7 years ago
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर हरियाणा प्रशासन आज सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय की तलाशी लेगा. इसके लिए सेना को रिजर्व पर रखा गया है और सिरसा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस के अलावा पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर पत्रकारों और लेखकों को धमकियां दी जा रही हैं. इन ख़बरों के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
मुम्बई हवाई अड्डे पर स्पेन से पहुंचे एक पार्सल में पिस्तौल जैसी एक वस्तु मिली हैं.
रेल मंत्रालय ने फैसला किया है कि पटरियों की जांच के लिए इस्तेमाल की जा रही सभी ट्रालियों में जीपीएस ट्रैकर लगाया जाएगा. इन ट्रालियों को हाथ से धकेल कर चलाया जाता है.
जापान के प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले भारत ने कहा कि जापान उसके परमाणु उद्योग में उल्लेखनीय बदलाव ला सकता है तथा असैन्य परमाणु ऊर्जा एवं रक्षा के क्षेत्र में सहयोग द्विपक्षीय संबंध की भावी दिशा का संकेतक है.
उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि नीट की परीक्षा के मसले को लेकर राज्य में कोई आन्दोलन नहीं हो.
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति का कहना है कि राजनीतिक दलों को सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के दायरे में लाया जाना चाहिए.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने NDTV के सीनियर एक्ज़ीक्यूटिव एडिटर रवीश कुमार के एक भाषण के ऐसे फर्जी संस्करण को ट्विटर पर पोस्ट करने के लिए माफी मांगी है, जिसमें कहा गया था कि रवीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'गुंडा' कहा था.
डेरा की तलाशी: सिरसा में 10 तारीख तक मोबाइल-इंटरनेट बंद कर दिए गए हैं ताकि कोई अफवाह न फैल सके. कानून-व्यवस्था की स्थिति बनी रहे.
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैंने गुरमीत राम रहीम को नहीं डेरा सच्चा सौदा को दान दिया था.
हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में तलाशी अभियान जारी है. अब तक की जांच में कुछ कैश बरामद हुआ है. दो कमरे सील कर दिए गए हैं. कुछ हार्ड डिस्क भी मिली है. इसके साथ ही गुरमीत राम रहीम के डेरे से प्लास्टिक की करेंसी भी मिली है जो यहां चलती थी.
गौरी लंकेश की हत्या के बाद तुरंत सर्टिफिकेट दे दिया गया इसके पीछे दक्षिण पंथी : रविशंकर प्रसाद
गुड़गांव के स्कूल के वॉशरूम में 7 साल के बच्चे का शव मिला है. शव के पास से चाकू बरामद हुआ है. पुलिस जांच कर रही है.
मैक्सिको में भूकंप के भीषण झटकों की खबर है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8 मापी गई है. सुनामी की आशंका है.
मुंबई : शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की फोटो लेने वाले फोटोग्राफर की बॉडी गार्ड ने बुरी तरह की पिटाई. यह रेस्तरां के बाहर की घटना है.
गौरी लंकेश के हत्यारों के सुराग के लिए पुलिस ने लोगों से मदद मांगी है. पुलिस ने इसके लिए फ़ोन नंबर 9480800202 भी जारी किया है. साथ ही जानकारी देने के लिए पुलिस ने एक ईमेल आईडी भी जारी किया है sit.glankesh@ksp.gov.in.
सिरसा में डेरा मुख्यालय में तलाशी अभियान जारी है. जेसीबी मशीनें भी पहुंचाई गई हैं.
सिरसा में डेरा मुख्यालय में तलाशी अभियान जारी है. जेसीबी मशीनें भी पहुंचाई गई हैं.
सिरसा में डेरा मुख्यालय में तलाशी अभियान जारी है. जेसीबी मशीनें भी पहुंचाई गई हैं.
डेरा हमेशा कानून का पालन करता है, समर्थकों से अपील है कि शांति बनाए रखें : डेरा प्रवक्ता
डेरा हमेशा कानून का पालन करता है, समर्थकों से अपील है कि शांति बनाए रखें : डेरा प्रवक्ता
सिरसा में डेरा सच्चा सौदा में तलाशी अभियान शुरू. इस अभियान के लिए रिटायर्ड सेशन जज एकेएस पवार कमिश्नर नियुक्त किया गया है.
सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में तलाशी अभियान आज से चलाया जाएगा. आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है. तलाशी अभियान के दौरान कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी जाएगी.