विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2019

World Boxing Championship: कुछ ऐसे Sarita Devi दूसरे राउंड में हार कर बाहर हो गईं

World Boxing Championship: कुछ ऐसे Sarita Devi दूसरे राउंड में हार कर बाहर हो गईं
सरिता देवी
उलान उदे (रूस):

पूर्व विश्व चैंपियन (World Boxing Championship) और पांच बार की एशियाई चैंपियन लैशराम सरिता देवी (60 किलोग्राम भार वर्ग) को यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के चौथे दिन रविवार को हार का सामना करना पड़ा. मेजबान रूस की नतालिया शादरिना ने प्री-क्वार्टर फाइनल में चौथी सीड सरिता (Sarita Devi) को 5-0 से शिकस्त दी. सरिता देवी (Sarita Devi) रूसी नतालिया के बिल्कुल भी नहीं टिक सकीं. हालांकि, उन्होंने अंक बटोरने की पूरी-पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. 

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे Duryodhan Negi और Satish Kumar हो गए वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर

अनुभवी मुक्केबाज सरिता ने पहले राउंड में आक्रामक खेल दिखाया. उन्होंने रूसी मुक्केबाज पर जमकर प्रहार किए और अपना मनोबल ऊंचा रखा. दूसरे राउंड में भारतीय खिलाड़ी थोड़ी रक्षात्मक नजर आई, जिसका रूसी मुक्केबाज ने बखूबी फायदा उठाया और सरिता पर हावी होने लगी. 

VIDEO: कुछ दिन पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी. 

तीसरे राउंड में सरिता पिछड़ती चली गई और आखिरकार ने उन्हें हार झेलनी पड़ी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: