विज्ञापन
6 years ago

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज यूपी के अलीगढ़ में एक रैली को संबोधित करेंगे. यूपी में दूसरे चरण के तहत इस महीने की 18 अप्रैल को मतदान होना है. वहीं, बीसीसीआई क्रिकेट विश्वकप के लिए आज 15 सदस्यी भारतीय टीम का ऐलान करेगा. उधर, सुप्रीम कोर्ट आज चुनाव आयोग द्वारा पीएम मोदी पर  बनी फिल्म पर बैन को लेकर सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका पर भी सुनवाई करेगी. वहींं, पाकिस्तान आज 100 भारतीय मछुआरों को अपनी जेल से रिहा करेगा. 

रामपुर में चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन को लेकर चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान पर 72 घंटे के लिए प्रचार करने पर रोक लगाई. यह रोक मंगलवार सुबह 10 बजे से प्रभावी होगी.
पीएम मोदी की फोटो वाला टिकट देने का मामला, बाराबंकी रेलवे स्‍टेशन के दो कर्मचारी सस्‍पेंड, चुनाव आयोग ने दोनों को सस्‍पेंड किया.
प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन से जुड़े मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की 3.68 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क की.

रॉबर्ट वाड्रा ने इस सवाल के जवाब में कि वो कब राजनीति में उतर रहे हैं, कहा - फिलहाल तो ऐसी कोई योजना नहीं है. मेरी अभी राजनीति में उतरने की कोई इच्‍छा नहीं है. मैं लोगों के बीच हूं और कड़ी मेहनत कर रहा हूं. लोगों को जब लगेगा कि मुझे राजनीति में आना चाहिए, मैं पूरी ताकत के साथ आउंगा.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस और AAP के गठबंधन का मतलब है बीजेपी का सफाया. यह सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस आम आदमी पार्टी को दिल्‍ली की 4 सीटें देने को तैयार है. लेकिन केजरीवाल ने फिर यू टर्न ले लिया. हमारे दरवाजे अब भी खुले हैं, लेकिन समय बीतता जा रहा है.'

कांग्रेस नेता शकील अहमद ने पार्टी के प्रवक्‍ता पद से दिया इस्‍तीफा, मधुबनी से निर्दलीय उम्‍मीदवार के रूप में लड़ेंगे चुनाव
'न्याय' योजना के लिए पैसा चोकसी, नीरव मोदी, माल्या जैसे लोगों की जेब से आएगा, हर नागरिक को 15 लाख रुपये देने के नरेंद्र मोदी के झूठे वादे से प्रेरित हुआ : राहुल गांधी
सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा - मोदी सरनेम वाले सभी लोगों को चोर कहने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे.

केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की कथित 'अंडरवियर' वाली टिप्पणी पर पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उनसे कहा कि महाभारत में द्रौपदी के चीरहरण के वक्त 'भीष्म पितामह' की तरह चुप न रहें.
आम चुनाव 2019 में ऑनलाइन वोट नहीं डाल सकेंगे विदेशों में रहने वाले भारतीय

दुबई से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) तथा दुनिया के अन्य देशों में रह रहे भारतीयों के लिए 2019 के चुनाव में ऑनलाइन वोटिंग की सुविधा नहीं होगी. दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत ने उन अफवाहों को खारिज करते हुए यह बात कही, जिनमें कहा गया था कि प्रवासी भारतीय आम चुनावों में ऑनलाइन वोट डाल सकते हैं. दुबई में भारत के वाणिज्य महादूत विपुल ने रविवार को कहा कि 2019 के चुनाव में ई-वोटिंग नहीं होगी.
मुंबई : नागपाड़ा की पीर खान स्ट्रीट पर एक निर्माणाधीन इमारत में लगी स्लैब का एक हिस्सा गिर गया है. उसके मलबे के नीचे दो से तीन लोगों के दबे होने की आशंका है. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां, एक रेस्क्यू वाहन और एक एम्बुलेंस घटनास्थल पर मौजूद हैं.

सेंसेक्स 138.73 अंक चढ़कर 38,905.84 अंक पर और निफ्टी 46.90 अंक की बढ़त के साथ 11,690.35 अंक पर हुए बंद
BJP ने भोजपुरी फिल्मस्टार रवि किशन को बनाया गोरखपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार.
BCCI ने सोमवार को ICC वर्ल्ड कप 2019 के लिए 15-सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. बल्लेबाज़ अम्बाती रायुडू और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं मिल पाई है, जबकि विजय शंकर और दिनेश कार्तिक को 15-सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

घोषित की गई 15-सदस्यीय टीम इस प्रकार है - विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शामी.

जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद

जम्मू से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर में रामबन जिले के डिगडोल इलाके में भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए सोमवार को बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि मलबे को हटाने, राजमार्ग को फिर से खोलने के लिए कर्मचारी और मशीनें काम पर लगी हुई हैं.
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता डॉ फारुक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में कहा, "मैं (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी को चुनौती देता हूं इस जलसे में... कि तुम टूट जाओगे, मगर हिन्दुस्तान टूटेगा नहीं... तुम यह कहते हो कि अब्दुल्ला हिन्दुस्तान को तोड़ना चाहते हैं... अरे, हम हिन्दुस्तान को तोड़ना चाहते, तो हिन्दुस्तान होता ही नहीं..."

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने अलीगढ़ में कहा, "BJP की केंद्र में सरकार रही, गलत कार्यप्रणाली की वजह से इस बार सत्ता से बाहर चली जाएगी... इस चुनाव में इनकी कोई नाटकबाज़ी और जुमलेबाज़ी काम नहीं आने वाली है, और खासकर इनकी चौकीदारी की नई नाटकबाज़ी भी इन्हें बचा नहीं पाएगी..."

पाकिस्तान को IMF से मिलने वाले राहत पैकेज में हो सकती है देरी

इस्लामाबाद से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) से पाकिस्तान को मिलने वाले राहत पैकेज में देरी हो सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार IMF ने पाकिस्तान से चीन-पाकिस्तान आर्थिक गालियारे (CPEC) की जानकारी मांगी है.
उत्तर प्रदेश में रामपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) एसएच मीणा ने समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान की टिप्पणी के मामले में बताया, "उनके (आज़म खान के) खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है... पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है..."

जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है, "पहले चरण के चुनाव में BJP को अपनी हार दिखाई दे रही है... वह असुरक्षा का माहौल बनाना चाहती है, और ऐसा महसूस कराना चाहती है कि पाकिस्तान पर बालाकोट जैसे एक और हमले की योजना बना रही है, ताकि उन्हें बाकी के चरणों में वोट मिल सकें..."

मंदिर में पूजा करने के दौरान घायल हुए शशि थरूर

तिरुअनंतपुरम से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस प्रत्याशी शशि थरूर सोमवार को एक मंदिर में पूजा अनुष्ठान के दौरान घायल हो गए, जिसके बाद उनके सिर पर आठ टांके लगे हैं. अनुष्ठान के दौरान उन्हें तराजू पर बिठाया गया, लेकिन तराजू की चेन टूट गई और उनके सिर पर आ गिरी.
मणिपुर : काकचिंग तथा चूड़चंद्रपुर के तूफान की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई है. कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं.

प्रचार कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और BJP समर्थकों के बीच झड़प हो जाने पर मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला मातोंडकर ने कहा, "यह डर पैदा करने के लिए किया जा रहा है... यह सिर्फ शुरुआत है, यह हिंसक मोड़ लेगा... शिकायत दर्ज करवा दी है, पुलिस सुरक्षा की मांग की है, क्योंकि मेरी जान को खतरा है..."

समाजवादी पार्टी (SP) नेता मोहम्मद आज़म खान की टिप्पणी - मैं 17 दिन में पहचान गया था कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है - को लेकर BJP अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, "न सिर्फ आज़म खान को, बल्कि (गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रहीं) समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) को देश की करोड़ों महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए..."

मिज़ोरम में कोलासिब के बैरेंगटे कस्बे में तूफान की चपेट में आकर 20 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता तथा दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने समाजवादी पार्टी (SP) नेता मोहम्मद आज़म खान की टिप्पणी - मैं 17 दिन में पहचान गया था कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है - पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह बेहद निंदनीय है... उन्हें महिलाओं से तुंरत माफी मांगनी चाहिए... यह अस्वीकार्य है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए..."

BJP के शासन में पाकिस्तान, चीन दुस्साहस नहीं दिखा सकते : योगी आदित्यनाथ

राउरकेला से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, कांग्रेस पर आतंकवादियों और नक्सलियों के प्रति 'नरम रुख' रखने का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि भारत में अब BJP के नेतृत्व में मजबूत सरकार है, जिसके कारण चीन तथा पाकिस्तान कोई दुस्साहस नहीं दिखा पाएंगे.
फतेहपुर सीकरी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "प्रियंका (गांधी वाड्रा) जी ने शुरू में कहा कि जहां भी आप देखेंगे, आपको (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी का प्रचार होता दिखेगा... TV चलाइए - नरेंद्र मोदी, रेडियो खोलिए - नरेंद्र मोदी, सड़क पर चलिए - नरेंद्र मोदी... प्रचार के लिए यह सारा पैसा कहां से आता है...?"

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने समाजवादी पार्टी (SP) नेता मोहम्मद आज़म खान की टिप्पणी - मैं 17 दिन में पहचान गया था कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है - पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेठी में कहा, "एक महिला के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही थीं, और समाजवादी पार्टी के नेता चुपचाप बैठे रहे... मैं उनसे आग्रह करती हूं कि राजनीति का अपना स्थान होता है, और भारत में महिलाओं के सम्मान का अपना स्थान है..."

भारत की 1,000 किलोमीटर रेंज वाली सब-सोनिक क्रूज़ मिसाइल 'निर्भय' का सोमवार को ओडिशा के तट से सफल परीक्षण किया गया है.

मोबाइल फोन ऐप 'टिक टॉक' पर बैन के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि फिलहाल हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर 23 अप्रैल को सुनवाई की जाएगी.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने फतेहपुर सीकरी में कहा, "सारे विपक्ष को राष्ट्रद्रोही बता दिया सत्तापक्ष ने..."
पीएम मोदी की बायोपिक पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से फिल्म देखकर शुक्रवार तक रिपोर्ट जमा करने के दिए निर्देश
अरुणाचल प्रदेश के तेजू में स्थानीय गांधी मार्केट में आग, आईटीबीपी के जवानों ने स्थानीय प्रशासन की मदद से पाया काबू
हरियाणा के गुरुग्राम में पटाखे के गोदाम पास खड़ी एक सीएनजी लगी कार में धमाके से 1 की मौत 5 घायल
सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपया सात पैसे गिरा

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, बैंकों एवं निर्यातकों की डॉलर मांग बढ़ने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे गिरकर 69.24 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम कांड में CBI की चार्जशीट के खिलाफ दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. दो हफ्ते बाद की जाएगी सुनवाई.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, "मैं खोर्धा में हुई नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करता हूं, और चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि वह पुलिस को इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दें..."

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने समाजवादी पार्टी (SP) नेता मोहम्मद आज़म खान को रविवार को रामपुर में की गई उनकी टिप्पणी - मैं 17 दिन में पहचान गया था कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है - को लेकर उन्हें नोटिस भेजा है.

उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से BJP की प्रत्याशी जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी (SP) नेता मोहम्मद आज़म खान की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया में कहा, "यह मेरे लिए नई बात नहीं है... आपको याद होगा, जब 2009 में मैं उनकी पार्टी से प्रत्याशी थी, तब भी उनकी मेरे खिलाफ की गई टिप्पणी पर किसी ने मेरा साथ नहीं दिया था... मैं महिला हूं, और जो कुछ उन्होंने कहा, वह दोहरा भी नहीं सकती... मुझे नहीं पता, मैंने उनके साथ किया किया, जो वह ऐसी बातें कर रहे हैं..."

उन्होंने कहा, "उन्हें चुनाव नहीं लड़ने देना चाहिए... क्योंकि अगर यह शख्स चुनाव जीत जाते हैं, तो लोकतंत्र का क्या होगा...? समाज में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं रहेगी... हम कहां जाएंगे...? क्या मुझे मर जाना चाहिए, तब आपको तसल्ली हो जाएगी...? आपको लगता है, मैं डर जाऊंगी, और रामपुर छोड़कर चली जाऊंगी...? लेकिन मैं नहीं जाऊंगी..."

BJP की गोवा इकाई ने रविवार को एक रोमन कैथोलिक पादरी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है. शिकायत में कहा गया है कि पादरी ने एक धार्मिक संस्थान के भीतर दिए संबोधन में 'एक धर्म विशेष तथा एक राजनैतिक दल के खिलाफ डर और नफरत का माहौल पैदा किया है...'

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने समाजवादी पार्टी (SP) नेता मोहम्मद आज़म खान की टिप्पणी - मैं 17 दिन में पहचान गया था कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है - पर कहा, "वह हमेशा महिलाओं के बारे में गंदी बातें करते हैं, और इस चुनाव में महिला राजनेताओं के खिलाफ यह उनकी दूसरी टिप्पणी है... राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है, और उन्हें नोटिस भेज रहे हैं... हम चुनाव आयोग से भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए कह रहे हैं, क्योंकि उनके सबक सीखने का वक्त आ गया है... अब उन्हें इसे रोकना ही होगा... महिलाएं सेक्स ऑब्जेक्ट नहीं हैं... मुझे लगता है, महिला मतदाताओं को भी महिलाओं के साथ ऐसा बर्ताव करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ मतदान करना चाहिए..."

जम्मू एवं कश्मीर : राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सोमवार सुबह लगभग 8:15 बजे पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के मोर्टार दागकर और गोलियां चलाकर संघर्षविराम उल्लंघन किया. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टल में एक छात्र की गोली मारकर हत्या
झारखंड के गिरिडीह में हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद, 3 नक्सली ढेर


मुंबई के बेलापुर से बीजेपी विधायक मुंडा महात्रे के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
सुप्रीम कोर्ट आज चुनाव आयोग द्वारा पीएम मोदी पर  बनी फिल्म पर बैन को लेकर सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका पर भी सुनवाई करेगी.