विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NDTV संवाददाता के अनुसार, कर्नाटक में अयोग्य करार दिए गए विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा. कोर्ट तय करेगा कि उन्हें अयोग्य करार देने का तत्कालीन स्पीकर का फैसला सही था या नहीं. सुप्रीम कोर्ट यह भी तय करेगा कि दिसंबर में होने वाले उपचुनाव में ये अयोग्य विधायक चुनाव लड सकते हैं या नहीं.
चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि उत्तराखंड विधानसभा तथा पश्चिम बंगाल विधानसभा में रिक्त चार सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव करवाया जाएगा, तथा मतगणना 28 नवंबर को होगी. उत्तराखंड में पिथौरागढ़ तथा पश्चिम बंगाल में कलियागंज (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित), करीमपुर व खड़गपुर सदर सीटों पर चुनाव होना है.

दिल्ली : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात के लिए उनके आवास पर पहुंच गए हैं.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा, "मैं आशावान हूं, और हम हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं..."

जम्मू एवं कश्मीर : शोपियान के चित्रगाम में गुरुवार को आतंकवादियों ने दो ट्रकों पर गोलियां चलाईं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, और एक ज़ख्मी हो गया.

कांग्रेस विशेष समूह की बैठक आरंभ, चुनाव नतीजों सहित कई मुद्दों पर होगा मंथन

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में पार्टी के विशेष समूह की बैठक शुक्रवार को आरंभ हो गई, जिसमें महाराष्ट्र एवं हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा बढ़त

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिश्रित घरेलू संकेतों के बीच इन्फोसिस, ITC, HDFC बैंक, ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में बढ़त के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा चढ़कर खुला.
ओडिशा : भारी बारिश के चलते गंजम जिले के सनखेमुंडी ब्लॉक में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर दिल्ली स्थित हरियाणा भवन पहुंच गए हैं. वह शुक्रवार को BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन से मुलाकात करेंगें.

कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है, "जो निर्दलीय विधायक खट्टर सरकार का हिस्सा बनने जा रहे हैं, वे अपनी राजनैतिक कब्र खोद रहे हैं... वे जनता के विश्वास को बेच रहे हैं... हरियाणा की जनता ऐसा करने वालों को कभी माफ नहीं करेगी... जनता उन्हें जूतों से पीटेगी..."

हरियाणा के CM मनोहरलाल खट्टर वरिष्ठ पार्टी नेताओं से मिलने दिल्ली रवाना

चंडीगढ़ से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने और आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुए.
कर्नाटक : सोन्ना बैराज के अफज़लपुर ताल्लुके से भीमा नदी में 1.12 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. भीमा नदी कलबुर्गी जिले में कृष्णा नदी की सहायक नदी है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में कहा, ''हरियाणा में उन्हें (BJP) बहुमत नहीं मिला, भाजपा नेताओं को स्वीकार करना चाहिए कि उन्हें लोगों द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है. अब वे अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ 'जुगाड़' करेंगे, वे सरकार बनाएंगे, लेकिन लोग इसे नहीं भूलेंगे.
ओडिशा: क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण भूस्खलन के बाद गुममा, गजपति में लगभग 20 घर क्षतिग्रस्त हो गए.
विदेश मंत्रालय (एमईए): गोदावर्ती वेंकट श्रीनिवास, जो वर्तमान में सेनेगल गणराज्य में भारत के राजदूत हैं. उन्हें डकार में निवास के साथ गैम्बिया गणराज्य में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में मान्यता दी गई.
गोरखपुर: चौरी-चौरा थाने में एक हेड कांस्टेबल ने अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. सर्कल ऑफिसर सुमित शुक्ला ने कहा, "उनके बेटे के साथ उनका विवाद था, जिसके वजह से गोली चलाई गई थी, बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. अपराधी को पकड़ लिया गया, उसका लाइसेंसी हथियार जब्त कर लिया गया है."
हरियाणा राज्य के कुछ हिस्सों में पराली जलना जारी है, अंबाला से दृश्य

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com