विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) में बुधवार शाम को आतंकियों ने पंजाब के दो सेब व्यापारी को गोली मार दी. एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. 
अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट में बहस पूरी हुई. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) नेता मोहम्मद सलीम ने BJP की पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव सयंतन बसु को उनकी टिप्पणी - मोहम्मद सलीम ISI (पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज़ इंटेलिजेंस) के जाने-पहचाने एजेंट हैं... ट्विटर ने उनका एकाउंट बंद कर बिल्कुल सही किया है - के लिए कानूनी नोटिस भेजा है.

देखें VIDEO: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा के पानीपत में कहा, "कांग्रेस की सरकार तीन 'D' के सिद्धांत पर चलती थी... पहला 'D', दरबारियों की सरकार... दूसरा 'D', दामाद की सरकार और तीसरा 'D', दामाद के दलालों की सरकार..."

कांग्रेस के कर्नाटक से राज्यसभा सांसद के.सी. राममूर्ति ने दिया इस्तीफा

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के कर्नाटक से राज्यसभा सांसद के.सी. राममूर्ति ने त्यागपत्र उपराष्ट्रपति सचिवालय को भेज दिया है. उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.

दिल्ली स्थित विशेष अदालत ने कांग्रेस नेता पी. चिदम्बरम को INX मीडिया केस में गुरुवार को अदालत में पेश करने के लिए प्रोडक्शन वॉरंट जारी कर दिया है.

महाराष्ट्र : शिवसेना सांसद ओमराजे निम्बलकर पर चुनाव प्रचार के दौरान चाकू से हमला

महाराष्ट्र : शिवसेना सांसद ओमराजे निम्बलकर पर उस्मानाबाद में पार्टी प्रत्याशी कैलाश पाटिल का प्रचार करते वक्त चाकू से हमला किया गया. वारदात कलम्ब ताल्लुका के नायगांव पडोली में बुधवार सुबह हुई.

पूर्व कांग्रेस नेता अशोक तंवर: मैं दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी ज्वाइन नहीं कर रहा. केवल उनकी पार्टी का समर्थन करूंगा.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए अकोला में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक वक्त था, जब महाराष्ट्र में नियमित रूप से आतंकवाद और नफरत से भरी वारदात होती रहती थीं... दोषी भाग गए, और दूसरे देशों में जाकर बस गए... भारत जनता से पूछना चाहता है, उस वक्त सत्ता में कौन था, यह सब कैसे हो गया...? वे लोग कैसे भाग गए...?"

अयोध्या मामला: मध्यस्थता पैनल ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की रिपोर्ट
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का डॉक्टर रेप के आरोप में गिरफ्तार

NDTV संवाददाता के अनुसार, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में तैनात जनरल सर्जन रविप्रकाश वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. रविप्रकाश वर्मा पर एक महिला ने रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक उसने बी.फार्मा. किया था, और कई साल पहले काम के सिलसिले में उसकी मुलाकात रविप्रकाश से हुई, तब रवि ने इसी साल उसे अपने कमरे में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप किया और तस्वीरें खींचीं. उसके बाद से वह लगातार ब्लैकमेल कर धमकियां दे रहा था.
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे गिरा

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में मजबूती से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 17 पैसे गिरकर 71.71 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
ED ने किया पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम को गिरफ्तार

NDTV संवाददाता के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में दो घंटे चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. ED ने अभी सिर्फ कागज़ों पर गिरफ्तारी की है, और उन्हें कोर्ट के आदेश के बाद जेल से बाहर लाया जाएगा. फिलहाल तिहाड़ जेल प्रशासन के पास पी. चिदम्बरम को ED के साथ भेजने का आदेश नहीं था. चिदम्बरम से पूछताछ करने के लिए ED के तीन अधिकारियों की टीम तिहाड़ जेल गई थी.
दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर

श्रीनगर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अधिकारियों ने जानकारी दी है कि दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मार गिराए गए हैं.
अमरावती : आंध्र प्रदेश की गृहमंत्री मोकातोती सुचरिता ने पुलिस के प्रोबेशनरी डिप्टी SSP की पासिंग आउट परेड में शिरकत की.

दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए : अधिकारी
बिहार के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) संजय कुमार ने बताया, "पिछले दो दिन में डेंगू के 100 मामले बढ़े हैं... विशेषज्ञों के अनुसार, 30-40 फीसदी एडिस मच्छरों के लारवा घरों के भीतर पनप रहे हैं... हम पटना में लोगों से अपील कर रहे हैं कि पानी को ठहरने नहीं दें... अब तक, डेंगू की वजह से किसी की जान नहीं गई है..."

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "4 नवंबर से 15 नवंबर तक लागू होने जा रही ऑड-ईवन योजना के दौरान दिव्यांगों को निश्चित रूप से छूट दी जाएगी..."

देश के शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 130.96 अंकों की मजबूती के साथ 38,637.05 पर, जबकि निफ्टी 36.65 अंकों की बढ़त के साथ 11,464.95 पर खुला.
मुजफ्फरनगर में यहां एक नाबालिग ने नौ वर्षीय बच्चे का उस समय कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया, जब वह घर में अकेला था.
दिल्ली: पी चिदंबरम से पूछताछ करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे ED अधिकारी
झारखंड सरकार ने केन्द्र सरकार के हाल के फैसले के अनुरूप इस वर्ष जुलाई से राज्य के सरकारी कर्मचारियों को पांच प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने का फैसला किया है.
दिल्ली पुलिस: वजीराबाद में एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली मेट्रो में मंगलवार को तीन व्यक्तियों ने कथित रूप से आत्महत्या की कोशिश की, जिनमें दो की मौत हो गई और एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को अपने अधिकारियों को एक सुरक्षा उपाय के तहत अपने अधिकार क्षेत्र में अस्थायी रूप से रहने वाले लोगों का आंकड़ा आधारित रिकॉर्ड बनाने का निर्देश दिया.
महाराष्ट्र में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी.
कश्मीर: अनंतनाग जिले के बाहरी क्षेत्र में एनकाउंटर जारी

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: