विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश और वेस्ट बंगाल में चुनावी रैलियां करेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली में दो बैक टू बैक ईस्ट दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में रैली करेंगे. लोकसभा का छठवें चरण का मतदान 12 मई को होना है, इससे पहले पीएम मोदी और राहुल गांधी कई राज्यों में रैलियां करते हुए दिखाई देंगे. फिलहाल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी गुरुवार को यूपी के प्रतापगढ़ और जौनपुर में जनता को संबोधित करते हुए दिखाई देंगी. वाराणसी से महागंठबंधन के उम्मीदवार तेज बहादुर के नामांकन रद्द करने के मामले में  तेज बहादुर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को इस याचिका पर अपना रुख बताने को कहा है.

आतिशी पैम्फलेट मामला : पूर्वी दिल्ली के रिटर्निंग ऑफिसर ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करके जांच शुरू करे, कहां से आया, किसने छपवाया और किसने बंटवाया ये पता लगाए पुलिस.
अयोध्‍या मामला : जस्टिस कलीफुल्‍ला कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी, कल सुबह साढ़े 10 बजे होगी सुनवाई.

मोदी अपनी सरकार के प्रदर्शन पर बात नहीं कर सकते, इसलिये अतीत की बात करते हैं : राहुल गांधी
पूर्व एडमिरल ने पीएम मोदी के आरोप को बताया जुमला, कहा - आरोप एकदम झूठा है, राजीव गांधी सरकारी काम से INS विराट पर थे. प्रधनमंत्री का वो सरकारी दौरा था. हम इस तरहं के आरोप से व्यथित हैं. सेना किसी के निजी इस्तेमाल के लिए नहीं है.

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने बांकुड़ा में कहा, 'मैं आपको (पीएम मोदी) चुनौती देती हूं कि अगर आपने अपने उस आरोप कि हममें से एक कोल माफिया का हिस्‍सा है, को साबित कर दिया तो मैं अपने 42 उम्‍मीदवार वापस ले लूंगी. लेकिन अगर आप झूठ बोल रहे हैं तो आप अपने कान पकड़ कर 100 बार उठक बैठक करेंगे.'

मैंने यह कभी नहीं कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थप्पड़ मारूंगी, मैंने कहा था कि यह लोकतंत्र का थप्पड़ है, भाषा समझने की कोशिश करें : ममता बनर्जी.
कांग्रेस हो, सपा हो, बसपा हो, इन्होंने जात-पात के आधार पर आपसे वोट मांगे, लेकिन कभी आपके स्वास्थ्य की चिंता नहीं की : पीएम मोदी ने आजमगढ़ में कहा
सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 230.22 अंक गिरकर 37,558.91 पर और निफ्टी 57.65 अंक फिसलकर 11,301.80 अंक पर हुए बंद.
पीएम मोदी ने आजमगढ़ में कहा : कैसे 2014 के बाद सभी शहरों में बम धमाके काबू में आ गए? कैसे अब आतंकी गतिविधियां केवल जम्‍मू-कश्‍मीर तक सीमित हो गईं? ये इसलिए क्‍योंकि हमारी सरकार ने राष्‍ट्रीय हितों को प्राथमिकता दी. हमने पाकिस्‍तान में घुसकर आतंकियों पर हमला किया.'

ओडिशा आईएएस ऑफिसर एसोसिएशन ने कहा, प्रत्येक सदस्य सीएम राहत कोष में दस हजार रुपये देंगे.
पंजाब कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी एसएस चन्नी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.
राजा चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ग्वालियर की महाराज पुरा थाना पुलिस ने राजा चौहान को गिरफ्तार. बताया जा रहा है कि राजा भिण्ड में कांग्रेस प्रत्याशी देवाशीष जरारिया के खिलाफ प्रेस कांफ्रेन्स करने जा रहे थे. राजा चौहान का नाम 2 अप्रैल की दलित हिंसा में आया था और वह ग्वालियर में पिस्टल चलाते दिखे थे. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर बाहर थे राजा चौहान. 
नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षाओं को फुलप्रूफ बनाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जज जस्टिस जीएस सिंघवी की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी का गठन किया है. सात सदस्यीय कमेटी में इंफोसिस के पूर्व चीफ नंदन निलेकानी और सुपर कंप्यूटर बनाने वाले साइंटिस्ट भाटकर भी शामिल हैं. ये हाईपावर कमेटी सुप्रीम कोर्ट को प्रवेश परीक्षाओं को फुलप्रूफ बनाने के लिए सुरक्षा उपायों पर रिपोर्ट सौंपेगी. 
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गायत्री मंदिर में की पूजा-अर्चना.
कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी घबराए हुए हैं. आखिर 5 साल वे सत्ता में रहे तब अटैक क्यों नहीं, चुनाव के समय क्यों?  प्रधानमंत्री को यह शोभा नहीं देता. इसकी क्रेडिबिलिटी क्या है? 

कामाख्या से आनंद विहार आ रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की पैंट्री कार में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि आग पैंट्री कार के जेनेरेटर में सुबह 11:30 बजे लगी और अभी तक बुझ नहीं पाई है. घटना  मुगलसराय और मिर्जापुर के बीच हुई. इसके बाद आग बुझाने का काम जारी है. 
सुप्रीम कोर्ट ने एसएससी की 2017 के परीक्षा परिणाम पर लगी रोक हटा दी है. 
ममता बनर्जी के खिलाफ सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी गौरव दत्त के सुसाइड नोट के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अफसर की पत्नी श्रेयशी दत्त को कोर्ट में बुलाया है. जुलाई में पेश होने को कहा गया है. SC जानना चाहती है कि वो अपना केस वापस क्यों लेना चाहती हैं. दरअसल, श्रेयशी दत्त ने पीड़ा, दबाव का हवाला देते हुए अपनी याचिका वापस लेने की मांग की है. 
पेरिस से मुंबई जा रहा एयर फ्रांस की सहयोगी इकाई के विमान को आपात स्थिति में ईरान में उतरना पड़ा. विमान ने बुधवार कई घंटे तक ईरान में ठहरने के बाद दुबई के लिए उड़ान भरी. विमानन कंपनी 'जून' का एयरबस ए340 विमान ईरान के इस्फ़हान शहर में उतरा. जून ने एक बयान में कहा कि उड़ान संख्या एएफ-218 को वेंटिलेशन सर्किट में गड़बड़ी के कारण एहतियातन उतारा गया. ईरान की आईआरएनए संवाद समिति ने बताया कि स्थानीय प्राधिकारियों ने यात्रियों को सेवाएं मुहैया कराईं. उसने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.
जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नागरिक को किया गिरफ्तार.
 पुणे में कपड़े की एक गोदाम में लगी भीषण आग, 5 मजदूरों की मौत. राहत और बचाव कार्य जारी.

उत्तराखंड : केदारनाथ मंदिर के कपाट 6 महीने बाद श्रद्धालुओं के लिए खुले.
चुनाव आयोग ने पुड्डुचेरी के एक केंद्र पर दोबारा मतदान का आदेश दिया.
मध्य प्रदेश: इंदौर के बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार शंकर लालवानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उनपर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है.
यूपी के जौनपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी जनसभा को संबोधित करेंगी. हालांकि उनकी रैली पीएम मोदी से पहले होगी. प्रियंका प्रतापगढ़ में भी इलेक्शन कैपेंन करेंगी.
वाराणसी से महागंठबंधन के उम्मीदवार तेज बहादुर के नामांकन रद्द करने के मामले में  तेज बहादुर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को इस याचिका पर अपना रुख बताने को कहा है।
राहुल गांधी गुरुवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे रामलीला मैदान में कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए जनसभा रैली को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में लोकसभा के लिए चुनावी रैली करेंगे. बंगाल के बांकुरा, पुरुलिया और उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, जौनपुर और प्रयागराज में पीएम मोदी चुनावी रैली करेंगे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com