विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2017

बॉक्सिंग : विजेंदर सिंह ने अर्नेस्ट अमुजु को हराया, लगातार 10वीं जीत पाई

बॉक्सिंग : विजेंदर सिंह ने अर्नेस्ट अमुजु को हराया, लगातार 10वीं जीत पाई
विजेंदर सिंह ने घाना के अर्नेस्ट अमुजु को हरा दिया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विजेंदर ने घाना के अर्नेस्ट अमुजु को पराजित किया
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ मुकाबला
डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक और ओरिएंटल टाइटल खिताब का बचाव किया विजेंदर ने
नई दिल्ली:

भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने अपने पेशेवर मुक्केबाजी करियर में लगातार 10वीं जीत दर्ज करते हुए घाना के अर्नेस्ट अमुजु को हरा दिया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में विजेंदर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक और ओरिएंटल टाइटल खिताब का बचाव करने के लिए सुपर मिडिलवेट वर्ग के मुकाबले में अमुजु के खिलाफ उतरे थे.

बत्तीस वर्ष के ओलंपिक कांस्य पदकधारी मुक्केबाज विजेंदर का अभी तक पेशेवर करियर में सफर शानदार रहा है. उन्होंने सभी नौ फाइटें जीतीं. आज की रात भी कुछ अलग नहीं रही और खचाखच भरे सवाई मानसिंह स्टेडियम में वह ‘रम्बल राजस्थान’ के बादशाह रहे. पहले दौर में दोनों ने सतर्क शुरुआत की, कुछ मुक्कों को छोड़कर दोनों ने एक दूसरे की शैली को पढ़ने की कोशिश की.

मुकाबले से पहले ही विजेंदर ने कहा था कि यह सिर्फ एक दमदार मुक्के की बात है और मैच का नतीजा निकल सकता है. उन्होंने कहा था कि यह कहा जाता है कि प्यार और युद्ध में सब कुछ जायज है और यह मुकाबला किसी जंग की तरह है.

विजेंदर ने ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान से मिल रही जुबानी चुनौती का जवाब देते हुए कहा था कि अगर व्यावहारिक रूप से यह संभव हुआ तो उनसे मुकाबला होना चाहिए. ओलिंपिक में पूर्व रजत पदक विजेता आमिर खान पेशेवर मुक्केबाजी के लाइट वेल्टरवेट वर्ग में चैंपियन रहे हैं और जब उन्होंने वेल्टरवेट वर्ग में खेलने का फैसला किया तो पहले मैच में वह नॉकआउट दौर में ही हार गए. वहीं दूसरी तरफ विजेंदर सुपर मिडिलवेट वर्ग में खेलते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: