विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वुहान में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने में सहयोग के लिए अपने चीनी समकक्ष वांग यी का आभार जताया.
जामिया नगर में फायरिंग के नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने 14 दिन की प्रोटेक्टिव कस्टडी में भेजा
जामिया में फायरिंग के नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया
दिल्ली विधानसभा चुनाव के  लिए बीजेपी का 'संकल्प पत्र' जारी

फर्मों ने 2008-12 बहुत लोन लिए लेकिन 2013-17 के बीच बहुत कम निवेश किया : मुख्य आर्थिक सलाहकार
भारत में आर्थिक मंदी मुख्य रूप से वैश्विक वजहों से रही है : मुख्य आर्थिक सलाहकार
BJP सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा सीएम केजरीवाल को 'आतंकवादी' कहने पर दिल्ली में AAP सभी 70 विधानसभाओं में मौन प्रदर्शन करेगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वे सदन के पटल पर रखा
हालात का जायजा लेने चुनाव पर्यवेक्षक दिल्ली पुलिस के साथ शाहीन बाग पहुंचे
Clean energy के क्षेत्र में भारत विश्व में प्रभावी भूमिका निभा रहा है... सरकार के प्रयासों से अब देश में LPG कवरेज 55 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 97 प्रतिशत हो गया है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
देशवासियों के प्रयास से भारत में पिछले चार साल में पेड़ और वन के क्षेत्र में 13,000 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है... इसी तरह बाघों की संख्या, जो 2014 में 2,226 थी, वह जुलाई, 2019 में बढ़कर 2,967 हो चुकी है... देश में बाघों की बढ़ती संख्या संतोष का विषय है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
मुझे संतोष है कि सरकार द्वारा शुरू किए गए नमामि गंगे मिशन के सकारात्मक परिणाम भी दिखाई देने लगे हैं... इस मिशन के तहत सात हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्टों पर काम पूरा हो चुका है और 21 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्टों पर कार्य प्रगति पर है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे तथा ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से दिल्ली और NCR के निवासियों को बहुत सुविधा हुई है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
शहरों में बेहतरीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लक्ष्य की तरफ तेज़ी से काम चल रहा है... मेट्रो सुविधा का विस्तार देश के 18 शहरों में हो चुका है... अभी तक 670 किलोमीटर मेट्रो लाइन चालू हो चुकी हैं और 930 किलोमीटर मेट्रो लाइनों पर काम चल रहा है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
मैं प्रत्येक भारतीय से आग्रह करूंगा कि वे स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें... स्थानीय स्तर पर बनी वस्तुओं का उपयोग करने पर आप अपने क्षेत्र के लघु उद्यमियों की बहुत बड़ी मदद करेंगे : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
देश में 21वीं सदी का आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर हो, यह गरीब से लेकर मध्यम वर्ग की आशा-आकांक्षा रहती है... लोगों की इस अपेक्षा को पूरा करने के लिए अगले पांच वर्ष में 100 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश किए जाएंगे : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
सरकार द्वारा ऑटोमोबाइल और रेलवे में भी 'मेक इन इंडिया' को प्रोत्साहित किया जा रहा है... 'वंदे भारत' और 'तेजस एक्सप्रेस' के रूप में पूरी तरह से भारत में बन रही आधुनिक रेलगाड़ियों का निर्माण कार्य प्रगति पर है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Insolvency and Bankruptcy Code की वजह से बैंकों और अन्य संस्थानों के करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये वापस भी आए हैं... कॉरपोरेट टैक्स में की गई कटौती और लेबर कोड से जुड़े कानून के बनने से भारत में कारोबार और आसान होगा : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
2014 में भारत में मोबाइल बनाने वाली सिर्फ दो कंपनियां थीं... आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
भारतनेट योजना के तहत अब तक सवा लाख से ज्यादा ग्राम पंचायतों को हाईस्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जा चुका है... 2014 में देश के ग्रामीण इलाकों में 60 हजार कॉमन सर्विस सेंटर्स थे, आज इनकी संख्या बढ़कर 3 लाख 65 हजार से ज्यादा हो गई है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
One Nation, One Tax, यानी GST ने भी टेक्नोलॉजी के माध्यम से देश में पारदर्शी व्यापार को बढ़ावा दिया है... जब GST नहीं था, तो दो दर्जन से ज्यादा अलग-अलग टैक्स देने होते थे... अब टैक्स का जाल तो समाप्त हुआ ही है, टैक्स भी कम हुआ है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
मेरी सरकार भारत की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है... इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर्स से बातचीत कर अर्थव्यवस्था में हर स्तर पर काम किया जा रहा है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
दुनियाभर से आने वाली चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था की नींव मजबूत है... हमारा विदेशी मुद्रा भंडार 450 अरब डॉलर से भी ऊपर के ऐतिहासिक स्तर पर है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
कुछ दिन पहले ही 'खेलो इंडिया' अभियान का तीसरा चरण सफलतापूर्वक गुवाहाटी में संपन्न हुआ है... उल्लेखनीय है कि इस बार इसमें 80 नए नेशनल रिकॉर्ड बने हैं, जिनमें से 56 महिला खिलाड़ियों ने बनाए हैं : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
DBT के माध्यम से पिछले पांच वर्षों में नौ लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है... लीकेज रुकने की वजह से मेरी सरकार द्वारा एक लाख 70 हजार करोड़ से अधिक रुपये, गलत हाथों में जाने से बचाए गए हैं : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
आज देश में 121 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास आधार कार्ड है तथा लगभग 60 करोड़ लोगों के पास Rupay कार्ड है... दिसंबर, 2019 में UPI के माध्यम से रिकॉर्ड दो लाख करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
मुझे आप सबको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि देश के इतिहास में पहली बार उच्च शिक्षा में छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले ज्यादा संख्या में दाखिला लिया है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
मुद्रा योजना के तहत देश में 5 करोड़ 54 लाख से ज्यादा नए उद्यमियों ने ऋण लिया है... इस योजना के तहत अब तक 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का ऋण दिया जा चुका है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
मेरी सरकार, महिला स्वास्थ्य के लिए विशेष प्रयास कर रही है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
इसी वर्ष देश में 75 नए मेडिकल कॉलेज बनाने की स्वीकृति दी गई है, जिससे देश में मेडिकल की लगभग 16,000 MBBS और 4,000 से अधिक PG सीटों की बढ़ोतरी होगी : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब तक 75 लाख गरीब अपना मुफ्त इलाज करा चुके हैं : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
मेरी सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की वजह से, गरीब और मध्यम वर्ग का इलाज का खर्च काफी कम हुआ है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम भारत में है... स्टार्टअप इंडिया अभियान के तहत देश में 27,000 नए स्टार्टअप को मान्यता दी जा चुकी है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
'Minimum Government, Maximum Governance' के मूल सिद्धांत पर चलते हुए सरकार द्वारा अनेक सुधार किए गए हैं... हाल ही में 58 और कानूनों को समाप्त करने के बाद अब सरकार द्वारा समाप्त किए गए कानूनों की संख्या लगभग 1,500 तक पहुंच गई है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
मेरी सरकार यह पुन: स्पष्ट करती है कि भारत में आस्था रखने वाले और भारत की नागरिकता लेने के इच्छुक दुनिया के सभी पंथों के व्यक्तियों के लिए जो प्रक्रियाएं पहले थीं, वे आज भी वैसी ही हैं : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
75 नए मेडिकल कॉलेजों को स्वीकृति दी गई : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर 25 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
महिला सुरक्षा को लेकर मेरी सरकार संवेदनशील है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
मैं पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए, विश्व समुदाय से इसका संज्ञान लेने और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का भी आग्रह करता हूं : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
मेरी सरकार के विशेष आग्रह पर सऊदी अरब ने हज कोटा में अभूतपूर्व वृद्धि की थी, जिस वजह से इस बार रिकार्ड दो लाख भारतीय मुस्लिमों ने हज में इबादत की... भारत पहला ऐसा देश है, जिसमें हज की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और ऑनलाइन की जा चुकी है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
सरकार ने सात महीनों में रिकॉर्डतोड़ काम किए हैं : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) बनाकर मेरी सरकार ने राष्ट्रनिर्माताओं की इच्छा का सम्मान किया, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार को आगे बढ़ाया : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण

आज भी देश के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 15 करोड़ घर ऐसे हैं, जहां पाइप से पानी की सप्लाई नहीं होती है... देश के गांवों में, हर घर तक पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल पहुंचे, इसके लिए मेरी सरकार ने जल जीवन मिशन शुरू किया है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
सरकार के प्रयासों की वजह से वर्ष 2022 तक सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर और नागालैंड की राजधानियां रेल नेटवर्क से जुड़ जाएंगी : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
बोडो समस्या का समाधान किया गया : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
पेंशन योजना से 60 लाख लोगों को लाभ मिला : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
देश के 112 जिलों को आकांक्षी जिले (Aspirational District) का दर्जा देकर इनमें गरीबों के विकास से जुड़ी एक-एक योजना पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
संसद के बजट सत्र की शुरुआत पर संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, "संसद के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत से अनुच्छेद 35ए तथा अनुच्छेद 370 को हटाया जाना न सिर्फ ऐतिहासिक है, बल्कि इसने जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख के समान विकास का मार्ग भी प्रशस्त किया है..."

विरोध के नाम पर हिंसा देश को कमज़ोर करती है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
सरकार ने देश का विश्वास अर्जित किया : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
मेरी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मंत्र पर पूरी ईमानदारी से काम कर रही है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
देश की बुनियाद मज़बूत हुई है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
संसद ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
संविधान ही हम सबका मार्गदर्शक है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
संसद के बजट सत्र की शुरुआत पर कुछ ही देर में संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.
पुदुच्चेरी के किरुममपक्कम गांव में हुए देसी बम धमाके में एक शख्स की मौत हो गई है. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

जामिया इलाके में प्रदर्शनकारियों पर गोली दागने के आरोपी किशोर को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच शुक्रवार को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश करेगी.

संसद के बजट सत्र के आरंभ से पहले संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस सत्र के दौरान हम इस दशक की ठोस नींव रखें... यह सत्र मुख्यतः आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित रहेगा... मैं चाहता हूं कि दोनों सदनों में इन मुद्दों पर अच्छी चर्चा हो..."

संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा - "दलितों, वंचितों, पीड़ितों, महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए पहचानी जाती है हमारी सरकार..."
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "केजरीवाल जी, ईमानदार होने का दिखावा करते हुए आपने अपने बच्चों की कसम खाई थी... आपके रिश्तेदार विनय बंसल को PWD घोटाले में गिरफ्तार किया गया... राशन और दवा घोटाला, ऑटो परमिट घोटाला, स्कूलों में कमरे बनाने में घोटाला हुआ, लेकिन आपने कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि भ्रष्ट लोगों को बचाया गया..."

उन्होंने कहा, "केजरीवाल जी, आप भ्रष्टाचार का खात्मा करने का वादा कर सत्ता में आए थे... आपको भले ही दिल्ली जल बोर्ड घोटाला, CNG और इलेक्ट्रिक बस घोटाला, लाड़ली योजना घोटाला, मार्शल भर्ती घोटाला याद नहीं हों, लेकिन जनता सब याद रखती है..."

अपडेट : जम्मू के IG मुकेश सिंह ने बताया, जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मार गिराए गए हैं.

भारतीयों को वापस लाने के लिए दिल्ली से वूहान (चीन) रवाना होगी एयर इंडिया की विशेष उड़ान

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया है, "एयर इंडिया की विशेष उड़ान शुक्रवार को दिल्ली से वूहान (चीन) रवाना होगी, ताकि भारतीयों को वापस लाया जा सके..."

विप्रो के CEO आबिद अली ज़ेड. नीमचवाला ने इस्तीफा देने का फैसला किया

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, एक बयान में बताया गया है कि विप्रो (Wipro) के CEO आबिद अली ज़ेड. नीमचवाला ने पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के चलते इस्तीफा देने का फैसला किया है. 'विप्रो बोर्ड' अगले CEO की तलाश कर रहा है, नया CEO नियुक्त किए जाने तक नीमचवाला पद पर बने रहेंगे.
निर्भया केस: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट 1 फरवरी को दोषियों को होने वाली फांसी पर रोक की मांग वाली याचिका पर करेगी सुनवाई.
इलाके में फायरिंग के बाद जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे किया गया बंद.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तुहिन कांत पांडे को नियुक्त किया गया नया वित्त सचिव
NEWS FLASH: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वुहान में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने में सहयोग के लिए अपने चीनी समकक्ष वांग यी का आभार जताया
मोदी कैबिनेट ने किसानों को दी बड़ी सौगात, खरीफ की 14 फसलों के लिए तय की नई MSP
Next Article
मोदी कैबिनेट ने किसानों को दी बड़ी सौगात, खरीफ की 14 फसलों के लिए तय की नई MSP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com