विज्ञापन
8 years ago
नई दिल्ली: LIVE अपडेट : रियो में हुआ ओलिंपिक का शुभारंभ, अभिनव बिंद्रा ने की भारतीय दल की अगुवाई

रियो 2016 ओलिंपिक : ब्राजील के मैराथन धावक वंदेरले डी लीमा ने कॉल्ड्रन प्रज्‍जवलित कर खेलों का शुभारंभ किया.
मैदान में ओलंपिक ध्वज फहराया गया.



इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के अध्‍यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि 'हम सभी इस पल का इंतज़ार कर रहे थे. सभी ब्राजील वासियों को इस रात बहुत गर्व महसूस हो रहा होगा.' इसके साथ ही उन्‍होंने खेलों के आयोजन के लिए ब्राजील की जमकर सराहना भी की.

रियो 2016 आयोजन समिति के चेयरमैन कार्लोस आर्थर नुज़मन ने खेलों के महाकुंभ में हिस्‍सा लेने आए खिलाडि़यों का स्‍वागत किया. उन्‍होंने कहा कि ओलिंपिक का सपना अब एक अद्भुत वास्तविकता है. ब्राजील खुली बांहों के साथ पूरी दुनिया का स्‍वागत करता है. मैं बेहद गौरवपूर्ण महसूस कर रहा हूं.  मैं दुनिया के बेहतरीन एथलीटों के बारे में बात करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं.
ब्राजील की टीम सबसे अंत में मैदान में आई.
शरणार्थियों की एक टीम ने भी स्‍टेडियम में प्रवेश किया. रियो ओलिंपिक में हिस्‍सा लेने के लिए शरणार्थियों की भी एक टीम भी इस बार ब्राजील पहुंची है. मैदान में मौजूद दर्शकों ने भी उत्‍साह के साथ इस टीम का स्‍वागत किया.
दक्षिण सूडान के एथलीट्स भी स्‍ट‍ेडियम में पहुंचे. पहली बार इस देश की टीम ओलिंपिक में हिस्‍सा ले रही है.
सीरिया, सोमालिया के बाद श्रीलंका के एथलीट्स दल ने भी स्‍टेडियम में उत्‍साह के साथ प्रवेश किया.
रूस के एथलीट्स भी स्‍टेडियम में पहुंचे...
भारतीय दल के ओलिंपिक स्टेडियम में प्रवेश करने का वीडियो देखें
पाकिस्‍तान के एथलीट्स ने स्‍टेडियम में प्रवेश किया. पाकिस्‍तान की तरफ से 7 एथलीट ओलिंपिक में हिस्‍सा ले रहे हैं.
न्यूजीलैंड के एथलीट्स माराकैना स्‍टेडियम में हाथों में राष्‍ट्रध्‍वज लेकर पहुंचे, खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है.
नाइजीरिया के एथलीट्स भी माराकैना स्‍टेडियम में हाथों में राष्‍ट्रध्‍वज लेकर पहुंचे.
उद्घाटन समारोह शुरू होने के पहले दिन में बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने यह फोटो ट्वीट की

जमैका के बाद जापान के एथलीट्स भी माराकैना स्‍टेडियम में हाथों में राष्‍ट्रध्‍वज लेकर पहुंचे.
भारतीय टीम के एथलीट्स ने भी पूरे उत्‍साह के साथ माराकैना स्‍टेडियम में प्रवेश किया. 2008 बीजिंग ओलिंपिक के गोल्ड मेडल विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा हाथ में तिरंगा झंडा लिए हुए भारतीय एथलीट्स की अगुवाई करते दिखे. ओलिंपिक में भारत से 122 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
रियो ओलिंपिक 2016 में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया.  इसके लिए प्रत्‍येक राष्‍ट्र के एथलीट्स के साथ मैदान में प्रवेश करते समय एक बच्‍चा हाथ में पौधा लिए जरूर दिखा.
अमेरिका एथलीट्स के बड़े दल ने भी पूरे उत्‍साह के साथ माराकैना स्‍टेडियम में प्रवेश किया.
चीन के एथलीट्स ने भी पूरे उत्‍साह के साथ माराकैना स्‍टेडियम में प्रवेश किया. चीन ओलिंपिक खेलों में पदक का मजबूत दावेदार रहा है. इस बार भी चीन के एथलीटों द्वारा अमेरिका को कड़ी टक्‍कर दिए जाने की संभावना है.
कनाडा टीम के एथलीट्स पूरे जोश के साथ स्‍टेडियम में पहुंचे.
बुरकिना फासो, बुरुंडी के बाद भूटान के एथलीट्स भी माराकैना स्‍टेडियम में अपना राष्‍ट्रध्‍वज लेकर पहुंचे.
बांग्‍लादेश के एथलीट्स ने अपना राष्‍ट्रध्‍वज लेकर स्‍टेडियम में प्रवेश किया.  उनके बाद बारबाडोस और बहरीन के एथलीट्स ने भी माराकैना स्‍टेडियम में परेड की.
अंगोला के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के एथलीट्स ने भी स्‍टेडियम में प्रवेश किया.
जर्मनी के एथलीट्स भी अपना राष्‍ट्रध्‍वज लेकर स्‍टेडियम में पहुंचे.
ओलिपिंक समारोह में अफगानिस्‍तान के बाद साउथ अफ्रीका के एथलीट्स की टीम ने माराकैना स्टेडियम में परेड की.
ओलिपिंक समारोह में सबसे पहले ग्रीस टीम के एथलीट्स ने माराकैना स्टेडियम में परेड की.
206 देशों और शरणार्थियों की एक टीम ओलिंपिक 2016 में शामिल है. इस ओलिंपिक में 28 तरह के खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी.
रियो ओलिंपिक 2016 : तीन बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन रहे ब्राजील के गुस्तावो कुएर्तन ओलिंपिक मशाल जलाएंगे : रिपोर्ट्स

उद्घाटन समारोह में कुछ ऐसा दिखा माराकैना स्टेडियम का खूबसूरत नजारा.


रियो ओलिंपिक 2016 के उद्घाटन समारोह में जापानी कलाकारों द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम की प्रस्‍तुति दी जा ही है.
संगीतमय माहौल में ब्राजील के कलाकारों द्वारा दी जा रही प्रस्‍तुति से रियो ओलिंपिक के लिए ब्राजील और अन्‍य खेलप्रेमियों का उत्‍साह देखते बन रहा है.
रंगारंग समारोह के साथ रियो ओलिंपिक 2016 की शुरुआत हुई.
रियो ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह में माराकैना स्टेडियम में रिकॉर्ड भीड़ 199,000 है. इतनी भीड़ ब्राजील और उरुग्वे के बीच 1950 के विश्व कप फाइनल के दौरान देखी गई थी.
भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) ने रियो ओलिंपिक में पदक जीत कर आने वाले खिलाड़ियों को इनाम देने की घोषणा की है. आईओए ने कहा है कि वह रियो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 50 लाख रुपये, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 30 लाख और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 20 लाख रुपये इनाम के तौर पर देगी.
रियो ओलिंपिक 21 अगस्त तक चलेगा, जिसमें दुनियाभर के खिलाड़ी मेडल जीतकर अपना और अपने देश का नाम रोशन करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे.
दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के किसी देश में आयोजित होने वाला यह पहला ओलिंपिक है.
ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले बीमारी के कारण ओलिंपिक मशाल नहीं जला पाएंगे.
ब्राजील के शहर रियो में शुक्रवार शाम (भारतीय समयानुसार शनिवार तड़के) 31वें ओलिंपिक खेलों का आगाज होगा.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
रियो ओलिंपिक 2016, उद्घाटन समारोह, ब्राजील, मेडल, खिलाड़ी, Rio Games 2016, Opening Ceremony
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com