प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दिल्ली में रोड शो करने के अलावा रैली को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली और हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे. उत्तर प्रदेश में आज अखिलेश यादव, मायावती और अजित सिंह संयुक्त रैली करेंगे. पीएम मोदी और अमित शाह पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. मंगलवार को कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था और सुप्रीम कोर्ट से पीएम मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर टिप्पणी की भी शिकायत की थी. वाराणसी से महागंठबंधन के उम्मीदवार तेज बहादुर अपने नामांकन रद्द करने के निर्वाचन अधिकारी के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. वाराणसी में 19 मई को चुनाव होना है. असम में एनआरसी को लेकर भी आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एनआरसी का काम 31 जुलाई तक पूरा किया जाए. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
आपके इस चौकीदार ने, सिख समाज से, देश से 1984 के गुनहगारों को सज़ा दिलाने का वादा किया था।
- narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
मुझे संतोष है कि सिखों के गुनहगारों को फांसी और उम्रकैद मिलने का सिलसिला शुरु हो चुका है: PM @narendramodi
SP Dantewada Abhishek Pallava says, "District Reserve Guard female commandos "Danteshwari Ladake" also took part in this encounter". 30 women including surrendered Naxals cadres or wives of surrendered cadres were recruited in the only woman DRG platoon in Dantewada.#Chhattisgarh https://t.co/pbzrP8Rezj
- ANI (@ANI) May 8, 2019