विज्ञापन
6 years ago
क़र्ज़ माफ़ी और बिजली के दाम घटाने जैसी मांगों को लेकर किसानों का एक जत्था 23 सितंबर को हरिद्वार से दिल्ली के लिए कूच किया था. ये किसान आज गांधी जयंती पर राजघाट से संसद तक विरोध मार्च करने की तैयारी में हैं. लिहाज़ा राजघाट और संसद के आस-पास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों की इस यात्रा को देखते हुए दिल्ली की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. जगह-जगह नाकेबंदी की गई है. कई इलाक़ों में धारा 144 लगा दी गई है. मोदी सरकार मंगलवार को 'सबकी योजना-सबका विकास' अभियान शुरू करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गांधी जयंती पर राष्ट्रव्यापी स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान का समापन करेंगे. नरेंद्र मोदी सरकार ने गांधी जयंती से साल भर तक आयोजनों की श्रृंखला आयोजित करने की योजना बनाई है. मंगलवार को महात्मा गांधी की 149वीं जयंती है. देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
बुधवार सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर देश के 46वें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे जस्टिस रंजन गोगोई. 
किसान आंदोलन के चलते गाजियाबाद के सभी स्कूल और कॉलेज बुधवार को रहेंगे बंद
खराब एसी से निकली गैस की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत 
तमिलनाडु के चेन्नई में खराब एयरकंडीशनर से रिसी गैस की चपेट में आने से सोमवार रात आठ वर्षीय बच्चे समेत एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 35 वर्षीय व्यक्ति, उनकी पत्नी और बेटा शहर में कोयमबेदू के तिरूवल्लुवर नगर के निवासी थे.
पीएनबी के जानबूझ कर ऋण नहीं चुकाने वालों का बकाया घटकर 15,075 करोड़ रुपये पर 
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के जानबूझ कर ऋण नहीं चुकाने वालों पर बकाया अगस्त के अंत तक मामूली तौर पर घटकर 15,075.07 करोड़ रुपये रह गया. एक महीना पहले जुलाई में यह आंकड़ा 15,175 करोड़ रुपये था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहली बैठक में कहा कि भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए अक्षय ऊर्जा पर जोर दिया जाना चाहिए.
भाजपा सरकार को खामियाजा भुगतने के लिए रहना चाहिए तैयार : मायावती 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली में किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज की निन्दा करते हुए आज कहा कि यह भाजपा सरकार की निरंकुशता की पराकाष्ठा है, जिसका खामियाजा भुगतने के लिए उसे तैयार रहना चाहिए. 
नोएडा में पड़ोसी ने नाबालिग के साथ किया रेप, गिरफ्तार

सोमवार रात एक युवक ने पड़ोस के घर में घुसकर 12 वर्षीय छात्रा के साथ बलात्कार किया। परिजनों ने मंगलवार को घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। 
नोएडा में महिला की दहेज के लिए कथित रूप से हत्या 
थाना ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के कासना गांव में विवाहिता को दहेज के लिए ससुरालियों ने कथित रूप से पंखे के फंदे से लटका दिया। उपचार के दौरान मंगलवार को महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने पति समेत ससुराल के कई लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. थाना ग्रेटर नोएडा के प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि कासना गांव निवासी लाला के साथ श्रीमती सरिता की ढाई वर्ष पूर्व शादी हुई थी.
जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के चेयरमैन यासीन मलिक को लिया गया हिरासत में

जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के चेयरमैन यासीन मलिक को यहां मंगलवार को चुनाव विरोधी अभियान से रोकने के लिए हिरासत में लिया गया. पुलिस ने यहां उनके प्रस्तावित चुनाव विरोधी अभियान से पहले अबी गुजर में उनके पार्टी कार्यालय में हिरासत में लिया गया. अलगाववादियों ने कश्मीर में स्थानीय शहरी निकाय और पंचायत चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है.
दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर किसानों के प्रदर्शन के दौरान ACP सहित 7 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है.
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक का मोदी सरकार पर तंज- अधजल गगरी छलकत जाए 

केंद्र में भाजपा नीत राजग सरकार पर करारा प्रहार करते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को कहा कि भगवा दल उन्हें 'अधजल गगरी छलकत जाए' मुहावरे की याद दिलाता है. 
गुजरात के साबरकांठा जिले में 200 फुट गहरे बोरवेल में गिरने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई. हिम्मतनगर (ग्रामीण) थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कृषि मजदूर का बेटा राहुल खेलते हुए, इलोल गांव में मकबूल रफीक भाई के घर के बाहर खुदे गड्ढे में सोमवार को गिर गया.
विपक्षी पार्टियां भी राम मंदिर का खुलकर विरोध नहीं कर सकती क्योंकि वह देश की बहुसंख्यक जनसंख्या के इष्टदेव हैं : मोहन भागवत 
अगर किसी ने भी गलत तरीके से वोटर आईडी बनवाई तो सख्त कार्रवाई होगी, सरकार नजर रख रही है : किरण रिजीजू
उत्तर प्रदेश में दरोगा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोलीमारकर आत्महत्या की 

शाहजहांपुर जिले में केन्द्रीय मंत्री की सुरक्षा में तैनात दरोगा ने मंगलवार को अपनी सरकारी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। घायल अवस्था में उसे डा राम मनोहर लोहिया जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 
सरकार ने किसानों के मुख्य मुद्दे पर अपना रुख साफ नहीं किया है, कहा है कि विस्तार से चर्चा करेंगे : भारतीय किसान यूनियन
मोदी जी अंबानी जी की जेब में आपने हिंदुस्तान का 30 हजार करोड़ रुपया डाला, बताइये ये काम क्यों किया : राहुल गांधी
लेजर भौतिकी के क्षेत्र में आविष्कार के लिए 3 वैज्ञानिकों को मिला नोबेल पुरस्कार 

भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में इस साल के नोबेल पुरस्कार की घोषणा मंगलवार को की गई. लेजर भौतिकी क्षेत्र में किए गए आविष्कारों के लिए तीन वैज्ञानिकों को इस पुरस्कार से नवाजा गया. अमेरिका के आर्थर अश्किन को पुरस्कार राशि का आधा हिस्सा और फ्रांस के जेरार्ड मोउरो और कनाडा की डोना स्ट्रिकलैंड को साझे रूप से पुरस्कार राशि का आधा हिस्सा मिलेगा. इन वैज्ञानिकों के आविष्कार ने उद्योग और चिकित्सा के क्षेत्र में अतिउन्नत मशीन के निर्माण का रास्ता प्रशस्त कर दिया है.
कांग्रेस विधायक ने जाट आंदोलन के दौरान दर्ज मामले वापस लेने को लेकर समर्थकों के साथ गिरफ्तारी दी 

कांग्रेस विधायक और जाट नेता विश्वेन्द्र सिंह ने मंगलवार को पिछले वर्ष जून में धौलपुर और भरतपुर में आंदोलन के दौरान दर्ज 72 मामलों को वापस लेने की मांग को लेकर समर्थकों के साथ भरतपुर पुलिस अधीक्षक दफ्तर में गिरफ्तारी दी। बाद में उन्हें पुलिस ने रिहा कर दिया. 
वर्धा में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में ''घृणा और हिंसा की विचारधारा के खिलाफ दूसरे स्वतंत्रता संग्राम'' का आह्वान किया जिसके चलते ''महात्मा गांधी की हत्या हुई".

बिहार के रोहतास में नशीला पदार्थ खिलाकर ससुर ने किया बहू से रेप, गिरफ्तार

बिहार के रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला प्रकाश में आया है, जहां एक महिला ने अपने ही ससुर पर मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता बहू का आरोप है कि उसके बाद उसे जलाकर मार देने की कोशिश भी की गई। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के ससुर और सास को गिरफ्तार कर लिया है. 
कानपुर देहात के गजनैर इलाके में सिपाही की संदिग्ध परिस्थितयों में गोली लगने से मौत 

कानपुर देहात के गजनैर इलाके में सोमवार की रात को एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थितयों में सीने में गोली लगने से मौत हो गयी. 
विवेक तिवारी हत्याकांड में जांच के लिए गठित SIT पहुंची घटनास्थल पर
राजस्थान के नागौर में बोलेरो की दो ट्रकों से टक्कर में तीन लोगों की मौत, 3 घायल 

राजस्थान के नागौर जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक बोलेरो की दो ट्रकों से टक्कर हो गयी जिससे बोलेरो में सवार अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और चालक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये. 
वर्धा के सेवाग्राम (बापू कुटी) में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने खुद धोई अपनी प्लेट
भूकंप से प्रभावित इंडोनेशिया की मदद के लिए IAF की टीम एयरक्रॉफ्ट C-130J और C-17 से रवाना
महाराष्‍ट्र के कटोल से बीजेपी विधायक डॉ. अशीष देशमुख ने विधानसभा स्‍पीकर को सौंपा इस्‍तीफा 





किसानों को समर्थन देने के लिए RLD प्रमुख चौधरी अजित सिंह यूपी गेट पहुंचे 

दमदम विस्फोट पर ममता सरकार के मंत्री पूर्णेंदु बसु का बयान- इस तरह के ब्लास्ट बिलकुल वैसे ही हैं जैसे RSS ने कई जगहों पर किए हैं
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किसान नेताओं से बात की है. कई मुद्दों पर सहमति बनी है. इसके बाद उत्तर प्रदेश के मंत्री लक्ष्मी नारायण, सुरेश राणा और मैं किसानों से मिलने जा रहे हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
पुदुचेरी की उप राज्यपाल किरन बेदी और AIADMK के विधायक के बीच मंच पर बहस
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में कई जगहों पर धारा-144 लागू

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह सहित कांग्रेस के कई नेता पहुंचे वर्धा के गांधी आश्रम बापू कुटी
पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा- दमदम इलाके में हुए अतितीव्रता वाला विस्फोट, जांच जारी
पीएम मोदी ने कहा- 5 लाख से ज्यादा गांव और 25 राज्य खुले में शौच से मुक्त
आज मुझे गर्व है कि गांधी जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए सवा सौ करोड़ भारतवासियों ने स्वच्छ भारत अभियान को दुनिया का सबसे बड़ा जन आंदोलन बना दिया है
स्वच्छता अभियान पर पीएम मोदी 
आज जब मैं सुनता हूं, देखता हूं, कि स्वच्छ भारत अभियान ने भारत के लोगों का मिज़ाज बदल दिया है, किस तरह से भारत के गांवों में बीमारियां कम हुई हैं, इलाज पर होने वाला खर्च कम हुआ है, तो बहुत संतोष मिलता है
कोई चीज गंदगी से घिरी हुई है और वहां पर उपस्थित व्यक्ति अगर उसे बदलता नहीं है, सफाई नहीं करता है, तो फिर वो उस गंदगी को स्वीकार करने लगता है. कुछ समय बाद ऐसी स्थिति हो जाती है कि वो गंदगी उसे गंदगी लगती ही नहीं.यानि एक तरह से अस्वच्छता व्यक्ति कि चेतना को जड़ कर देती है.
यूपी सरकार में मंत्री सुरेश राणा गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे
पीएम मोदी के साथ यूएन के महासचिव महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता कंन्वेशन में आयोजित प्रदर्शनी को देखा
दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर यूपी गेट के पास प्रदर्शन कर रहे किसानों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल
सरकार किसानों से किए वादे करने में नाकाम रही, जाहिर वे विरोध करेंगे, हम किसानों के साथ हैं : अखिलेश यादव
किसानों को दिल्ली में घुसने से क्यों रोका जा रहा है, यह गलत है, हम किसानों के साथ हैं : अरविंद केजरीवाल
यूपी के गेट के पास प्रदर्शन कर रहे किसानों ने तोड़ा पहला घेरा, पुलिस आंसू गैस का किया इस्तेमाल
उत्तर प्रदेश-दिल्ली सीमा पर यूपी गेट के पास किसानों ने सुरक्षाबलों का पहला घेरा तोड़ा 

मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के झंडे के नीचे प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सुरक्षाबलों का पहला घेरा तोड़ दिया है.
पश्चिम बंगाल के दमदम नगर बाजार इलाके में विस्फोट, 4 लोग घायल 
पश्चिम बंगाल के दमदम नगर बाजार इलाके में विस्फोट में 4 लोग घायल हो गए हैं. विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन से बातचीत के बाद अनशन स्थगित किया 

अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन से बातचीत के बाद अनशन स्थगित कर दिया है. इससे पहले उन्होंने किसानों के मुद्दे और लोकपाल के मुद्दे पर भूख हड़ताल का ऐलान किया था.
अगर हम अपनी समस्या सरकार को नहीं बताएं तो किससे कहें, क्या हम बांग्लादेश या पाकिस्तान चले जाएं : नरेश टिकैत
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटनियो गुटरेस ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
NDTV-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनाथॉन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
इंडोनेशियाई बचाव कर्मियों ने शुक्रवार को सुलावेसी में आए भूकंप के बाद एक चर्च में भूस्खलन में मारे गए 34 छात्रों के शव बरामद किए. एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी. इंडोनेशिया की रेड क्रॉस की प्रवक्ता औलिया अरियानी ने एएफपी को मंगलवार को बताया कि बचाव दल को कुल 34 शव मिले हैं. 
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

NDTV-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनाथॉन अपने पांचवें साल में पहुंच गया है, और अपनी पिछली उपलब्धियों को याद करते हुए आगे के लिए अपना एजेंडा तय कर कर रहा है. इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि अब तक 8.5 करोड़ शौचालय बन चुके हैं. 
भारतीय वायुसेना ने जालंधर के आदमपुर एयरबेस में किया एयर एक्सरसाइज का आयोजन. एयर फोर्स के गरुड़ कमांडो हुए शामिल.
तेल के दाम में बढ़ोतरी जारी है. आज फिर दाम बढ़े हैं. पेट्रोल 12 पैसे और डीजल 16 पैसे महंगा हुआ है.


किसान क्रांति यात्रा के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी तादाद में गाजियाबाद पहुंचे किसानों को दिल्ली में एंट्री नहीं दी गई है. दिल्ली आ रहे हज़ारों किसानों को यूपी गेट पर रोक दिया गया है. गाज़ीपुर और महाराजपुर बॉर्डर को सील कर दिया गया है. भारी तादाद में पुलिस की तैनाती की गई है.

भारत सरकार के 'स्वच्छ भारत अभियान' में भागीदारी करते हुए मंगलवार को तिब्बत की निर्वासित सरकार धर्मशाला के मैकलोडगंज और आसपास के इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाएगी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 149वीं जयंती के अवसर पर यह आयोजन होगा.
महाराष्ट्र के पुणे में महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को विशाल स्मारक का लोकार्पण किया जाएगा. यह स्मारक विश्व शांति और मानवता का प्रतीक होगा. यह दुनिया का सबसे बड़ा ऐसा स्मारक है जिसमें गुबंद खंभा रहित है. इसमें मानवता के लिए समर्पित विश्व के 54 महान नेताओं की कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com