विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 12, 2023

'दहेज में लाहौर लेने आया' तारा सिंह, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में गदर मचाएगा 'पाकिस्तान का दामाद'

गदर 2 का टीजर रिलीज हो गया है. सनी देओल अपने तारा सिंह अवतार में लौट आए हैं और अब तो टीजर में उन्हें 'पाकिस्तान का दामाद' कहा जा रहा है. देखें टीजर.

Read Time: 3 mins
'दहेज में लाहौर लेने आया' तारा सिंह, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में गदर मचाएगा 'पाकिस्तान का दामाद'
सनी देओल की 'गदर 2' का टीजर रिलीज
नई दिल्ली:

सनी देओल की फिल्म गदर 2 का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म का काफी वक्त से बज बना हुआ है. फिल्म गदर 2 के टीजर में एक बार फिर से सनी देओल का तारा सिंह अंदाज देखने को मिल रहा है. साथ ही टीजर में उन्हें पाकिस्तान की दामाद कहकर संबोधित किया जा रहा है. हालांकि गदर 2 का टीजर पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया थी. जिसे काफी पसंद किया गया. अब गदर 2  के टीजर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ सकती है. फिल्म के टीजर को देखकर कहा सकता है कि गदर 2 की कहानी साल 1971 के वक्त की होगी. टीजर की शुरुआत एक मिला के डायलॉग से होती है जो कहती है, 'दामाद है वो पाकिस्तान का है. उसे नारियल दो, टिका लगाओ. वरना इस बार दहेज में वो लाहौर ले जाएगा.' इसके बाद टीजर में कई एक्शन और शानदार सीन्स दिखाए गए हैं. गदर 2 का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


कई सोशल मीडिया यूजर्स टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि गदर 2 से पहले इस पहले के पहले पार्ट गदर को 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. गदर को बेहतर साउंड सिस्टम के साथ फोरके फॉर्मेट में रिलीज किया गया है. निर्माताओं का कहना है कि दर्शकों के इमोशंस के साथ बने रहने के लिए फिल्म को फिर से रिलीज करने का फैसला किया गया है. पहले पार्ट को एक इंट्रोडक्शन के तौर पर रिलीज किया गया है, क्योंकि 22 साल में काफी कुछ बदल गया है. ऐसे में दर्शकों की यादें दोबारा ताजा करने के लिए गदर एक प्रेम कथा को फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज करने का फैसला किया गया था. 

मधु मंटेना-इरा त्रिवेदी के रिसेप्शन में पहुंचे आमिर खान, ऋतिक-सबा और अन्य सेलेब्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
टीआरपी की रेस में पिछड़ते जा रहे हैं ये 8 टीवी सीरियल, कुछ ही महीनों में निकला मेकर्स का दिवाला, एक को तो दो महीने भी हुए नहीं
'दहेज में लाहौर लेने आया' तारा सिंह, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में गदर मचाएगा 'पाकिस्तान का दामाद'
राजेश खन्ना की इस गलती ने अमिताभ बच्चन को बना डाला था सुपरस्टार, एक ब्लॉकबस्टर के बाद हर कोई करना चाहता था बिग बी संग काम
Next Article
राजेश खन्ना की इस गलती ने अमिताभ बच्चन को बना डाला था सुपरस्टार, एक ब्लॉकबस्टर के बाद हर कोई करना चाहता था बिग बी संग काम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;