विज्ञापन
6 years ago

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची  जारी कर सकती है. बता दें कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने शनिवार को उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर मैराथन बैठक की थी. इसके बाद ही कई नामों पर सहमति बनी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी पटना साहिब सीट से रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतार सकती है. वहीं, दूसरी तरफ गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर  के निधन के बाद अब कांग्रेस गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार राज्य कांग्रेस इस बाबत राज्यपाल से भी संपर्क किया है. ध्यान हो कि मनोहर पार्रिकर की लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया था. 

कांग्रेस ने जंगीपुर से प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी, बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी और रायगंज से दीपा दासमुंशी को चुनाव मैदान में उतारा है.
 

प्रमोद सावंत को गोवा की कमान. शपथ लेने के लिए राजभवन जा रहे हैं सभी नेता.
कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए 56 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की
भाजपा के प्रमोद सावंत सोमवार रात 11 बजे गोवा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी.
 

PNB घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी: ED सूत्र
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के घर से तीन लाख रुपये नकद और दो लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण की चोरी हुई है. चोरी का आरोप नेपाल के एक घरेलू सहायक दंपति पर लगाया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
बीजेपी नेता प्रमोद सावंत गोवा के अगले मुख्यमंत्री होंगे. सूत्रों के मुताबिक वह रात में 9 बजे शपथ लेंगे. इसके अलावा गोवा में 2 डिप्टी सीएम भी होंगे.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान हुए IED विस्फोट में CRPF के 5 जवान घायल हो गए हैं.
BJP अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और प्रमोद सावंत बैठक के लिए पणजी के एक होटल में पहुंचे.
BJP केंद्रीय चुनाव समिति की कल शाम बैठक होगी. कल ही बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है.
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने SC की डेडलाइन से एक दिन पहले ही स्वीडिश टेलीकॉम कंपनी एरिक्सन को दिए 462 करोड़ रुपये.
BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल शाम 5.30 बजे दिल्ली में होगी.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री पद पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ घंटों में यह तय हो जाएगा कि गोवा का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.
BJP अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की अंतिम यात्रा में शामिल.
इंडोनेशिया में 4.4 तीव्रता का भूकंप, तीन पर्यटकों की मौत

जकार्ता से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, इंडोनेशिया के लोम्बोक द्वीप में रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसमें तीन पर्यटकों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. भूकंप के बाद भूस्खलन भी हुआ है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, घटना माउंट रिन्जनी के पास सेनारू गांव में तियु केलेप झरने के पास घटी.
समझौता एक्सप्रेस में ब्लास्ट के मामले में पंचकूला स्थित NIA की विशेष अदालत में अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी.

सूत्रों के अनुसार, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की टिकट पर समस्तीपुर लोकसभा सीट से रामचंद्र पासवान, हाजीपुर से पशुपति कुमार पारस, जमुई से चिराग पासवान, वैशाली से वीणा सिंह (MLC दिनेश सिंह की पत्नी) तथा नवादा से वीणा देवी (सूरजभान की पत्नी) चुनाव लड़ने जा रहे हैं. छठी सीट खगड़िया पर उम्मीदवार फिलहाल तय नहीं किया गया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, नीदरलैंड के उट्रेक्ट (Utrecht) शहर में गोलीबारी की वारदात में कई लोग ज़ख्मी हुए हैं.

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के एक दुर्लभ किस्म की बीमारी की चपेट में आने के बाद उन्हें इलाज के लिए दुबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री तथा बीजू जनता दल (BJD) के प्रमुख नवीन पटनायक राज्य की हिंजिली और बीजेपुर विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे.

पणजी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि अर्पित की.

मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम केस : दिल्ली में साकेत स्थित POCSO कोर्ट ने आरोप तय करने के लिए 25 मार्च की तारीख तय की है. मामले में मुख्य अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर समेत 21 लोगों को चार्जशीट किया गया है.

NEWS FLASH: चिराग पासवान बोले- नवादा सीट LJP को मिलने पर गिरिराज सिंह नाराज, लेकिन सीटों का फैसला सबकी सहमति से हुआ
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने पूर्ववर्ती दिवंगत मनोहर पर्रिकर के परिवार से मुलाकात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पणजी में गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि अर्पित की.

कर्नाटक के कलबुर्गी में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "'चौकीदार' सिर्फ 'चोर' नहीं हैं, झूठे वादे भी करते हैं..."
भारतीय तटरक्षक पोत अमर्त्य ने सोमवार को सुबह 11 बजे मुंबई के तट के निकट डूबती नौका रेवती पर मौजूद सात क्रू सदस्यों में से छह को बचा लिया. सातवें लापता सदस्य की तलाश में दो पोत तथा एक हेलीकॉप्टर लगे हुए हैं.

समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, "उत्तर प्रदेश में SP-BSP-RLD गठबंधन BJP का हराने में सक्षम है... कांग्रेस को किसी तरह का भ्रम पैदा नहीं करना चाहिए..."

माली में सैन्य शिविर पर हमले में 21 सैनिकों की मौत

बमाको से समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, मध्य माली में सेना के एक शिविर पर संदिग्ध जिहादियों के हमले में 21 सैनिक मारे गए हैं. सेना सूत्रों ने बताया कि कार और मोटरसाइकिल से आए हमालवरों ने मोप्ती क्षेत्र में रविवार को डिओउरा सैन्य शिविर पर हमला कर दिया.
कर्नाटक : गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने के लिए कलबुर्गी में एक जनरैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा अन्य पार्टी नेताओं ने दो मिनट का मौन रखा.

अपडेट : पुणे हवाईअड्डा प्रशासन ने बताया है कि भारतीय वायुसेना का विमान रनवे से हटा दिया गया है. उड़ानें जल्द ही दोबारा शुरू होंगी.

कांग्रेस नेता चंद्रकांत कवलेकर ने कहा, "हमने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया, क्योंकि हम राज्य में सबसे बड़ी पार्टी हैं... हमारे पास 14 विधायक हैं, और हमें सरकार गठन का अवसर दिया जाना चाहिए... हमने बताया है कि हम बहुमत साबित कर देंगे... गोवा के मुख्यमंत्री के निधन से दुःखी हैं..."

शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सुखबीर सिंह बादल ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर कहा, "अब जब बातचीत शुरू हो गई है, पाकिस्तान का असली रंग सामने आने लगा है... अब उन्होंने अड़ंगे लगाने शुरू कर दिए हैं... वे कहते हैं, कॉरिडोर को सिर्फ दो साल के लिए खोला जाना चाहिए, और सिर्फ 500 लोगों को अनुमति दी जानी चाहिए..."

गोवा के कांग्रेस विधायकों ने सोमवार को पणजी में राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की.

पुणे हवाईअड्डे के निदेशक अजय कुमार ने जानकारी दी है, "भारतीय वायुसेना का एक विमान टायर फट जाने के कारण रनवे पर फंस गया है, जिससे नागरिक उड्डयन प्रभावित हुआ है... रनवे को दोबारा चालू करने में एक घंटा लग सकता है..."

मालदीव के गृहमंत्री से मिलीं सुषमा स्वराज, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

माले से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को मालदीव के गृहमंत्री इमरान अब्दुल्ला से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लगातार आगे बढ़ाने की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की. अपनी दो-दिवसीय यात्रा के तहत सुषमा रविवार को मालदीव पहुंची थीं.
इंडोनेशिया में बाढ़ से मरने वालों की तादाद 77 हुई

जकार्ता से समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, पूर्वी प्रांत पापुआ में बाढ़ से मरने वालों की संख्या कम से कम 77 हो गई है. देश की आपदा मोचन एजेंसी ने सोमवार को कहा कि अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या 58 से बढ़कर 77 तक पहुंच गई है. भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से आई बाढ़ के चलते तीन दर्जन अधिक लोग लापता हैं और अनेक घायल हुए हैं.
तमिलनाडु : मक्काल निधि मैयम (MNM) नेता सीके कुमारावेल ने पार्टी अध्यक्ष कमल हासन को इस्तीफा भेज दिया है.

दिल्ली : मुंडका के स्वर्ण पार्क इलाके में एक कैमिकल फैक्टरी में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं.

तमिलनाडु : देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कषगम (DMDK) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चार प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. विरुधुनगर सीट से अलगरसामी, कल्लाकुरिचि सीट से एलके सुधीश, त्रिची से इलन्कोवन तथा उत्तरी चेन्नई सीट से मोहन राज उम्मीदवार होंगे.

जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से सटे सुंदरबनी सेक्टर के केरी बट्टल में पाकिस्तानी सेना द्वारा सोमवार को किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में राइफलमैन करमजीत सिंह शहीद हो गए हैं.

पोल्लाची यौन शोषण मामले का प्रमुख आरोपी जेल भेजा गया

कोयम्बटूर से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, तमिलनाडु पुलिस ने सोमवार को पोल्लाची यौन शोषण व ब्लैकमेल मामले के प्रमुख आरोपी तिरुनवावुक्करासु को जेल में डाल दिया. अपराध शाखा-अपराध जांच विभाग (CBCID) ने शुक्रवार को उसे हिरासत में लिया था और अज्ञात स्थान पर ले जाकर उससे पूछताछ की थी.
तमिलनाडु में कोयम्बटूर हवाईअड्डे के बाहर खड़ी एक टैक्सी में सोमवार को अचानक आग लग गई. पुलिस केस दर्ज कर लिया गया है.

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, BJP की गोवा इकाई के अध्यक्ष ने कहा है कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर अपराह्न 2 बजे तक फैसला कर लिया जाएगा तथा 3 बजे के बाद शपथग्रहण समारोह भी हो जाएगा.
तेलंगाना : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को हैदराबाद संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया.

दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को गिनी गणराज्य के प्रधानमंत्री इब्राहीमा कैसोरी फोफाना से मुलाकात की.

कांग्रेस के दिवंगत नेता एमएच अम्बरीष की पत्नी सुमनलता अम्बरीष ने कहा, "मैं लोकसभा चुनाव 2019 में मांड्या संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ूंगी..."

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की मंत्री स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
उत्तर प्रदेश : मुज़फ़्फ़रनगर में 17-वर्षीय दलित किशोरी से सामूहिक बलात्कार

मुज़फ़्फ़रनगर से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, जिले में 17-वर्षीय दलित किशोरी से पांच युवकों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किए जाने की मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार को रतनपुरी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले फुलेट गांव में आरोपियों ने वारदात का वीडियो भी बनाया.
प्रयागराज में मनैया घाट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तीन-दिवसीय 'गंगा यात्रा' शुरू की, जो वाराणसी के अस्सी घाट पर पूरी होगी.

गोवा के BJP विधायक ग्लेन टिक्लो ने पणजी में कहा, "निश्चित रूप से, हम 12 BJP विधायकों में से एक को ही राज्य का नेतृत्व करना चाहिए... यह कतई ज़ाहिर है..."

MDMK प्रमुख वाइको ने चेन्नई में कहा, "(लोकसभा चुनाव 2019 में) DMK-नीत धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन (सेक्युलर प्रोग्रेसिव अलायंस) तमिलनाडु और पुदुच्चेरी की सभी 40 सीटें जीतेगा..."

अगस्तावेस्टलैंड केस : दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन की अर्ज़ी पर CBI तथा कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल को नोटिस जारी किया है. जेल प्रशासन ने सुनवाई अदालत के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें क्रिश्चियन मिशेल को 15 मिनट फोन पर बात करने की अनुमति दी गई थी. कोर्ट ने CBI से जवाब मांगा है, तथा क्रिश्चियन मिशेल को 22 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है.

बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती का कहना है, "कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह आज़ाद है... हमारा गठबंधन (समाजवादी पार्टी के साथ) इतना मज़बूत है कि BJP को हरा सके... कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में SP, BSP और RLD के लिए सात सीटें छोड़कर गलत संदेश नहीं देना चाहिए..."

शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) और आम आदमी पार्टी (AAP) में गठजोड़ के आसार नहीं

लुधियाना से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच चुनाव-पूर्व गठबंधन के आसार नहीं हैं, क्योंकि वरिष्ठ टकसाली नेता सेवा सिंह सेखवां का कहना है कि पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. गठबंधन पर बातचीत करने के लिए दोनों ही दलों के नेताओं के बीच रविवार को बैठक होनी थी, लेकिन बैठक नहीं हुई.
मनोहर पर्रिकर के निधन पर IIT-मुंबई करेगा शोकसभा का आयोजन

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मुंबई अपने पूर्व छात्र एवं गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर सोमवार शाम को शोकसभा का आयोजन करेगा. अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित पर्रिकर का रविवार शाम को निधन हो गया था.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया, तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
गोवा : दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने के लिए पणजी स्थित BJP कार्यालय पर उमड़ी भीड़.

कनाडा के टोरंटो हवाईअड्डे पर आग लगने के कारण अमेरिका जाने वाली उड़ानें रद्द

टोरंटो से समाचार एजेंसी AP के अनुसार, टोरंटो पियरसन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आग लगने के कारण टर्मिनल 1 से अमेरिका जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम को टर्मिनल में आग लगी. इलाके को खाली करा लिया गया है.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 17 पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश और वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 17 पैसे मजबूत होकर 68.93 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
गोवा : दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पार्थिव शरीर को पणजी स्थित BJP कार्यालय लाया गया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

कश्मीर: राजौरी में LoC पर पाकिस्तान सेना की फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद, तीन जख्मी
त्रिवेणी संगम पर मौजूद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को प्रयागराज स्थित छतनाग से तीन-दिवसीय 'गंगा यात्रा' शुरू करेंगी, जो वाराणसी के अस्सी घाट पर पूरी होगी.

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले से जुड़े मनी लॉन्डरिंग केस में आरोपों पर बहस के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने 9 तथा 10 अप्रैल की तारीख तय की है.

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने सिकंदराबाद में (16 मार्च को) कहा, "अगर (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) ममता बनर्जी यहां आकर कथक करें, और कर्नाटक के मुख्यमंत्री (एचडी कुमारस्वामी) गीत गाएं, तो कौन सुन रहा है...? 'पप्पू' कहता है कि PM बनूंगा, अब तो 'पप्पू' की 'पप्पी' (प्रियंका गांधी वाड्रा) भी आ गई हैं... इनसे ऊपर उठकर देखना है, तो आज हमारा शेर, बब्बर शेर (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी है..."

शेयरों में शानदार उछाल, BSE सेंसेक्स ने लगाई 330 अंक की छलांग, निफ्टी भी 11,500 पार

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, देश के शेयर बाजारों ने सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मजबूती के साथ शुरुआत की. प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स सुबह 9:35 बजे 330.02 अंकों की छलांग लगाकर 38,354.34 पर और NSE निफ्टी भी लगभग इसी समय 97.05 अंकों की तेज बढ़त के साथ 11,523.90 पर कारोबार करते देखे गए.
कांगो में ट्रेन पटरी से उतरी, 24 की मौत

किंशासा से समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, कांगो के कासाई प्रांत में रविवार को एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण 24 लोगों की मौत हो गई. रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों ज्यादातर बच्चे हैं.
इस्राइल : शीर्ष अदालत ने धुर-दक्षिणपंथी उम्मीदवार पर लगाया प्रतिबंध

जेरूशलम से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, इस्राइल की सर्वोच्च अदालत ने धुर-दक्षिणपंथी ज्यूइश पॉवर पार्टी के नेता माइकल बेन-अरी को अगले महीने होने वाले चुनाव के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. BBC की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, यह आदेश देकर उसने चुनाव समिति के निर्णय को बदल दिया है.
गोवा : दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पार्थिव शरीर को पणजी स्थित उनके आवास से BJP कार्यालय ले जाया जा रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गोवा विधानसभा के स्पीकर प्रमोद सावंत मुख्यमंत्री बनाए जाने की दौड़ में सबसे आगे नज़र आ रहे हैं. इस बारे में अंतिम फैसला एक-दो दिन में कर लिया जाएगा.
पश्चिम बंगाल सीआईडी ने बांकुड़ा जिले के बेलियाटोर में रविवार को एक ट्रक से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की.
पीएम मोदी और अमित शाह जाएंगे गोवा, आज नहीं होगी BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
दिल्ली के वजीराबाद इलाके में रविवार को यमुना नदी में तीन किशोर डूब गये जबकि एक को बचा लिया गया. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि नदी के सूर्या घाट पर चार लोगों के डूबने के बारे में अग्निशमन विभाग को शाम करीब चार बजे सूचना मिली.
कांग्रेस ने 48 घंटे में दोबारा किया गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश, कहा- हमारे पास बहुमत है
बिहार के नवादा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया एक नक्सली 
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले में किया सीजफायर का उल्लंघन, LoC पर दागे मोर्टार, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगंबर कामत ने कहा- गोवा का सीएम बनने के लिए नहीं मिला भाजपा का कोई ऑफर
पाकिस्तान: बलूचिस्तान के नसीराबाद में जफ्फर एक्सप्रेस ट्रेन में विस्फोट की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन टाइगर्स ने ली है. इस हादसे में चार सुरक्षकर्मियों की मौत और कई जख्मी हो गए थे.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची  जारी कर सकती है. बता दें कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने शनिवार को उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर मैराथन बैठक की थी. इसके बाद ही कई नामों पर सहमति बनी है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com