विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मालदा जिले के चचल में रैली कर पश्चिम बंगाल में चुनावी अभियान का बिगुल फूकेंगे.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा, ‘उन 11 सीटों पर प्रचार शुरू कर दिया गया है, जहां हमने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को आधिकारिक तौर पर चुनाव अभियान शुरू करेंगे. वह हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए भी एक संदेश देंगे'. आपको बता दें कि राहुल गांधी की रैली ऐसे समय में हो रही है जब राज्य में वाम मोर्चे और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर कोई बंटवारा नहीं हो पाया है और दोनों पक्षों ने अकेले मैदान में उतरने का फैसला किया है. दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी आज से दिल्ली में पूर्ण राज्य आन्दोलन की शुरुआत कर रही है. पूरे दिल्ली में चलाए जाने वाले इस आन्दोलन का नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविन्द केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और संजय सिंह करेंगे. शनिवार को पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार एडवोकेट बलबीर सिंह जाखड के समर्थन में पार्टी पश्चिमी दिल्ली लोकसभा के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो का आयोजन करेगी. वहीं आईपीएल 2019 की आज से शुरुआत होगी. आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के बीच मुकाबला होगा. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भोपाल (मध्य प्रदेश) , हरीश रावत को नैनीताल (उत्तराखंड) और अशोक चव्हाण को नांदेड़ (महाराष्ट्र) से टिकट दिया.
कांग्रेस ने 38 उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट जारी की. मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक के गुलबर्गा से लड़ेंगे चुनाव.
आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया. 
कांग्रेस ने सिक्कम (32) और अरुणाचल प्रदेश (53) विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की.

सपना चौधरी ने कांग्रेस ज्वाइन की, मथुरा से हेमा मालिनी के खिलाफ लड़ सकती हैं चुनाव.
BJP की एक और LIST जारी, जयंत सिन्हा, नरेंद्र सिंह तोमर समेत 46 उम्मीदवारों के नाम.
आईपीएल के उद्घाटन मैच आरसीबी और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. 
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती अनंतनाग सीट से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव. पार्टी जम्मू एवं उधमपुर निर्वाचन संसदीय क्षेत्रों से उम्मीदवार नहीं उतारेगी.
अंडमान द्वीप समूह में शाम 4 बजकर 59 मिनट पर 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में मेजर सुरेंद्र पुनिया बीजेपी में हुए शामिल.
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा कर्नाटक की तुमकुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. जेडीएस प्रवक्ता रमेश बाबू ने यह जानकारी दी.
BJP ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की, इनमें 6 उम्मीदवार तेलंगाना, 3 उत्तर प्रदेश और 1-1 उम्मीदवार केरल और वेस्ट बंगाल से घोषित किए गए हैं. 
NCP ने 19 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए, अजित पवार का बेटा मावल से लड़ेगा चुनाव.
गरीबों के घरों में 'चौकीदार' नहीं होते: राहुल गांधी ने बिहार के पूर्णिया में आयोजित एक रैली में कहा.
कांग्रेस ने जवानों की शहादत का अपमान किया है और भारत की जवाबी कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं: अमित शाह
जस्टिस पिनाकी घोष बने भारत के पहले लोकपाल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ
BJP ज्वाइन करने की खबरों पर कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद बोले- ये सब अफवाह है
चीन के हुनान प्रांत में शुक्रवार को एक बस में आग लग जाने से 26 लोगों की मौत हो गई. सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य लोग झुलस गए.
यूपी: संभल में BJP के 'होली मिलन' समारोह में गिरा मंच, कई भाजपा नेता जख्मी
पुलिस की एक टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 109 किलोग्राम वजन की सोने की ईंटें बरामद कीं. इनकी कीमत 38 करोड़ रुपये बतायी जा रही है.

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 36 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने ओडिशा के पुरी से संबित पात्रा (Sambit Patra) को मैदान में उतारा है.
कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Polls 2019) के लिए उम्मीदवारों की सातवीं सूची (Congress Second List) जारी कर दी है. इस सूची में कुल 35 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. खास बात यह है कि नई सूची में यूपी में कांग्रेस के कद्दावर नेता राज बब्बर (Raj Babbar) की सीट बदल दी गई है. अब वे मुरादाबाद की जगह फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ेंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com