विज्ञापन
8 years ago
चुनाव 2016 : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी को डोनाल्ड ट्रंप ने हराया
पीएम मोदी ने कहा कि हमे आपके साथ काम करने का इंतजार है और हम मिलकर भारत-अमेरिका द्विपक्षीय मुद्दों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.

We look forward to working with you closely to take India-US bilateral ties to a new height. @realDonaldTrump

- NarendraModi(@narendramodi) November 9, 2016
पीएम मोदी ने ट्रंप से कहा कि जो भी आपने अपने चुनाव में भारत से संबंधित दोस्ताना बातें कहीं हम उसकी प्रशंसा करते हैं.

We appreciate the friendship you have articulated towards India during your campaign, @realDonaldTrump.

- NarendraModi(@narendramodi) November 9, 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी.

Congratulations @realDonaldTrump on being elected as the 45th US President.

- NarendraModi(@narendramodi) November 9, 2016
अपना भाषण समाप्त कर लोगों के बीच पहुंचे अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप...

चुनाव जीतने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस चुनाव प्रचार का काम तो अब शुरू हुआ है. हम मिलकर ऐसे काम करेंगे कि आप लोगों को अपने राष्ट्रपति पर गर्व होगा. यह मेरे लिए सम्मान है और मैं अपने देश को प्यार करता हूं.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, सभी कह रहे थे कि यह ऐहतिहासिक है, लेकिन ऐतिहासिक तो तब होगा जब हम बड़े काम करें, और हम यह करेंगे.
ट्रंप ने यूएस सीक्रेट सर्विस का भी धन्यवाद दिया. ट्रंप ने कहा कि राजनीति पूरी तरह से काफी टफ रही है. आपके समर्थन का धन्यवाद.
ट्रंप ने मेलानिया और डॉन तथा इवानका और एरिक तथा टिफ्फने का इस जीत के लिए धन्यवाद दिया.

ट्रंप ने कहा कि भुलाए गए महिला और पुरुष अब भूले हुए नहीं रहेंगे. हम आधारभूत संरचना में सुधार करेंगे और हमारा देश किसी से पीछे नहीं रहेगा.
जीत के भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे पास आर्थिक सुधार के लिए बड़ी योजना है.  हम अपना विकास दो गुना करेंगे. हम हर उस देश के साथ चलेेेंगे जो हमारे साथ चलना चाहता है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारा पूरा चुनाव प्रचार केवल प्रचार नहीं था. इसमें वे महिला और पुरुष जुड़े थे जो अपना और अपने परिवार का बेहतर भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं.
चुने जाने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैं सभी के सामने यह प्रण लेता हूं कि मैं हर अमेरिकी के लिए राष्ट्रपति बनूंगा.

ट्रंप ने कहा कि उन्हें कुछ देर पहले हिलेरी क्लिंटन का फोन आया. उन्होंने मुझे जीत के लिए बधाई दी है. मैंने उन्होंने चुनाव में अच्छी चुनौती पेश करने की बधाई दी. हम देश के लिए उनकी सेवा की कद्र करते हैं.
अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को को मंच पर आने के न्यौता माइक पेंस ने दिया. अपने परिवार के कई सदस्यों के साथ ट्रंप मंच पर आए.
पेंस ने कहा कि मुझे उपराष्ट्रपति के तौर पर अमेरिका की सेवा  करने का मौका मिला है. इसके लिए मैं भगवान और अपने परिवार का भी शुक्रिया अदा करता हूं.
रिपब्लिकन पार्टी की ओर उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार माइक पेंस ने कहा, यह ऐतिहासिक मौका है, अमेरिका के लोगों ने अपनी बात रख दी है और उन्होंने नया चैंपियन चुन लिया है.
अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने वाले सबसे ज्यादा उम्र के राष्ट्रपति होंगे 70 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन को रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप ने हराया. हिलेरी ने ट्रंप को फोन कर बधाई दी, अपनी हार स्वीकारी.
विनकानसिन की जीत के साथ डोनाल्ड ट्रंप के खाते में 10 इलेक्टोरल वोट आए हैं और अब उन्होंने 270 का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. अब उनके पास 274 इलेक्टोरल वोट हो गए हैं.
एपी के अनुसार रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड  ट्रंप ने विनकोनसिन की सीट भी जीत ली है.
समाचार एजेंसी एपी ने ट्वीट कर कहा, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के प्रेसीडेंट इलेक्ट बने.

BREAKING: Donald Trump is elected president of the United States. pic.twitter.com/yJpgfsAbc6

- The Associated Press (@AP) November 9, 2016

BREAKING: Trump wins Wisconsin. @AP race call at 2:30 a.m. EST. #Election2016 #APracecall pic.twitter.com/44DJRTg3oq

- The Associated Press (@AP) November 9, 2016
आइए समझें स्विंग स्टेट ने किस प्रकार से वोटिंग की है.

हिलेरी क्लिंटन के कैंपेन प्रमुख जॉन पोडेस्टा ने कहा, अभी हम खत्म नहीं हुए हैं, अभी वोटों की गिनती बाकी है, कल हमारे पास बोलने के लिए बहुत कुछ होगा.

एनडीटीवी की नम्रता बरार को सूत्रों ने बताया, हिलेरी क्लिंटन आज रात चुनाव परिणामों पर कोई भाषण नहीं देंगी.
एक और बड़े स्विंग स्टेट के डोनाल्ड ट्रंप के खाते में जाने से हिलेरी क्लिंटन की जीत की उम्मीद को को कड़ा झटका लगा है. अब इसी के साथ क्लिंटन पर ट्रंप 264-215 की बढ़त बनाते दिख रहे हैं. अब ट्रंप को केवल 6 और वोटों की जरूरत है जिससे वह 270 को छू पाएंगे.
एपी के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने पेनसिलवानिया में जीत दर्ज की. इस राज्य के 20 वोट हैं.

Delhi: People celebrate the lead of Donald trump #USElection2016 pic.twitter.com/hmoWWbtORN

- ANI (@ANI_news) November 9, 2016

अब यह कहना लगभग मुश्किल है कि हिलेरी क्लिंटन जीत सकती है. फिर भी कई विश्लेषकों की राय है कि मुकाबला 269-269 पर बराबरी का हो सकता है.
सुबह पांच बजे तक सभी पोल्स कह रहे थे कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत की 10-15 प्रतिशत संभावना है. लेकिन अब सभी 95 प्रतिशत जीत की बात कहने लगे है. एनडीटीवी के प्रणय रॉय ने कहा, बहुत बड़ा बदलाव है.
अब तक जितने भी स्टेट्स की सीटों पर एक्जिट पोल के नतीजे बताए जा रहे हैं उनमें स्थिति कुछ ऐसी उभर के सामने आ रही है. डोनाल्ड और हिलेरी ने कुछ इन स्टेट्स पर जीत दर्ज की है.

डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक अभी भी जीत के प्रति आश्वस्त नहीं हैं. कुछ घबराहट अभी भी बरकारा है. एएफपी की फोटो...

एपी के अनुसार, हिलेरी क्लिंटन ने नेवादा की सीट जीती. इस राज्य के छह वोट हैं.
पांच घंटे की काउंटिंग हुई, 270 के जादुई आंकड़े की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप ने 238-209 से हिलेरी क्लिंटन पर बढ़त बनाई है.  न्यूयॉर्क टाइम्स ने सभी की भविष्यवाणी कर दी है, ट्रंप को राष्ट्रपति भी दौड़ में आगे बताया है.

एपी के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप  आइओवा में भी जीत रहे हैं. यहां से छह वोट इनके खाते में जाएंगे.
हिलेरी क्लिंटन के हेडक्वार्टर में मौजूद एनडीटीवी की बरखा दत्त का कहना है कि लोगों को अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप हिलेरी पर भारी पड़ रहे हैं. एक आलोचक ने कहा कि हिलेरी क्लिंटन कोई साफ संदेश देने में कामयाब नहीं हो पाए. उसने कहा कि हिलेरी गोरे कामकागी लोगों के गुस्से को समझ नहीं पाईं.
डोनाल्ड ट्रंप ने उटा में जीत दर्ज की है. इसके साथ उनके खाते में 6 और वोट जुड़ जाएंगे. एपी के अनुसार... अब भी चुनाव में जीत की संभावना 238-209 के अंतर से उनके पक्ष में है.
पीटीआई के अनुसार भारतीय अमेरिकी कमला हैरिस ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने कैलिफोर्निया से अमेरिकी सिनेट का चुनाव जीता है.
एपी के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्जिया में जीत दर्ज की. यहां से 16 वोट गिने जाएंगे.
वाशिंगटन में हिलेरी क्लिंटन की जीत. एपी ने बताया. अब भी आंकड़ा 209-216 से ट्रंप के पक्ष में...
जैसा सोचा था वैसा ही हो रहा है. ओहियो, नॉर्थ कैरोलिना, फ्लोरिडा. हम आज रात जश्न की उम्मीद कर रहे हैं. ट्रंप के स्पोक्सपर्सन ने एनडीटीवी से कहा.


एएफपी के अनुसार अब तक के एक्जिट पोल के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप की बढ़त पर खुश हैं उनके समर्थक.  न्यूयॉर्क हिल्टन मिडटाउन के बाहर का दृश्य.

एपी के अनुसार, नॉर्थ कैरोलिना में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है.
एपी के अनुसार, जैसे की उम्मीद की जा रही थी, डोनाल्ड ट्रंप ने इडाहो, वहीं हिलेरी ने कैलिफोर्निया, ओरेगन, हवाई में जीत  दर्ज की है.

अब तक के एक्जिट पोल के परिणामों के मुताबिक हिलेरी और ट्रंप ने किन राज्यों में जीत दर्ज की.

सेंसेक्स धड़ाम, 1600 अंक की गिरावट; ट्रंप को बढ़त और नोटों पर सरकारी फैसले का असर..  पढ़ें


यूएस नेटवर्क्स के अनुसार, फ्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रंप ने बाजी मारी, यहां से उनके खाते में 29 इलेक्टोरल वोट जुड़ेंगे.
एपी के अनुसार जॉन मैक्केन ने एरिजोना में जीत दर्ज की है.
एपी के अनुसार वर्जीनिया और कोलोराडो में हिलेरी क्लिंटन ने जीत दर्ज की है. यहां से उनके खाते में 13 और 9 वोट जाते हैं.

एक्जिट पोल में ट्रंप को आगे देखकर इतने ट्वीट हुए हैं कि प्रेसिडेंट ट्रंप ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है.

एनडीटीवी की नम्रता बरार से हिलेरी क्लिंटन के समर्थन ने कहा, आप मुझसे बात क्यों करना चाहती हो, आप मेरी आंखों में खौफ नहीं देख रही हो. अब तक एक्जिट पोल के रुझानों से क्लिंटन समर्थक उदास हैं और उन्होंने क्लिंटन के हेडक्वार्टर को छोड़ना शुरू कर दिया है.

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इस समय कुछ यूं चल रहा है एक्जिट पोल्स का मीटर...

डोनाल्ड ट्रंप के हिलेरी क्लिंटन से आगे दिखाए जाने का परिणाम यह हुआ है कि अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट का माहौल है.
यूएस नेटवर्क्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने ओहायो में जीत दर्ज की है. इससे उनके खाते में 18 वोट जाते हैं. मिसूरी में जीत से भी 10 मिलेंगे.
एपी के अनुसार हिलेरी क्लिंटन ने न्यू मैक्सिको में जीत दर्ज की है. इससे उनके खाते में पांच वोट जाते हैं और वोट का परिणाम 140-109 से अब उनके पक्ष में हो गया है. (यह परिणाम नहीं है, एक्जिट पोल के मुताबिक नतीजों के अनुसार जीत का आकलन है)
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक कुछ इस तरह से ट्रंप के पक्ष में मतदान की गिनती बढ़ रही है.

एपी के अनुसार, मोंटाना में डोनाल्ड  ट्रंप ने जीत दर्ज की है.
डोनाल्ड ट्रंप का समर्थक चुनाव मतगणना को देखता हुआ. यह एएफपी का चित्र न्यूयॉर्क हिल्टन मिडटाउन का है.

तीन घंटे की गिनती के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन पर 140-104 से बढ़त बनाई है. जीत के लिए कुल 538 में से 270 इलेक्टोरल वोट की आवश्यकता है.
हिंदू अमेरिकी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सलभ कुमार ने कहा कि यह समुदाय डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करता है.

उन्होंने कहा कि यह मुकाबला काफी करीबी का रहेगा.
(अगर ट्रंप जीतते हैं) उम्मीद है कि उनके सलाहकार ज्यादा वास्तविक नीतियों को बनाएंगे और डोनाल्ड ट्रंप को बड़े-बड़े दावों के बजाय मुख्य मुद्दों पर ले जाएंगे. यह बात मार्टि जी सुब्रह्मणयम ने कही. वह स्टर्न स्कूल ऑफ फाइनेंस में प्रोफेसर हैं.


Watching the returns at 9:45pm. #ElectionNight #MAGA🇺🇸 pic.twitter.com/HfuJeRZbod

- Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 9, 2016
एएफपी के अनुसार अब तक की वोटों की गिनती के बाद हिलेरी क्लिंटन के समर्थकों के चेहरे उतर गए हैं. वहीं ट्रंप बढ़त बनाए हुए हैं.

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के आसार ज्यादा.
एपी के अनुसार हाउस की स्पीकर पॉल रियान चुनाव जीत जाएंगी और कांग्रेस में वापसी करेंगी.

On behalf of the entire family, we would truly be honored to have your vote! Let's #MakeAmericaGreatAgain #EarlyVote pic.twitter.com/tv7ihuvmfS

- Eric Trump (@EricTrump) October 20, 2016

In the "warroom" watching the returns!!! pic.twitter.com/hOgrQPtgSh

- Eric Trump (@EricTrump) November 9, 2016
एनडीटीवी की बरखा दत्त ने बताया, हिलेरी क्लिंटन के समर्थक काफी उत्सुक हैं. हिलेरी के हेडक्वार्टर में लोग उत्साह बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं.

एपी के अनुसार, क्लिंटन ने कनक्टिकट और डोनाल्ड ट्रंप ने लुसियाना में जीत दर्ज की है.
रिपब्लिकल उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के मतों की गणना के बाद बोलने के आसार हैं.  चित्र में एक कार्यकर्ता स्टेज पर लगे अमेरिकी झंडों की सफाई करता हुआ.

दो घंटों की मतों की गिनती के बाद, डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी पर बढ़त बनाई हुई है. यह बढ़त 129-97 के अंतर से है. बता दें बहुमत के लिए किसी भी उम्मीदवार को 270 इलेक्टोरल वोट की आवश्यकता है.

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप ने अर्कनसास, कनसास, नेब्रास्का में जीत दर्ज की है.
जैसा की उम्मीद थी. एपी के अनुसार, न्यूयॉर्क में हिलेरी क्लिंटन ने जीत दर्ज की है. टेक्सास में डोनाल्ड ट्रंप जीत दर्ज की है. (बता दें कि यह सब अभी एक्जिट पोल के मुताबिक कहा जा रहा है)
यूएस नेटवर्क्स के अनुसार हाउस ऑफ रिप्रजेंनटेटिव में रिपब्लिकन बहुमत बना लेंगे.
फ्लोरिडा में अब केवल 9 प्रतिशत वोटों की गिनती शेष है. अब तक की रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप यहां पर 1.3 प्रतिशत मतों से आगे हैं.  एनडीटीवी की नम्रता बरार ने बताया है कि क्लिंटन के हेडक्वार्टर में शांति है.

इंडियाना में टॉड यंग ने जीत दर्ज की है. एपी की रिपोर्ट के अनुसार...
वर्मोंट, इलियानॉस, मैसेसीच्युसेट्स, रोड द्वीप, न्यू जर्सी, मैरीलैंड, डेलावेयर और कोलंबिया में क्लिंटन जीत रही हैं.
वहीं, ट्रंप ने इंडियाना, केन्टकी, वेस्ट वर्जीनिया, टेनेसी, साउथ कैरोलिना, ओकलाहोमा, मिसीसिपी और अलाबामा में बढ़त बनाई.
90 मिनट की काउंटिंग के बाद की स्थिति. सीएनएन के अनुसार हिलेरी क्लिंटन ने डोनाल्ड ट्रंप पर मामूली बढ़त बनाई है. यह बढ़त 68-66 के हिसाब से है. बता दें कि कुल 538 इलेक्टोरल वोट हैं जिनमें से जीत के लिए 270 वोट चाहिए.
एएफपी के अनुसार जेकब के जेविट्स कन्वेनशन सेंटर, न्यूयॉर्क में कई लोग जमा हुए हैं. यहां पर हिलेरी क्लिंटन ने आज अपना हेडक्वार्टर बनाया है.
यूएस नेटवर्क के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने टेनेस्सी में जीत दर्ज की है. यहां से 11 इलेक्टोरल वोट है.
सीएनएन ने कहा, हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप में फ्लोरिडा में कांटे की टक्कर.
270 के आंकड़े को छूने की रेस में हिलेरी क्लिंटन ने डोनाल्ड ट्रंप पर 68-48 से बढ़त बनाई. सीएनएन के अनुसार, छह राज्यों में ट्रंप ने बाजी मारी है वहीं आठ में क्लिंटन ने बाजी मार ली है.
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसरा, न्यू जर्सी में हिलेरी क्लिंटन जीत गई हैं.
यूएस नेटवर्क्स के मुताबिक साउथ कैरोलिना में डोनाल्ड ट्रंप बाजी ले जाएंगे.

एपी के अनुसार, फ्लोरिडा से रिपब्लिकन उम्मीदवार मार्को रुबियो सिनेटे के लिए फिर से चुने गए.

अब तक के परिणाम पर एक नजर. एबीसी के अनुसार कोलंबिया, मैसाच्युसेट्स, मैरीलैंड, डेलावेयर, इलियोनॉस और र्होड द्वीप में हिलेली के लिए हुआ मतदान. वहीं. मिसिसिप्पी और ओक्लाहोमा में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की संभावना.

मतगणना की रात न्यूयॉर्क हिल्टन मिडटाउन में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के जैसा दिखता केक रखा गया है.

सीएनएन के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी पर कुल 270 इलेक्टोरल वोट में 24-3 से बढ़त बनाई.

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में दिक्कतें आने के बाद नॉर्थ कैरोलिना के 8 प्रीसिंक्ट में मतदान के समय में की गई वृद्धि. इस इलाके में डेमोक्रेटिक पार्टी को समर्थन मिलता रहा है.

डोनाल्ड ट्रंप की कैंपेन प्रमुक कैल्लियेन कोनवे ने एबीसी न्यूज से कहा, डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी को खास लोगों की पार्टी से आम लोगों की पार्टी बनाने में कामयाब हुए.

सदर्न कैलिफोर्निया में शूटिंग, एक की मौत और तीन अन्य घायल.
एपी के अनुसार वेस्ट वर्जिनिया में डोनाल्ड ट्रंप आगे. इस राज्य में कुल 538 में से 5 इलेक्टोरल वोट हैं.
फ्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी से मतों के अंतर को पाटा. सीएनएन के मुताबिक फ्लोरिडा में अब तक 15 प्रतिशत मतों की गिनती हुई है जिसमें डोनाल्ड ट्रंप ने 51 प्रतिशत जबकि हिलेरी क्लिंटन ने 46 प्रतिशत मत पाए हैं.
आठ प्रतिशत मतों की गिनती अब तक हुई, फ्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रंप पर क्लिंटन को पांच प्रतिशत मतों की बढ़त. चुनाव विश्लेषक नेट सिल्वर ने कहा कि अगर क्लिंटन ने फ्लोरिडा में जीत हासिल की तो उनके चुनाव जीतने की संभावना 93 प्रतिशत हो जाती है.
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस नेटवर्क्स ने कहा - ज्यॉर्जिया, साउथ केरोलिना, वर्जिनिया में है करीब की लड़ाई.
एसोसिएटेड प्रेस ने कहा केन्टकी, इंडियाना ट्रंप के लिए और वरमोंट में हिलेरी क्लिंटन को बढ़त.

सीएनएन का दावा केन्टकी, इंडियाना में डोनाल्ड के लिए वोटिंग की.

डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क के होटल हिल्टन में अपनी जीत की रैली मनाने की योजना बनाई है. क्योंकि कहा जाता है कि यहां काफी जगह है. एनडीटीवी के श्रीनिवासन जैन वहां मौजूद हैं.

अमेरिकी चुनाव प्रणाली के 'पहले ही मतदान करने' के प्रावधान का इस्तेमाल करते हुए रिकार्ड 4.2 करोड़ लोग पहले ही वोट डाल चुके हैं. यह 2012 के आंकड़े को पार कर गया है जब 3.23 करोड़ लोगों ने पहले ही वोट डाला था.
देश का 45 वां राष्ट्रपति चुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस सदस्यों, प्रांतीय विधायिकाओं के सदस्यों और स्थानीय निकायों के सदस्यों के अलावा करीब 20 करोड़ लोग वोट डालने के योग्य हैं.
मुख्य रणक्षेत्र
270 निर्वाचक मंडल वोट हासिल करने के लिए अरीजोना (11), फ्लोरिडा (29), नेवादा (6), नेब्रास्का दूसरा कांग्रेस जिला (1), न्यू हैम्पशायर (4) और नार्थ कैरोलीना (15) मुख्य रणक्षेत्र हैं.
चुनाव से पहले रॉयटर्स/आईपीएसओएस के राष्ट्रीय ट्रैकिंग पोल में हिलेरी क्लिंटन को ट्रंप पर बढ़त मिली हुई थी. रॉयटर्स/आईपीएसओएस के पोल के मुताबिक हिलेरी क्लिंटन के जीतने की संभावनाएं 90 फीसदी हैं.
इंडियाना और केंटकी में मतदान सबसे पहले समाप्त होने को है और वर्जीनिया, उत्तर कैलोफोर्निया और ओहायो में मतदान 90 मिनट में समाप्त हो जाएगा. इन्हीं राज्यों से संभावित विजेता के बारे में शुरुआती संकेत मिलेंगे.
अमेरिका के 240 साल के इतिहास में प्रथम महिला राष्ट्रपति चुनने या व्हाइट हाउस के लिए एक कारोबारी को राष्ट्रपति चुनने को लेकर मतदान समाप्ति की ओर है. वहीं, ओपिनियन पोल के शुरुआती रुझानों में हिलेरी क्लिंटन को बढ़त मिल रही है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2016, USpolls2016, डोनाल्ड ट्रंप, हिलेरी क्लिंटन, डेमोक्रेटिक पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी, United States, US Presidential Elections 2016, Donald Trump, Democratic Party, Republican Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com