विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2019

Boxing: कविंदर सिंह बिष्ट सहित चार भारतीयों ने स्‍वर्ण या रजत जीतना किया पक्‍का...

Boxing:  कविंदर सिंह बिष्ट सहित चार भारतीयों ने स्‍वर्ण या रजत जीतना किया पक्‍का...
प्रतीकात्‍मक फोटो
  • कड़े मुकाबले के बाद मंगोलिया के खाखु से जीते कविंदर
  • दीपक और आशीष ने भी फाइनल में स्‍थान बनाया
  • महिला वर्ग में पूजा रानी ने भी फाइनल में जगह बनाई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बैंकॉक:

एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Asian Boxing Championship) में भारतीय बॉक्‍सरों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. कविंदर सिंह बिष्ट (56 किग्रा) सहित चार भारतीयों ने गुरुवार को फाइनल में प्रवेश कर लिया. फाइनल में जगह बनाने वाले बॉक्‍सरों में कविंदर (Kavinder Singh Bisht) के अलावा दीपक सिंह (Deepak Singh) और आशीष कुमार (Ashish Kumar) शामिल हैं. महिलाओं के वर्ग में पूजा रानी (Pooja Rani)भी फाइनल में पहुंचीं हैं. दीपक सिंह (49 किग्रा) और आशीष कुमार (75 किग्रा) बिष्ट के साथ पुरुष वर्ग के फाइनल में पहुंचे. पूजा महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग में फाइनल में पहुंचीं.

 शिवा थापा ने भारत के लिए एक और पदक पक्‍का किया, हासिल की यह उपलब्धि

महिला वर्ग में ही अनुभवी एल सरिता देवी (60 किग्रा) और पिछले चरण की रजत पदकधारी मनीषा (54 किग्रा) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. दीपक को चैंपियनशिप में लगातार दूसरा वाकओवर मिला. कजाखस्तान के तेमिरतास झुसुपोव ने चोट के कारण हटने का फैसला किया जिससे राष्ट्रीय चैम्पियन दीपक (Deepak Singh) सीधे फाइनल में पहुंच गए. कविंदर बिष्ट ने क्वार्टरफाइनल में मौजूदा विश्व चैम्पियन कजाखस्तान के काईरात येरालिएव को पराजित किया. इसके बाद उन्होंने मंगोलिया के एंख-अमर खाखु को अपने पंच से पस्त किया जिनकी आंख में दूसरे दौर में चोट लग गई. मंगोलियाई मुक्केबाज ने भी पलटवार करते हुए कविंदर बिष्ट (Kavinder Singh Bisht) की आंख चोटिल कर दी लेकिन आखिरकार यह भारतीय इसमें जीत हासिल करने में सफल रहा.

पुरुष वर्ग के एक अन्‍य मुकाबले में आशीष (Ashish Kumar) ने ईरान के सेयेदशाहिन मौसावी को अपने तेजतर्रार मुक्कों से वापसी का कोई मौका नहीं दिया और फाइनल में प्रवेश किया. महिलाओं में मनीषा ताईवान की हुआंग सियाओ वेन से हार गईं जबकि सरिता (60 किग्रा) को चीन की यांग वेनलू से मुकाबला हारना पड़ा.  पूजा (75 किग्रा) ने कजाखस्तान की फरीजा शोलटे पर जीत हासिल की. (इनपुट: एजेंसी)

वीडियो: नए रिंग में महिला बॉक्‍सर एमसी मैरीकॉम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com