BOXING: शिव थापा और पूजा रानी ओलिंपिक टेस्ट इवेंट के फाइनल में पहुंचे, स्वर्ण या रजत हुआ तय

BOXING: शिव थापा और पूजा रानी ओलिंपिक टेस्ट इवेंट के फाइनल में पहुंचे, स्वर्ण या रजत हुआ तय

Shiva Thapa ने सेमीफाइनल में जापान के बॉक्सर को शिकस्त दी (फाइल फोटो)

टोक्यो:

बॉक्सिंग में भारत के लिए अच्छी खबर है. वर्ल्ड चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता शिव थापा (Shiva Thapa)और पूजा रानी (Pooja Rani)ने ओलिंपिक टेस्ट इवेंट (Olympic Test event) के फाइनल में स्थान बना लिया है जबकि जबकि दो अन्य भारतीयों को सेमीफाइनल बाउट में हारने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.शिव थापा ने 63 किग्रा और पूजा रानी ने 75 किग्रा वर्ग के फाइनल में स्थान बनाया है. सुबह के सत्र में सेमीफाइनल में चार बार के एशियाई पदकधारी और इस महीने के शुरू में तीसरा राष्ट्रीय खिताब जीतने वाले शिव थापा ने जापान के दाइसुके नारीमात्सु को शिकस्त दी.

एक अन्य मुकाबले में एशियाई खेलों की पूर्व कांस्य पदकधारी रानी ने ब्राजील की बीट्रीज सोरेस को सर्वसम्मत फैसले में पराजित किया. रानी ने इस साल एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था. हालांकि पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन निकहत जरीन (महिला 51 किग्रा) और पुरुष वर्ग में वाहलीमपुइया (75 किग्रा) को अपनी सेमीफाइनल बाउट हारने से कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. जरीन को जापान की सना कावानो से हार मिली जबकि वाहलीमपुइया को स्थानीय प्रबल दावेदार युइतो मोरीवाकी ने पराजित किया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: टोक्यो में गोल्ड जीतना है एमसी मैरीकॉम का सपना



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)