विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रही बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक का आज अंतिम दिन है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. तो वहीं उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिहाज से आज का दिन बेहद अहम है. शनिवार को मायावती और अखिलेश साथ-साथ प्रेस कांफ्रेंस कर उत्तर प्रदेश में गठबंधन की सीटों का फार्मूले बताएंगे. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज (12 जनवरी) से हो रही है. पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंट पर खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इसके पहले कभी ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीती. ऐसे में उनका इरादा इतिहास रचने का होगा. 

दिल्ली के अलीपुर इलाके के जैन हार्डवेयर दुकान में मालिक के बेटे को गोली मारी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद. बाइक सवार हमलावर मौके से फरार. सूत्रों की मानें तो एक सप्ताह पहले 50 लाख की मांगी गयी थी रंगदारी. इसी के चलते 32 साल के सनी जैन को मारी गयी गोली. अलीपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके ऑफिसियल मेल आईडी से एक अज्ञात शख्स का मेल आया था, जिसने कहा था कि आप अपनी बेटी को बचा सकते हो तो बचा लो, किडनैप कर लेंगे. ये मेल 9 जनवरी को आया था. दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल की बेटी को एक पीएसओ दे दिया है और मामले की जांच साइबर सेल को दे दी गयी है.

बिहार : बेगूसराय में पुलिस एनकाउंटर में तीन अपराधी ढेर, दो पिस्‍तौल और गोलियां बरामद.

सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में दस फीसदी के आरक्षण के बिल को राष्ट्रपति ने दी मंज़ूरी. सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय एक हफ्ते के भीतर नियमों को देगा अंतिम रूप. इसी के साथ आरक्षण लागू हो जाएगा. सरकार ने अधिसूचना भी जारी की.

जम्‍मू-कश्‍मीर : कुलगाम के काटापोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2-3 आतंकियों के घिरे होने का अंदेशा.

फ्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्री ने कहा - पेरिस बेकरी धमाके में दो दमकलकर्मियों सहित चार लोग मारे गए.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल यादव ने सपा-बसपा के गठबंधन पर कहा, 'यह गठबंधन बिना प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अधूरा है, केवल एक धर्मनिरपेक्ष फ्रंट ही बीजेपी को हरा सकता है.'

लोकसभा चुनावों में लड़ाई तानाशाही और लोकतंत्र के बीच होगी : मोदी की 'मजबूर सरकार बनाम मजबूत सरकार' की टिप्पणी पर बोली कांग्रेस
मद्रास उच्च न्यायालय ने शारदा चिट फंड मामले में नलिनी चिदंबरम को सीबीआई की गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत 34 रन से हारा, नहीं काम आई रोहित की शतकीय पारी.

उत्तर प्रदेश को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में फैसला, रविवार को लखनऊ में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस बीच उत्तर प्रदेश को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की भी में यूपी के इंचार्ज गुलाम नबी आज़ाद के अलावा यूपी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर प्रमोद तिवारी, जितिन प्रसाद भी मौजूद थे. 20 जिलाध्यक्षों को भी बुलाया गया था.
बिहार के शेल्टर होम केस मामले में आरोपी मधु के रिश्तेदार विक्की को किया गया गिरफ्तार
दोनों ही पार्टियां (सपा-बीएसपी) सिर्फ अपना राजनीतिक आधार बचाने के लिए साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं : बीजेपी
सपा-बीएसपी गठबंधन के बाद वाराणसी में बसपा और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
आजादी के बाद देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार पटेल बनते होते तो देश की तस्वीर कुछ और होती : पीएम मोदी
अखिलेश यादव का RLD को सपा के कोटे से 2 सीटें और देने का आश्वासन
मायावती और अखिलेश यादव की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बोले तेजस्वी यादव- यूपी-बिहार से भाजपा का सफ़ाया तय
BJP ने यूपी में ऐसा माहौल बना दिया है कि अस्पतालों में इलाज, थानों में रिपोर्ट लिखने से पहले जाति पूछी जा रही है : अखिलेश यादव

जनहित को लखनऊ गेस्ट हाउस कांड से ऊपर रखते हुए हमने गठबंधन करने का फैसला किया है : मायावती 
बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद में राजनीतिक प्रस्ताव, विपक्ष के गठबंधन को अवसरवादी कहा गया

प्रस्ताव में कहा गया है कि  वे केवल नरेंद्र मोदी के खिलाफ नफरत को आधार बनाकर आपस में जुड़ रहे हैं अवसरवादी, विरोधाभासी महागठबंधन का एक हास्यास्पद संयोजन है. PM, BJP, NDA से टक्कर लेने के लिये बनाया जा रहा है. 
आलोक वर्मा के मामले में तुरंत एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाए, उनको वापस पद पर बैठाया जाए : कांगेस
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि क्या आलोक वर्मा राफेल मामले की जांच कर रहे थे और आखिर क्यों इतनी जल्दबाजी में निर्णय लिया गया.
आलोक वर्मा के मामले में तुरंत एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाए, उनको वापस पद पर बैठाया जाए : कांगेस
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि क्या आलोक वर्मा राफेल मामले की जांच कर रहे थे और आखिर क्यों इतनी जल्दबाजी में निर्णय लिया गया.
दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स के ब्लॉक-14 में आग, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची
मुंबई में 'बेस्ट' बसों की हड़ताल का आज 5वां दिन
चेन्नई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 8 करोड़ की कीमत का 24 किलोग्राम सोना, दो दक्षिण कोरियाई नागरिक हिरासत में
बीजेपी नेता मंत्री एकनाथ खड़से का बयान- मुझे पता है कौन 'शनि' है जिसने मेरा करियर बर्बाद किया

रिष्ठ भाजपा नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री एकनाथ खड़से ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें पता है कि कौन ''शनि'' है जिसने उनका राजनीतिक करियर बर्बाद कर दिया. खड़से राजधानी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे जहां उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही
पटना में निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के सहयोगी के घर से दो ऑटोमैटिक राइफल, कारतूस और 7 लाख कैश बरामद 

सहयोगी का नाम भूषण सिंह और उसके खिलाफ एक शख्स को बंदूक दिखाकर धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है.
प्रदूषण के मानक न पूरा कर पाने पर अलीगढ़ में स्लॉटर हाउस में प्रशासन ने लगाया ताला
पेट्रोल के दाम में 19 पैसे और डीजल के दाम 29 पैसे की बढ़ोत्तरी 

दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 69.26 प्रतिलीटर और डीजल की कीमत 63.10 प्रतिलीटर है. वहीं मुंबई में 74.91 प्रतिलीटर और डीजल की 66.04 प्रतिलीटर है.
Ind vs Aus पहला वनडे: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

RJD विधायक प्रहलाद यादव ने जमीन विवाद में युवक को जड़ा थप्पड़, केस दर्ज 

उज्बेकिस्तान में आज से 2 दिवसीय समरकंद में 'भारत-मध्य एशिया डॉयलॉग' की  बैठक 
तेलंगाना में पतंग की दुकान पर छापा, 1 लाख 60 हजार का प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com