विज्ञापन
6 years ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दिल्ली में रोड शो करने के अलावा रैली को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली और हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे. उत्तर प्रदेश में आज अखिलेश यादव, मायावती और अजित सिंह संयुक्त रैली करेंगे. पीएम मोदी और अमित शाह पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. मंगलवार को कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था और सुप्रीम कोर्ट से पीएम मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर टिप्पणी की भी शिकायत की थी. वाराणसी से महागंठबंधन के उम्मीदवार तेज बहादुर अपने नामांकन रद्द करने के निर्वाचन अधिकारी के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में  दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.  वाराणसी में 19 मई को चुनाव होना है. असम में एनआरसी को लेकर भी आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एनआरसी का काम 31 जुलाई तक पूरा किया जाए. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

दिल्ली में बोले पीएम मोदी- 'आज गरीबों को घर, गैस, शौचालय से लेकर हर वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज संभव हुआ है. मिडिल क्लास को अपने घर के लिए अब प्रधानमंत्री आवास योजना से सहायता मिल रही है, उसकी 5-6 लाख रुपये तक की सेविंग हो रही है.
दिल्ली के रामलीला मैदान में बोले PM मोदी- हम गंगाजी की तरह यमुना को स्वच्छ बनाने का काम शुरू कर चुके हैं.
भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी जमानत के लिए ब्रिटेन की अदालत में हुआ पेश.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले आरोपी को मिली जमानत.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के भिंड में चुनावी सभा में कहा कि 'चौकीदार चोर है' का नारा युवाओं और किसानों का दिया है, कांग्रेस या मेरा नहीं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा, कांग्रेस मजबूत UPA प्लस गठबंधन सरकार बनाएगी
युद्धग्रस्त अफगानिस्तान की राजधानी काबुल बुधवार को जोरदार धमाके से दहल उठी और शहर में आसमान में धुएं का काला गुबार छा गया. यह विस्फोट रमजान के पवित्र महीने में हुआ है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि बदलाव का समय आ गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ''समय पूरा हो गया'' है.
पीएम मोदी ने हरियाणा के फतेहबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'आपके इस चौकीदार ने, सिख समाज से, देश से 1984 के गुनहगारों को सज़ा दिलाने का वादा किया था. मुझे संतोष है कि सिखों के गुनहगारों को फांसी और उम्रकैद मिलने का सिलसिला शुरु हो चुका है.'
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को स्पष्ट किया कि असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी को अंतिम रूप देने की 31 जुलाई की समय सीमा आगे नहीं बढ़ाई जायेगी.
यूपी के बहराइच जिले में नेपाल सीमा से सटे सलारपुर गांव में मंगलवार रात गैस सिलिंडर फटने से लगी आग से झुलस कर मां-बेटी की मौत हो गयी और गांव के 20 घर जलकर खाक हो गये.
बारातियों को ले जा रही कार पलटी, दो लोगों की मौत, नौ अन्य घायल 
यूपी के अमेठी जिले के जगदीशपुर में बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई. दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.
वाराणसी से महागठबंधन के उम्मीदवार तेज बहादुर का नामांकन रद्द होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है. नामांकन रद्द होने के खिलाफ तेज बहादुर यादव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा.
लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी और अमित शाह पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई बंद कर दी है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने केस की सुनवाई बंद की और कहा कि चुनाव आयोग ने पहले ही शिकायतों पर कार्रवाई कर दी है.
पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने देश के जल क्षेत्र में गलती से प्रवेश करने वाले 34 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है.
दंतेवाड़ा और सुकमा सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर. इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है. नक्सलियों के पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है.
दंतेवाड़ा और सुकमा सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर. इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है. नक्सलियों के पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है.
दक्षिण पश्चिम दिल्ली में दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने मंगलवार को कथित तौर पर सर्विस पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
असम में छह अवैध बांग्लादेशी प्रवासी गिरफ्तार
असम में अवैध रूप से रह रहे छह बांग्लादेशी नागरिकों को कोकराझार जिले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया.
अकाली दल को उस वक्त करारा झटका लगा, जब मारे गए गैंगस्टर जसविंदर सिंह रॉकी की बहन राजदीप कौर और उसकी मां हरमंदर कौर ने मंगलवार को पार्टी छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गईं. एक साल पहले दोनों शिरोमणि अकाली दल में शामिल हुई थीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होगा.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com