विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

महायुति ने 5 साल का कार्यकाल यशस्वी रूप से पूरा करने वाला मुख्यमंत्री दिया है, और ये भी करीब-करीब 50 साल बाद हुआ है. इसके पहले 50 साल तक किसी को भी 5 साल महाराष्ट्र की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ : पीएम मोदी
कांग्रेस और NCP के शासन में मुंबई के विकास से ज्यादा, यहां के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर से ज्यादा मंत्रालय के स्‍ट्रक्‍चर पर फोकस होता था. कौन सा सीएम, कौन सा मिनिस्टर कब बदल जाए और किसकी लॉटरी लग जाए, इसी कयास और प्रयास में इनके 5 साल बीत जाते थे: पीएम मोदी
मुंबई को अवसरों की भूमि के रूप में देखा जाता है. जो भी यहां आया है, यहां से बहुत कुछ पाया है. ये इस धरती की महानता है. मुंबई में बेहतरीन ह्यूमन कैपिटल है, इनोवेटिव वेंचर कैपिटल है और मुंबई भारत की मजबूत फाइनैंशि‍यल कैपिटल भी है: पीएम मोदी
राम मंदिर मामले में फिर से मध्यस्थता का हौव्वा पैदा करना संशय पैदा करने की शरारतपूर्ण कोशिश है, सभी पक्षों को उच्चतम न्यायालय के फैसले की प्रतीक्षा करनी चाहिए : विश्व हिंदू परिषद

रिफाइनरी मार्जिन सुधरने से रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 18 प्रतिशत उछलकर 11,262 करोड़ रुपये पर पहुंचा. रिलायंस जियो का कर पूर्व लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 3,222 करोड़ रुपये रहा.
लड़कियों के सैनिक स्कूल में दाखिले के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लड़कियों के सैनिक स्कूल में दाखिले के प्रस्ताव को दी मंजूरी, वर्ष 2021-22 शैक्षणिक सत्र से लड़कियों को चरणबद्ध तरीके से सैनिक स्कूल में मिलेगा दाखिला. मिजोरम के चिंगचिप में 2 वर्ष पूर्व सैनिक स्कूल में लड़कियों के दाखिले को लेकर रक्षा मंत्रालय के पायलट प्रोजेक्ट को मिली सफलता के बाद लिया गया यह फैसला.
आयकर विभाग ने बताया कि आध्यात्मिक गुरु कल्कि भगवान की स्थापना वाले समूह पर छापों के दौरान करीब 409 करोड़ रुपये की बेनामी नकदी प्राप्तियां बरामद हुई.
PMC बैंक घोटाले के 2 आरोपियों राकेश वाधवा और सारंग वाधवा को ईडी ने अपनी हिरासत में लिया. अदालत ने दोनों को 22 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेजा. ईडी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत जांच कर रही है. इसके पहले मुम्बई पुलिस की EOW दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर चुकी है.
दुनिया भारत का मजाक उड़ा रही है, एक जाति दूसरे से लड़ रही है, एक धर्म दूसरे से लड़ रहा है; मोदी ने अर्थव्यवस्था तबाह कर दी : राहुल गांधी
पूर्वी अफगानिस्तान में मस्जिद में धमाके में कम से कम 17 लोगों की मौत हुई: अधिकारी
दिल्‍ली के थानों पर खतरे क अलर्ट, एजेंसियों ने जारी की हमले की चेतावनी, पुलिस लाइंस को निशाना बनाए जाने का जताया अंदेशा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने हरियाणा विधानसभा चुनाव में 'पहले ही हार' मान ली है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपनी दूसरी रैली को संबोधित करते हुए एक कथित वीडियो का भी हवाला दिया जिसमें संसद परिसर में तीन कांग्रेसी नेता चुनावों में पार्टी की संभावनाओं के बारे में चर्चा करते हुए नजर आए हैं.
एफएटीएफ ने आमराय से फैसला किया है कि पाकिस्तान को 'ग्रे लिस्ट' में बरकरार रखा जाएगा. एफएटीएफ ने कहा कि पाक को 27 सूत्री कार्य योजना पर उसके खराब प्रदर्शन के आधार पर 'ग्रे सूची' में बरकरार रखने पर आमराय है. एफएटीएफ ने इस बात का जिक्र किया कि पाकिस्तान आतंकवाद के वित्त पोषण पर रोक लगाने में 27 कार्रवाई योग्य चीजों में सिर्फ पांच का ही हल करने में सक्षम रहा. एफएटीएफ ने आतंकवाद को सीमा पार से मिलने वाले धन के जोखिम को कम करने में पाक द्वारा पर्याप्त प्रगति नहीं करने पर गंभीर चिंता जाहिर की. एफएटीएफ ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि यदि आतंकवाद को मुहैया होने वाले धन को रोकने में वह अपनी कार्य योजना को पूरा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कर्नाटक के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा कि बेंगलुरु तथा मैसुरू में कुछ आतंकी स्लीपर सेल सक्रिय हैं. एनआईए को तटीय कर्नाटक और राज्य के कुछ भीतरी हिस्सों में जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के आतंकियों की गतिविधियों का संदेह है.
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 246.32 अंक उछलकर 39,298.38 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 75.50 अंक मजबूत होकर 11,661.85 अंक पर हुए बंद.
मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक स्कूल के कुएं में बच्चों से भरी वैन गिरी, 4 की मौत
हिंदू महासभा नेता कमलेश तिवारी को गोली मारी गई, गंभीर रूप से घायल
बंगाल पीसीएस की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को धोखा देने वाले रैकेट का सरगना गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल लोकसेवा आयोग (डब्ल्यूबीपीएससी) की फर्जी बेवसाइट चलाकर कथित रूप से लोगों को धोखा देने वाले रैकेट के सरगना को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. 
भड़काऊ भाषण देने के मामले में मुंबई बीजेपी प्रमुख को चुनाव आयोग का नोटिस
दिल्ली के तुगलकाबाद में रविदास मंदिर का मामला,  सरकार उसी जगह मंदिर की जगह देने को तैयार

AG ने कोर्ट को बताया कि सरकार उसी जगह पर मंदिर के लिए जमीन देने के लिए तैयार है. कोर्ट 21 अक्तूबर को मामले की सुनवाई करेगा. 
मुंबई : एनसीपी नेता प्रफुल पटेल मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंचे
ईडी ने एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल को दाऊद के सहयोगी इकबाल मिर्ची से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज पेश होने को कहा
गृहमंत्री अमित शाह आज महाराष्ट्र में आज कई रैलियों को संबोधित करेंगे
महराजगंज: आनंद नगर में एक एचडीएफसी बैंक की शाखा से चार हथियारबंद लोगों ने 13 लाख रुपये लूटे. महाराजगंज के एसपी रोहित सिंह ने कहा, "चार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. हादसा कैमरे में कैद हुआ है. अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा."
पश्चिम बंगाल: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम ने तीन लोगों में से एक व्यक्ति का शव बरामद किया, जो 13 अक्टूबर को आसनसोल के कुल्टी इलाके में एक कोयला खदान में फंस गए थे. यह घटना तब हुई जब 4 लोगों ने अवैध रूप से खदान खोद रहे थे, जिसमें से 3 लोग उसमें फंस गए.
मुंबई: विले पार्ले इलाके के पास वेस्टर्न एक्सप्रेसवे हाईवे पर एक ऑटो और टैक्सी से टकराने के बाद तेज रफ्तार ट्रक फ्लाईओवर से गिर गया. हादसे में टैक्सी में सवार चार यात्री घायल हो गए हैं.
शाही दंपति को ले जा रहा विमान लाहौर लौटा
ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट को लाहौर से इस्लामाबाद ले जा रहे विमान को खराब मौसम की वजह से पंजाब प्रांत की राजधानी लौटना पड़ा. शाही दंपति देश के सांस्कृतिक केंद्र लाहौर में दिन बिताने के बाद राजधानी लौट रहे थे. उन्होंने लाहौर में अनाथ बच्चों से मुलाकात की, ऐतिहासिक बादशाही मस्जिद का दौरा किया, क्रिकेट खेला तथा कैंसर के मरीजों के साथ कुछ वक्त बिताया. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com