विज्ञापन
6 years ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 15वां प्रवासी भारतीय दिवस 21 से 23 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा और इसमें भाग लेने वाले भारतवंशियों के पास कुंभ मेले और गणतंत्र दिवस परेड में भी भाग लेने का मौका होगा. विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने यहां आयोजन के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस 1915 में महात्मा गांधी के भारत लौटने के उपलक्ष्य में हर साल 9 जनवरी को मनाया जाता है, लेकिन इस साल भारतवंशियों के सदस्यों के कुंभ मेले और गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के आग्रह को ध्यान में रखते हुए इसमें विलंब किया गया. CBI के अंतरिम निदेशक के रूप में एम. नागेश्वर राव की नियुक्ति को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. याचिका में कहा गया है कि कानून में CBI के अंतरिम निदेशक के पद का कोई प्रावधान नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुग्राम के स्कूल हत्याकांड के आरोपी की उम्र को लेकर दायर याचिका पर भी सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने हत्याकांड के आरोपी की उम्र को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर रोक लगा दी थी. मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्‍स जिले में बीते साल 13 दिसंबर से अवैध कोयला खदान में फंसे 15 खनिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के मामले में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

आम आदमी पार्टी ने जींद उपचुनाव में दिग्विजय चौटाला को समर्थन देने का ऐलान किया है.
कड़ाके की ठंड के मद्देनजर मेरठ के सभी स्कूलों में कल पहली से 8वीं तक के छात्रों की छुट्टी की गई है. मेरठ के जिला मैजिस्ट्रेट की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है.
अभिनेता आदित्य पंचोली के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एक कार मैकेनिक ने जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है. मैकेनिक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जब उसने कार रिपेयरिंग के 2 लाख 82 हजार 158 रुपये की मांग की तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए.

बसपा नेता और पूर्व विधायक विजय यादव ने ऐलान किया है कि बीजेपी विधायक साधना सिंह का सिर काटने वाले को 50 लाख का इनाम देंगे.
देहरादून के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र कल भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका के मद्देनजर बंद रहेंगे.
आनंद सिंह के साथ मारपीट करने वाले कांग्रेस विधायक गणेश को निलंबित कर दिया गया है.
लंदन में EVM पर बड़ा ख़ुलासा हुआ है. 2014 के चुनावों में हैकिंग का दावा किया गया है. इसके अलावा दिल्ली चुनाव में भी आम आदमी पार्टी के पक्ष में हैकिंग का दावा किया गया है. 
कर्नाटक कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह ने कांग्रेस विधायक जेएन गणेश के खिलाफ मारपीट के आरोप में FIR दर्ज कराई

दिल्ली के नजफगढ़ के नांगली में एक गोदाम की दीवार गिरने से 2 लोगों की दबकर मौत. 
कर्नाटक के करवाड़ में नाव पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नाव पर कुल 22 लोग सवार थे. अभी तक छह शव निकाले जा चुके हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.
दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को स्टर्लिंग बायोटेक घोटाले के सिलसिले में इटली और नाइजीरिया से संदेसरा भाइयों के खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरू करने की अनुमति दी.
झारखंड हाईकोर्ट ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उस समय व्यक्तिगत तौर पर अदालत में पेश नहीं होना पड़ेगा, जब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ उनके बयान से जुड़े मामले की सुनवाई होगी.
देखें VIDEO: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में पिपिली गैंगरेप तथा हत्याकांड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहीं BJP महिला शाखा की कार्यकर्ताओं तथा पुलिस के बीच हाथापाई हो गई.

मथुरा के जवाहर बाग हिंसा के मामले में 45 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है. सभी को अधिकतम तीन वर्ष कैद की सज़ा सुनाई गई है. मुख्य अभियुक्त चंदन बोस, उसकी पत्नी पूनम बोस तथा एक अन्य महिला श्यामवती को बरी कर दिया गया है.

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने ट्वीट कर NDA के सभी सहयोगियों से मर्यादित भाषा प्रयोग करने का आग्रह किया है. उन्होंने लिखा, "NDA के सभी नेताओं से आग्रह करना चाहूंगा कि लोकतंत्र का त्योहार दस्तक देने जा रहा है... हम सभी को इसका अपने बीते हुए पांच वर्ष में किए गए विकास कार्यों के साथ स्वागत करना चाहिए, न कि अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर के. ताकि जनता हमारा आकलन विकास के कार्यों के आधार पर कर सके..."

लखनऊ स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, एटा, अमरोहा, बरेली, बागपत जिलों तथा उनसे सटे इलाकों के कुछ हिस्सों में अगले तीन घंटों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

जम्मू एवं कश्मीर : बडगाम के चडूरा इलाके में सुररक्षाबलों तथा प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई है. जिले में चारी शरीफ के ज़ीनपांचाल इलाके में सुरक्षाबलों के साथ आतंकवादियों की भी सोमवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी, जिसमें दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं.

मौसम विभाग के अध्यक्ष बिक्रम सिंह ने बताया, "उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल तथा उधम सिंह नगर जिलों के दूरदराज इलाकों में 22 जनवरी, 2019 को ओलावृष्टि की आशंका है..."

मौसम विभाग के अध्यक्ष बिक्रम सिंह ने बताया, "उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ जिलों के दूरदराज इलाकों में 22 जनवरी, 2019 को भारी बारिश तथा बर्फबारी होने की आशंका है..."

कोलकाता : द सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (SUCI) विंग ने चिट फंड घोटाले को लेकर एसएन बनर्जी रोड को ब्लॉक कर दिया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कर्नाटक में तुमकुर स्थित सिद्धगंगा मठ के महंत श्री शिवकुमार स्वामी जी के निधन पर कहा, "आध्यात्मिक गुरु श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामी जी के निधन के समाचार से बेहद दुःखी हूं... उन्होंने समाज की महान सेवा की, विशेषकर स्वास्थ्य तथा शिक्षा के क्षेत्र में..."

कर्नाटक में तुमकुर स्थित सिद्धगंगा मठ के महंत श्री शिवकुमार स्वामी जी के निधन पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "मैं भारत सरकार से उन्हें भारत रत्न दिए जाने का आग्रह करता हूं... वह इस सम्मान के अधिकारी थे..."

कर्नाटक में तुमकुर स्थित सिद्धगंगा मठ के महंत श्री शिवकुमार स्वामी जी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे श्री सिद्धगंगा मठ जाने तथा महान डॉ श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला था..."

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के पुत्र विवेक डोभाल ने दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में कांग्रेस नेता जयराम रमेश, कैरवां (Caravan) पत्रिका के प्रमुख संपादक तथा रिपोर्टर कौशल श्रॉफ के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज करवाई है. अदालत मंगलवार को मामले में सुनवाई करेगी.

दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने सोमवार को BJP नेता राजीव बब्बर द्वारा पार्टी की दिल्ली इकाई की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा अन्य के विरुद्ध दाखिल की गई मानहानि याचिका को स्वीकार कर लिया है. याचिका CM की उस टिप्पणी के खिलाफ दायर की गई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि BJP ने अग्रवाल वोटरों के नाम मतदाता सूची से काट दिए हैं.

CBI के DSP अजय कुमार बस्सी ने अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर में उनका तबादला किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
अगस्ता वेस्टलैंड केस में दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने तिहाड़ जेल अधिकारियों की वह अर्ज़ी खारिज कर दी है, जिसमें कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल को हर सप्ताह 15 मिनट तक इंटरनेशनल कॉल कर परिजनों से बात करने के लिए दी गई अनुमति को कम करने की मांग की गई थी.

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) ने पुलिस को बताया है कि एक अज्ञात शख्स ने फोन कर कहा कि वह विकास पुरी में रहता है, और वह दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला कर सकता है. कोई कॉलर ID इन्स्टॉल नहीं होने की वजह से कोई अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बताया, तुमकुरू स्थित सिद्धगंगा मठ के महंत श्री शिवकुमार स्वामी जी के देहावसान के बाद राज्य सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है, तथा सभी स्कूलों-कॉलेजों तथा सरकारी कार्यालयों में एक दिन का अवकाश रहेगा.

सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने सुनवाई को 29 जजनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है.

सरकारी अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के संदर्भ में दिए गए आदेश को लेकर जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, "जो ऑर्डर हैं, वे कुछ भी गलत नहीं हैं, और मैं उन पर टिका हुआ हूं... और ये ऑर्डर कोई नए नहीं हैं... हर साल सरकारी कर्मचारियों को यही ऑर्डर जाता रहा है, इसमें कहीं कोई राष्ट्रवाद थोपने की बात नहीं है..."

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बताया है, तुमकुरू स्थित सिद्धगंगा मठ के महंत श्री शिवकुमार स्वामी जी का सोमवार को 11:44 बजे देहावसान हो गया है. अंत्येष्टि 22 जनवरी को शाम 4:30 बजे की जाएगी. 111-वर्षीय स्वामी जी पिछले 15 दिन से वेन्टिलेटर पर थे.


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है, "अनुमति दी गई थी, लेकिन सुरक्षा से जुड़े मुद्दे हैं... पुलिस ने कहा था कि (BJP प्रमुख अमित शाह का) हेलीकॉप्टर किसी और स्थान पर उतारा जाना चाहिए... मैंने भी अपने चॉपर को उतारने की जगह पुलिस के अनुरोध पर बदल दी थी... हमने बैठक की अनुमति इसलिए दी थी, क्योंकि हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं... वे (BJP) सूचनाओं को तोड़-मरोड़कर जनता को गुमराह कर रहे हैं..."

स्टर्लिंग बायोटेक घोटाले में चार आरोपियों के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया की मंज़ूरी मांगने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली की अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है.

मौसम विभाग ने कहा है, "आगरा, मथुरा, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाज़ियाबाद, हाथरस जिलों तथा सटे हुए इलाकों में कुछ स्थानों पर अगले तीन घंटों (1630 बजे तक के लिए वैध) में बारिश तथा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है..."

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है, "इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) सही विकल्प है... चुनाव EVM के ज़रिये ही करवाए जाने चाहिए... हमने भी कहा है कि हर बूथ पर VVPAT की भी व्यवस्था होनी चाहिए... जब से EVM इस्तेमाल में लाई गई हैं, लोगो ने वोट देना शुरू कर दिया है..."

BSP प्रमुख मायावती को लेकर BJP विधायक साधना सिंह की टिप्पणी पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है, "ऐसा पार्टी, जो दावा करती रही है कि सिर्फ वही भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर सकती है, के सदस्य ने ऐसी गंदी भाषा का प्रयोग किया है... इन्हीं विधायक ने पहले समाजवादी पार्टी (SP) के बारे में भी बातें कही थीं, जो इंटरनेट पर उपलब्ध हैं..."

उन्होंने कहा, "हम उन्हें तलाशेंगे तथा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगे... जनता उन्हें चुनाव में जवाब देगी... कोई इस तरह कैसे बात कर सकता है...? वे पिछले साढ़े चार साल में फ्रस्ट्रेट हो गए हैं कि उन्होंने कुछ नहीं किया..."

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है, "राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी निराश्रितों (महिलाओं व दिव्यांगों सहित) पहले दी जा रही 400 रुपये प्रतिमाह की पेंशन के स्थान पर अब 500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे..."

राष्ट्रीय महिला आयोग ने BSP प्रमुख मायावती को लेकर की गई टिप्पणी के लिए BJP विधायक साधना सिंह को नोटिस जारी किया है. आयोग का कहना है कि 'टिप्पणी बेहद आक्रामक, अनैतिक है, तथा महिलाओं के सम्मान व मर्यादा के प्रति असम्मान दर्शाती है...' आयोग ने साधना सिंह से 'आयोग को संतोषजनक जवाब देने' के लिए कहा है.

जेसिका लाल हत्याकांड : दिल्ली हाईकोर्ट ने मनु शर्मा की वक्त से पहले रिहाई की मांग करने वाली याचिका का निपटारा कर दिया है, तथा सेन्टेन्स रिव्यू बोर्ड को मार्च में होने वाली अगली बैठक में अर्ज़ी पर विचार करने का निर्देश दिया है.

श्रीलंका ने सोमवार को 16 भारतीय मछुआरों को रिहा किया, जिन्हें श्रीलंकाई नौसेना ने 13 जनवरी को गिरफ्तार किया था.

सहारनपुर में दिव्यांग शिक्षिका की अंगीठी से लगी आग में झुलसकर मौत

सहारनपुर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सर्दी से बचने के लिए जलाई अंगीठी से आग लगने से एक दिव्यांग शिक्षिका की झुलसकर मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. SP सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार रात को थाना सदर बाजार के अन्तर्गत कपिल विहार में एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका बबीता रानी अकेली रहती हैं, वह पिछले कुछ समय से लकवे (पैरालाइसिस) के रोग से पीड़ित थी.
मेघालय में खदान में फंसे श्रमिकों का मामला : मेघालय सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है कि उसने स्टेटल रिपोर्ट दाखिल कर दी है तथा राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार बचान अभियान को रोकने नहीं जा रही हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मेहुल चौकसी के मुद्दे पर कहा, "हमारी सरकार ने फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेन्डर्स बिल पारित किया है... जो देश छोड़कर भाग गए हैं, उन्हें वापस लाया जाएगा... इसमें कुछ वक्त लग सकता है, लेकिन उन सभी को वापस लाया जाएगा..."

कांग्रेस नेता आर. रेड्डी ने बेंगलुरू में कहा, "कल रात उन्होंने मुझे कॉल किया कि आज बैठक है, लेकिन बाद में फैसला किया कि कोई बैठक नहीं की जाएगी... अधिकतर विधायक रिसॉर्ट छोड़ चुके हैं... जो विधायक अभी वहां हैं, वे भी वापस चले जाएंगे... सब कुछ ठीक है... BJP की वजह से कन्फ्यूज़न था, लेकिन अब सब ठीक है..."

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है, "कल (मंगलवार को) हमारे अध्यक्ष अमित शाह को तबीयत में सुधार के बाद पश्चिम बंगाल के माल्दा में एक रैली को संबोधित करना था... लेकिन उनके हेलीकॉप्टर को इस आधार पर लैंड करने के लिए अनुमति नहीं दी गई कि रेनोवेशन का काम जारी है तथा कन्स्ट्रक्शन मैटीरियल पड़ा हुआ है... कुछ दिन पहले उसी हेलीपैड पर ममता जी का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ था... कुछ पत्रकार वहां गए थे... मेरे पास तस्वीरें हैं, जो बिल्कुल साफ हैं... हैलीकॉप्टर वहां लैंड कर रहे हैं, कर सकते हैं... सरकारी ताकत का बेज़ा इस्तेमाल कर अमित शाह जी के हेलीकॉप्टर को लैंड करने की अनुमति नहीं दी गई है..."

प्रयागराज : कुंभ प्रशासन ने कुंभ मेला 2019 के दौरान एमरजेंसी की स्थिति में चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करवाने की खातिर वॉटर एम्बुलेंसों की व्यवस्था की है. इन एम्बुलेंसों में ICU, मल्टी-पैरा मॉनिटरों, नेबुलाइज़रों तथा प्रसव की भी व्यवस्था है. इनका संचालन NDFR द्वारा किया जा रहा है.

आर्थिक रूप से कमज़ोर सवर्ण वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण के मुद्दे पर मद्रास हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर 18 फरवरी से पहले जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के संगठन सचिव आरएस भारती ने सरकार के फैसले को चुनौती देते हुए मद्रास हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की थी.

मुंबई : मानखुर्द में 30-वर्षीय महिला से कथित गैंगरेप के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. केस दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है.

भारतीय पहलवान नरसिंह यादव ने उसके खिलाफ 2016 के रियो ओलिम्पिक के दौरान कथित डोपिंग के केस की CBI जांच को एक समयसीमा के पूरा करने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है.

कर्नाटक के कांग्रेस विधायक जेएन गणेश ने कांग्रेस विधायक आनंद सिंह के साथ कथित झगड़े की ख़बरों पर कहा, "मेरी, आनंद सिंह तथा भीमा नाइक की बहस हो गई थी... हमने एक-दूसरे को पीटा नहीं... बहस बढ़ती गई, वह (आनंद सिंह) फिसल गए, और कुछ चोटें आ गईं..."

महाराष्ट्र : ठाणे के पाटलीपदा में हीरानंदानी एस्टेट स्थित श्री मा विद्यालय के भूतल पर कम्प्यूटर लैब में आग लग गई है. विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को बाहर निकाला जा रहा है. पुलिस अधिकारी, RDMC तथा फायर ब्रिगेड कर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमज़ोरी, 71.47 के स्तर पर पहुंचा

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले देसी मुद्रा रुपये में सोमवार को कारोबार के दौरान कमजोरी बढ़ गई. डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र की तुलना में 18 पैसे की कमजोरी के साथ 71.36 पर खुलने के बाद 71.47 तक फिसल गया. कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी से रुपये पर दबाव बना हुआ है.
मध्य प्रदेश : BJP नेता प्रह्लाद बंधवार की मंदसौर में तथा मनोज ठाकरे की बरवानी में हुई हाल ही में हुई हत्याओं के विरोध में BJP नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

पौष पूर्णिमा पर पावन स्नान के लिए संगम पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा

प्रयागराज से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कुंभ मेले के दूसरे महत्वपूर्ण स्नान दिवस पौष पूर्णिमा के अवसर पर कंपकंपाती ठंड के बावजूद असंख्य श्रद्धालुओं ने गंगा नदी के सर्द पानी में सोमवार को पवित्र डुबकी लगाई. रविवार रात से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने से संगम इलाके में चहल-पहल शुरू हो गई थी. वहीं सुरक्षाबलों ने मेले में पहुंच रहे श्रद्घालुओं एवं आगंतुकों की गतिविधियों पर करीब से नज़र रखी.
CJI रंजन गोगोई ने कहा कि वह नया CBI निदेशक चुनने वाली सेलेक्शन कमेटी के सदस्य हैं. मामले में अगली सुनवाई अब 24 जनवरी को होगी.

CBI के अंतरिम निदेशक के रूप में एम नागेश्वर राव की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने खुद को अलग कर लिया है., तथा CBI निदेशक को शॉर्टलिस्ट किए जाने, चुने जाने तथा नियुक्ति करने की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने का आग्रह किया है.

चुनाव सुधार मामला : सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया है, जिसमें मांग की गई थी कि राजनीतिक पार्टियों को निर्देश दिया जाए कि वे आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को न चुनें.

चेन्नई : तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर सोमवार को अरुमुगस्वामी आयोग के समक्ष होने के लिए पहुंच गए हैं, जो भूतपूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मृत्यु की जांच कर रहा है.

अपडेट : जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में चारी शरीफ के ज़ीनपांचाल में सुरक्षाबलों तथा आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. तीसरे आतंकवादी के साथ मुठभेड़ जारी है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठवले का कहना है, "मायावती तीन बार BJP के समर्थन से मुख्यमंत्री बन चुकी हैं... यदि वह दलितों के उत्थान के लिए काम करना चाहती हैं, तो उन्हें मोदी जी के साथ गठबंधन बनाने पर विचार करना चाहिए... BSP-SP गठबंधन ज़्यादा वक्त तक नहीं चलेगा, क्योंकि मतदाता इसे मंज़ूर नहीं करते..."

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव सुभाष गर्ग तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री राधाकृष्णन की मौजूदगी में वित्त मंत्रालय में आम बजट 2019 से जुड़े दस्तावेज़ की छपाई का काम शुरू होने से पहले परम्परागत हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया.

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने 80 करोड़ रुपये कीमत की 20 किलोग्राम हेरोइन के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

BJP अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल के माल्दा में 22 जनवरी को रैली को संबोधित करेंगे.

हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति के कीलॉन्ग में सोमवार को बर्फबारी हुई है.

कर्नाटक : तुमकुरू स्थित सिद्धगंगा मठ पर उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर पहुंच गए हैं, जहां मठ के महंत श्री शिवकुमार स्वामी जी का उपचार जारी है. स्वामी जी वेन्टिलेटर सपोर्ट पर हैं, और उनकी हालत गंभीर बताई गई है.

पश्चिम बंगाल : बेलाकोबा फॉरेस्ट रेंज के अधिकारियों ने 10 फुट लम्बी तेंदुए की खाल बरामद कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

कर्नाटक : तुमकुरू स्थित सिद्धगंगा मठ के महंत श्री शिवकुमार स्वामी जी के उपचार पर डॉ परमेश्वर ने बताया, "स्वास्थ्य मानकों में रविवार रात को उतार-चढ़ाव देखा गया... वह वेन्टिलेटर सपोर्ट पर हैं, स्थिति गंभीर है... एक घंटे में फिर अपडेट देंगे..."

कर्नाटक : तुमकुरू स्थित सिद्धगंगा मठ में महंत श्री शिवकुमार स्वामी जी का उपचार किया जा रहा है.

मेहुल चौकसी की प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश, भारतीय पासपोर्ट सरेंडर किया.
केंद्रीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वाराणसी में युवा प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का उद्घाटन किया.

जम्मू एवं कश्मीर : बडगाम जिले में चारी शरीफ के ज़ीनपांचाल में सुरक्षाबलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. 53 राष्ट्रीय राइफल्स, बडगाम पुलिस तथा CRPF तथा ऑपरेशन में शामिल हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

महाराष्ट्र : चंद्रपुर में रविवार रात को माल ढोने वाले वाहन की टक्कर से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. तफ्तीश जारी है.

तमिलनाडु के पुद्दुकोट्टई में जल्लीकट्टू के दौरान रविवार को दो लोगों की मौत हो गई.

माली में संयुक्त राष्ट्र शिविर पर हमला, 10 शांतिरक्षकों की मौत

बमाको से समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, पूर्वी माली में संयुक्त राष्ट्र शिविर पर रविवार को बंदूकधारियों के एक हमले में चाड के 10 शांतिरक्षकों की मौत हो गई और कम से कम 25 अन्य घायल हो गए. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने किदल क्षेत्र के ऑगेलहॉक शिविर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की और अपराधियों को न्याय के दायरे में लाए जाने की अपील की.
दिल्ली : कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाने की वजह से 11 ट्रेनें विलंब से चल रही हैं.


नागरिकता विधेयक पर गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं: असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने रविवार को दावा किया कि नागरिकता विधेयक को लेकर गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि इससे मूल निवासियों के हितों का कोई नुकसान नहीं होगा. 
कर्नाटक: पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने आज 11 बजे फिर बुलाई विधायक दल की बैठक. सभी विधायकों को बैठक में शामिल होने के दिए गए निर्देश.
प्रयागराज: पौष पूर्णिमा के मौके पर त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया.
कुंभ में दूसरा बड़ा 'स्नान' आज, सुरक्षा इंतजाम कड़े 

प्रयागराज: पतित पावनी गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम पर चल रहे कुंभ मेले में सोमवार को पौष पूर्णिमा का दूसरा 'स्नान' पर्व है. पूरे देश से श्रद्धालुओं के जत्थे प्रयागराज पहुंच रहे हैं. प्रयाग कुंभ मेले में आने वाले कल्पवासी पौष पूर्णिमा से संगम की रेती पर कल्पवास शुरू कर देते है. हिंदुओं में पौष पूर्णिमा के स्नान का विशिष्ट महत्व है. 
आज से पांच दिवसीय चंडी यज्ञ करेंगे तेलंगाना के मुख्यमंत्री 

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव लोगों के कल्याण के लिए देवी चंडी (दुर्गा) से आशीर्वाद लेने के लिए यहां सोमवार से पांच दिवसीय एक 'यज्ञ' (हवन) का आयोजन करेंगे. अधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि यहां नजदीक के एर्रवाल्ली स्थित अपने फॉर्महाउस में सुबह 11 बजे पांच दिवसीय 'सहस्र महा चंडी यज्ञ' शुरू करेंगे. सूत्रों ने बताया कि समारोह के लिए सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और जीपी अध्यक्ष को बुलाया गया है. सत्तारूढ़ टीआरएस सूत्रों ने पूर्व में कहा था कि 'यज्ञ' लोगों के कल्याण के लिए देवी चंडी (दुर्गा) से आशीर्वाद लेने के लिए है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 15वां प्रवासी भारतीय दिवस 21 से 23 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा और इसमें भाग लेने वाले भारत वंशियों के पास कुंभ मेले और गणतंत्र दिवस परेड में भी भाग लेने का मौका होगा. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com