विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा आज विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे. रविवार को बीएस येदियुरप्पा ने विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले बड़ा बयान दिया था. चौथी बार मुख्यमंत्री बने येदियुरप्पा ने दावा किया था कि वे विधानसभा में 100 फीसदी बहुमत हासिल करेंगे. इसके अलावा कर्नाटक में अयोग्य ठहराये गए विधायक सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख कर सकते हैं और अपने वकीलों के जरिए सीजेआई के सामने इस मामले की जल्द सुनवाई की मांग कर सकते हैं. ये विधायक स्पीकर द्वारा उन्हें अयोग्य ठहराये जाने के फैसले को चुनौती देंगे. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की याचिका पर सुनवाई करेगी. माल्या ने ईडी के फैसले को चुनौती दी है. माल्या का कहना है कि एफईओ अधिनियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली उनकी याचिका बॉम्बे उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित है. इसके अलावा बीजेपी नेता लालजी टंडन मध्य प्रदेश के गवर्नर के रूप में शपथ लेंगे. 
 

यूपी की योगी सरकार ने उन्नाव की रेप पीड़ित लड़की की सड़क दुर्घटना मामले की जांच अब सीबीआई से कराने की सिफारिश की है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंदग फडणवीस की महाजनादेश यात्रा के लिए मंगलवार को मुम्बई से रथ अमरावती के लिए प्रस्थान करेगा. महाराष्ट्र के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उसके बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक एक बार फिर से बीजेपी की सदस्यता लेकर सक्रिय राजनीति में प्रवेश करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे.
कल राज्यसभा में आ सकता है तीन तलाक बिल, बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए जारी की व्हिप.
वेस्‍टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले बोले टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली, 'वर्ल्‍ड कप की निराशा से आगे बढ़ने का समय'

प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु गुटखा घोटाला धन शोधन मामले में 246 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की.
उन्‍नाव पीड़िता का एक्सिडेंट मामला : बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ हत्‍या का मामला दर्ज.

उन्‍नाव हादसा, पीड़िता के चाचा ने एफआईआर दर्ज कराई, FIR में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई का भी नाम. एफआईआर में 10 लोग नामजद हैं जबकि 15-20 अज्ञात लोगों के नाम भी शामिल हैं.
महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक कालिदास कोलम्बकर ने विधायक पद तथा पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वह 31 जुलाई को BJP में शामिल होंगे.

अपडेट : मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा विशेष मकोका अदालत में पेश किए गए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के भतीजे रिज़वान कासकर तथा दो अन्य आरोपियों अहमद रज़ा और अशफाक टॉवलवाला को 5 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

ओडिशा के रसगुल्ला को ज़्योग्राफिकल इंडिकेशन (GI) टैग मिल गया है. इस जियो टैग का नाम 'ओडिशा रसगोला' पढ़ा जाएगा.

मुंबई : मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के भतीजे रिज़वान कासकर तथा दो अन्य आरोपियों को विशेष मकोका अदालत में पेश किया.

तीसरा ऑर्बिट रेज़िंग मैनूवर कर लेने के बाद चंद्रमा के तीन कदम करीब हुए : ISRO

ISRO ने कहा, "सोमवार को तीसरा ऑर्बिट रेज़िंग मैनूवर (orbit raising maneuver) कर लेने के बाद हम चंद्रमा के तीन कदम करीब हो गए हैं..."

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या के करीबी सहयोगी वी. शशिकांत पर छापा मारा है. ED को वी. शशिकांत के खिलाफ डमी कंपनियां इस्तेमाल करने के बारे में सबूत हासिल हुए थे.

बेनिन : भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कोटोनोऊ में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राष्ट्रपति पश्चिमी अफ्रीका क्षेत्र में तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में यहां आए हैं.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद गिरीश बालचंद्र बापट को लोकसभा की प्राक्कलन समिति (Estimates Committee) 2019-20 का सभापति नियुक्त किया है. सदन के 29 अन्य सदस्यों समिति का सदस्य बनाया गया है.

सभी पार्टियां बीजेपी की तरह नहीं है, मेरी पार्टी बहुत गरीब है, इसलिए मैं चुनाव सुधार की बात करती हूं : ममता बनर्जी
कांग्रेस का नया अध्यक्ष युवा होना चाहिए : शशि थरूर
गुजरात के पूर्व सांसद विट्ठल रडाडिया का निधन

सौराष्ट्र के प्रभावशाली नेताओं में से एक और गुजरात के पोरंबदर निर्वाचन से पूर्व सांसद विट्ठल रडाडिया का सोमवार सुबह अपने निवास पर निधन हो गया.

जयपुर में पुलिस थाने में आत्मदाह की कोशिश करने वाली महिला की मौत 
 
यहां एक पुलिस थाने में आत्मदाह की कोशिश करने वाली बलात्कार पीड़िता की सोमवार को एसएमएस अस्पताल में मौत हो गयी.महिला ने इस साल जून में रविंद्र सिंह के खिलाफ बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज करवाया था. वह उसे गिरफ्तार करने की मांग कर रही थी. पुलिस के अनुसार महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति के दोस्त सिंह ने 2015 में उससे बलात्कार किया था. 

नेशनल मेडिकल कमीशन बिल-2019 के विरोध में दिल्ली में डॉक्टरों का प्रदर्शन
बीजेपी सांसद शिव प्रताप शुक्ला और पुरुषोत्तम रुपाला के माइक से धुआं उठने के बाद राज्यसभा को 15 मिनट के लिए स्थगित किया गया
कर्नाटक में नई सरकार के फ्लोर टेस्ट के बाद स्पीकर रमेश कुमार ने दिया इस्तीफा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने राज्य विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव जीता.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने राज्य विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए कहा, "जब सिद्धारमैया और एच.डी. कुमारस्वामी मुख्यमंत्री थे, उन्होंने बदले की राजनीति नहीं की थी... प्रशासन नाकाम रहा, और हम उसे सही कर देंगे... मैं सदन को आश्वासन देता हूं कि हम भी बदले की राजनीति नहीं करेंगे... मैं 'भूल जाओ और माफ करो' में विश्वास करता हूं..."

BJP सांसद रमा देवी को लेकर अभद्र टिप्पणी के लिए समाजवादी पार्टी (SP) सांसद मोहम्मद आज़म खान ने लोकसभा में माफी मांगी.
'हवाईअड्डों के निजीकरण' के मुद्दे पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी सहित पांच पार्टी सांसदों ने कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

हिमाचल प्रदेश : लाहौल-स्पीति में सुबह 9:03 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.3 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

महाराष्ट्र : पिंपरी-चिंचवाड़ के नूर मोहल्ला में एक महिला ने रविवार को कथित रूप से फांसी लगाकर जान दे दी है. इससे पहले उसने अपनी दो बेटियों तथा एक बेटे को भी मार डाला था. पुलिस को मौका-ए-वारदात से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. तफ्तीश जारी है.

उत्तर प्रदेश के DGP ओ.पी. सिंह ने उन्नाव रेप पीड़ित के बारे में कहा, "उसकी सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं की गई... उसके वाहन में जगह की कमी होने के कारण उसी ने सुरक्षाकर्मी से आग्रह किया था कि वह रायबरेली तक उसके साथ नहीं चलें..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाइगर सेंसस (गणना) रिपोर्ट, 2018 जारी की. भारत में बाघों की संख्या दोगुनी से भी ज़्यादा 2,967 हुई. प्रधानमंत्री ने कहा, यह 'संकल्प से सिद्धि' का बेहतरीन उदाहरण है.
आपत्तिजनक बयानबाजी के 13 और मामलों में आजम खान के खिलाफ पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

 वहीं जयाप्रदा को लेकर बयानबाजी के मामले में आजम खान के बेटे के बेटे के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की
बिहार के मधुबनी में स्थानीय पत्रकार प्रदीप मंडल की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को एक महिला सहित चौदह नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया.
बिहार और असम में बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़ कर 209 हो गई. दोनों प्रदेशों में बाढ़ के कारण 1.06 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. बिहार में, बाढ़ से फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है. इसकी वजह से 85 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.
बिहार के सारन में रविवार को 7 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. 
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में सुबह 2.55 बजे 4 की तीव्रता का भूकंप आया. 

जम्मू कश्मीर के पुंछ एरिया में रविवार को पाकिस्तान के द्वारा किए गए युद्धविराम के उल्लंघन में 10 दिन के बच्चे समेत 3 लोग घायल हो गए. जिला अस्पताल के डॉक्टर मंजीत सिंह ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर है. बाकी 2 लोगों को हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. 
जम्मू-कश्मीर में सुबह 12.54 बजे 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. 

कर्नाटक में अयोग्य ठहराये गए विधायक सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख कर सकते हैं और अपने वकीलों के जरिए सीजेआई के सामने इस मामले की जल्द सुनवाई की मांग कर सकते हैं. 
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा आज विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com