विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

रोहिणी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, 2 बदमाशों आकाश और करण कपूर को लगी गोली. आकाश पर झपटमारी के 17 केस, जबकि करण पर 25 दर्ज हैं. एनकाउंटर से पहले दोनों ने रोहिणी में एक स्नेचिंग की वारदात की थी. पुलिस की टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें दोनों के पैर में गोली लगी.
उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने रविवार को सियाचिन ग्लेशियर की अग्रिम चौकियों का दौरा किया. एक रक्षा प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. प्रवक्ता ने बताया कि सैन्य कमांडर ने सेक्टर में तैनात सैनिकों के समर्पण और उनकी दृढ़ता के लिए सराहना की. इस दौरान लेह स्थित फायर एवं फ्यूरी कोर के लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह उनके साथ थे.
कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर का उल्लंघन को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ बिपिन रावत से बात की. रक्षा मंत्री की हालात पर नजर. रक्षा मंत्री ने आर्मी चीफ से लगातार सूचना उपलब्ध कराने को कहा. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
दो सौ लोगों वाले रेलवे बोर्ड में सदस्यों की संख्या घटाकर 150 की जाएगी. निदेशक स्तर के 50 अधिकारियों और इससे ऊपर को जोनल रेलवे में भेजा जाएगा: सूत्र.

डीजल के दाम में रविवार को लगातार तीसरे दिन कटौती किए जाने से उपभोक्ताओं को राहत मिली, जबकि पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में डीजल फिर सात पैस प्रति लीटर सस्ता हो गया है जबकि मुंबई में डीजल का भाव आठ पैसे प्रति लीटर कम हो गया है.

कमलेश तिवारी हत्याकांड : होटल से मिला भगवा रंग का कुर्ता, लावारिस बैग भी मिला
पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की तस्वीरें खींचने पर दो लोगों से महाराष्ट्र एटीएस ने की पूछताछ

महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने नागपुर हवाई अड्डा परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की तस्वीरें खींचने को लेकर दो लोगों से पूछताछ की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. 
सीतापुर : कमलेश तिवारी के परिजन आज करेंगे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मुलाकात
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा जिले में सीजफायर का उल्लंघन, एक नागरिक की मौत, तीन जख्मी
उत्तराखंड़: रुद्रप्रयाग में भूस्खलन होने पर तीन लोग घायल हो गए और दो लापता. SDRF और पुलिस सर्च ऑपरेशन में जुटी
यूपी: लड़की पैदा होने पर पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक
आयकर विभाग ने शनिवार को बताया कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू होने के बाद से देश की वित्तीय राजधानी में 29 करोड़ रुपये की बेनामी नकदी जब्त की गयी.
आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर शनिवार की तड़के एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि एक गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शनिवार को फिल्म निर्माता अपर्णा सेन एवं दो अन्य को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में एक बस्ती में घुसने से रोक दिया. ये सभी विभिन्न समसामयिकी समाजिक मुद्दों को उठाने वाली हस्तियों के संगठन 'सिटीजन स्पीक इंडिया' के सदस्य हैं.
मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने शनिवार को कहा कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में कोई समझौता स्वीकार नहीं होगा और उन्होंने उम्मीद जतायी कि उच्चतम न्यायालय का फैसला सबूत पर आधारित होगा न कि विश्वास पर.
कोलकाता में जबरन वसूली के लिए दो गिरफ्तार
दक्षिणी कोलकाता में एक ज्योतिषी से कथित रूप से जबरन वसूली करने के लिये शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को ज्योतिषी ने कई दिनों से धमकी भरे कॉल आने की जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने सुबह से ज्योतिष के कक्ष पर नजर रखनी शुरू की. अधिकारी ने बताया, "पुलिसकर्मियों ने शनिवार तड़के शिकायतकर्ता के कक्ष में और उसके आसपास निगरानी रखी. निगरानी के दौरान, कक्ष में गए दो लोगों को हिरासत में लिया गया."

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: