोप है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

SC के फैसले के बाद 24 जुलाई तक ट्रिपल तलाक के 345 मामले सामने आए : रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल पेश करते हुए कहा, "ट्रिपल तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 24 जुलाई, 2019 तक ट्रिपल तलाक के 345 मामले सामने आ चुके हैं..."

समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद एस.टी. हसन ने कहा, "मैं ट्रिपल तलाक बिल के खिलाफ हूं... सरकार को किसी मज़हब के अंदरूनी मामलात में दखल नहीं देना चाहिए... एक छोटा समुदाय, अबू हनीफा के अनुयायी, ट्रिपल तलाक को मानते हैं... यह फैसला लड़की और उसके माता-पिता पर छोड़ देना चाहिए, अगर निकाह की रसीद में दर्ज हो कि लड़के के पक्ष वाले इस समुदाय के अनुयायी हैं... इसे अपराध बनाने वाले क्लॉज़ के तहत तीन साल की कैद और महिला को पुरुष की ओर से हर्ज़ा-खर्चा दिए जाने का प्रावधान है... वह कैसे हर्ज़ा-खर्चा दे पाएगा, जब वह जेल में होगा...? मुस्लिम तीन साल के लिए जेल जाएगा, और अन्य लोग एक साल के लिए, क्या यह इंसाफ है...?"

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : केंद्र सरकार देश के हर जिले में विशेष POCSO कोर्ट बनाएगी

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : केंद्र सरकार देश के हर जिले में विशेष POCSO कोर्ट बनाएगी, जहां भी 100 से ज्यादा मामले लंबित हैं. इन अदालतों के लिए फंड केंद्र सरकार देगी. केंद्र सरकार को 60 दिन के भीतर ये कोर्ट बनानी होंगी.
दिल्ली : BJP नेता जगदीश शेट्टर ने बताया, "हमने कर्नाटक के राजनैतिक हालात, वहां BJP की सरकार के गठन तथा उठाए जाने वाले कदमों को लेकर (BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष) अमित शाह तथा (BJP के कार्यकारी अध्यक्ष) जे.पी. नड्डा से मुलाकात की... वे गुरुवार दोपहर को 3 बजे इस पर फिर चर्चा करना चाहते हैं, तथा तभी वे संसदीय बोर्ड की बैठक में अंतिम निर्णय लेंगे..."

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता सचिन अहीर गुरुवार को शिवसेना में शामिल हो गए हैं.

महाराष्ट्र के पालघर में चार बार भूकंप, मकान ढहा, एक की मौत

पालघर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले में चार बार भूकंप आने के बाद एक मकान के ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पालघर आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया, दहानू और तलसारी तालुकों में देर रात 1:03 बजे पर 3.8 और देर रात 1:15 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप आया. कदम ने बताया कि इस बीच दहानू, तलसारी और बोइसर में देर रात 1:03 बजे से 1:15 बजे के बीच 2.9 और 2.8 तीव्रता के दो और भूकंप आए.
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में छह पैसे मजबूत होकर 68.92 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया.
6 अगस्त तक के लिए बढ़ाया जाएगा संसद सत्र, आधिकारिक घोषणा आज ही संभव : संसदीय कार्यमंत्री

NDTV संवाददाता के अनुसार, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया, संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को 6 अगस्त तक के लिए बढ़ाया जा रहा है, जिसकी आधिकारिक घोषणा गुरुवार को ही कर दिए जाने की संभावना है.
राजस्थान : माउंट आबू में गुरुवार को एक करैत सांप और आठ ओरिएंटल रैटलस्नेक (धमन) को बचाया गया. उन्हें बाद में जंगल में छुड़वा दिया गया.

नौसेना प्रमुख एडमिरल के.बी. सिंह ने अमेरिका से 24 एमएच-60 मल्टी-रोल हेलीकॉप्टरों के 17,000 करोड़ के समझौते पर कहा, "मल्टी-रोल हेलीकॉप्टरों के प्रोजेक्ट में लेटर ऑफ रिक्वेस्ट और लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस की प्रक्रिया जारी है... इस साल के अंत तक दस्तखत हो जाने चाहिए..."

दिल्ली : MDMK नेता वाइको ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की.

कांग्रेस ने UPA के सभी सहयोगी दलों से बात की है, और सभी दल गुरुवार को लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल का विरोध करने पर सहमत हैं.

कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा, "जहां तक ट्रिपल तलाक बिल का सवाल है, अपराध मानने वाले प्रावधान का पुलिस तथा सरकार द्वारा दुरुपयोग किया जा सकता है... सो, कांग्रेस उसका विरोध करेगी... अगर सरकार उस पर अड़ी रहती है, तो हम मतविभाजन की मांग करेंगे..."

आतंकवाद, भ्रष्टाचार, अलगाववाद जैसे विशेष अपराधों में विभिन्न धाराओं में दी गई सजाओं को एक साथ न चलाकर अलग-अलग चलाने का आग्रह करने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है. BJP नेता अश्विनी उपाध्याय ने सुप्रीम कोर्ट से मामले की सुनवाई की जल्द गुहार लगाई थी.
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भूकंप के झटके

शिमला से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बुधवार रात 12:47 बजे मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. भूकंप में किसी के हताहत होने या जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है.
अफगान न्यूज़ के मुताबिक, राजधानी काबुल में हुए तीन विस्फोटों में पांच नागरिकों की मौत हो गई है, और 10 ज़ख्मी हो गए हैं.

राजीव गांधी की हत्या में दोषी नलिनी श्रीहरन बेटी की शादी की तैयारियों के लिए एक माह के लिए रिहा

भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में दोषी नलिनी श्रीहरन को बेटी की शादी की तैयारियों के लिए एक माह के लिए रिहा कर दिया गया है.

दिल्ली : पुलिस हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ 14-वर्षीय घरेलू सहायिका से रेप करने के आरोप में केस दर्ज

दिल्ली : एक पुलिस हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ 23 जुलाई को मुंडका इलाके में 14-वर्षीय घरेलू सहायिका के साथ रेप करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. आरोपी फरार है, तलाश जारी है.

भारतीय मौसम विभाग: मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर, रत्नागिरि और नाशिक में अगले 4 घंटों में बारिश होने की संभावना है
कांग्रेस ने जारी किया व्हिप, अपने सांसदों से राज्यसभा में मौजूद रहने के लिए कहा
पश्चिम बंगाल: बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर पर फेंके गए बम
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के डासना में भाजपा नेता बीएस तोमर की हत्या के मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
उत्तर पूर्व दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में आपसी कहासुनी के बाद हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के बीच एक हत्या मामले में बहस हो गई थी जिसमें पीड़ित शामिल था.
दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक सिख वाहन चालक की पिटाई के मामले में जांच रिपोर्ट पेश होने के बाद दिल्ली पुलिस के दो कर्मियों को ''गैरपेशेवर रवैया'' अपनाने पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है.
महाराष्ट्र: पालघर में महसूस किए गए 3.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके.
झारखंड: पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार किए गए तीन नकस्ली.
ओडिशा: बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ढेर हुए एक नक्सली नेता.
नालंदा: एक महिला का कथित तौर पर अपहरण करके किया गया रेप
हिमाचल: चंबा में भूकंप के झटके
हिमाचल प्रदेश के चंबा में 12:47 AM पर भूकंप को जोरदार झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 मापी गई.
केंद्र सरकार ने लोकसभा में आज विवादास्पद  'तीन तलाक' विधेयक पर चर्चा के बाद उसे पारित किए जाने के लिए सूचीबद्ध किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों को इसके लिए व्हिप जारी किया है और उनसे सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com