विज्ञापन
8 years ago
नई दिल्ली: पीएम मोदी के कैबिनेट का विस्तार : आज 19 नए चेहरों ने ली शपथ
नए मंत्रियों को पीएम मोदी ने नसीहत दी कि पहले जाकर काम सीख लें, फिर स्वागत कराएं। मैंने भी  पीएम बनने के बाद 4 महीने काम सीखा था।
सभी 19 नए चेहरों को राज्यमंत्री बनाया गया।
आज ढाई बजे नए मंत्रियों से पीएम मोदी मुलाकात करेंगे।

संक्षिप्त ब्यौरा : केवल प्रकाश जावड़ेकर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर प्रमोट किया गया है। जबकि, 19 नए चेहरों फग्गन सिंह कुलस्ते, विजय गोयल, अनिल माधव दवे, एसएस अहलुवालिया, रमेश चंदप्पा, राजेन गोहेन, रामदास अठावले, जसवंत सिंह भाभोर, अर्जुनराम मेघवाल, पुरुषोतम रुपाला, अजय टम्टा, महेंद्र नाथ पांडेय, कृष्णा राज, मनसुख भाई मंडविया, अनुप्रिया पटेल, सीआर चौधरी, पीपी चौधरी, सुभाष भामरे और एमजे अकबर को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है।
मोदी कैबिनेट से इन पांच मंत्रियों ने इस्तीफा सौंप दिया है-
रामशंकर कठेरिया, निहाल चंद, सांवरलाल जाट, मनसुख वसावा, एमके कुंदेरिया.
मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में दिखा चुनावों पर फोकस, जानें कौन कहां से आया... जानने के लिए यहां क्लिक करें
बीजेपी के लखनऊ कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ता जश्न मनाते हुए। केंद्रीय मंत्रिमंडल में अब से कुछ देर पहले 19 नए चेहरे शामिल किए गए हैं।

राजस्थान से सांसद पीपी चौधरी और सीआर चौधरी, धुले से बीजेपी सांसद सुभाष भामरे ने भी शपथ ली।
अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने भी मंत्रिपद के लिए शपथ ली।

गुजरात से राज्यसभा सांसद मनसुखभाई मंडविया ने ली मंत्रिपद के लिए शपथ। रीयल एस्टेट प्रवर समिति के सदस्य भी हैं मंडविया।
यूपी विधानसभा में भी रहीं कृष्णा राज (शाहजहांपुर से सासंद) ने भी ली मंत्री पद की शपथ।


जसवंत सिंह भाभोर, अजय टम्टा को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई। दोनों ने मंत्री पद की शपथ ली।
अर्जुन राम मेघवाल, महेंद्रनाथ पांडेय ने भी मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण की।
जाने माने पत्रकार एमजे अकबर को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली।


अनिल माधव दवे को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली। पुरुषोत्तम रुपाला राज्य मंत्री बनाए गए।
रमेश चंदप्पा जिगाजिनगी, राजेन गुहाई ने भी मंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन अशोक हॉल में हो रहा है शपथ ग्रहण समारोह।
एसएस अहलुवालिया, विजय गोयल, रामदास अठावले ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को प्रमोशन दी गई, कैबिनेट मंत्री के तौर पर ली शपथ। वहीं, फग्गन सिंह कुलस्ते भी मंत्री बने।
बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया ने कहा- अमित शाह जी ने मुझसे कहा है कि मैं उनके साथ मिलकर पार्टी के लिए काम करूं, मैंने उन्हें कहा- जैसी आपकी आज्ञा....
अपना दल की नेता और यूपी में ओबीसी लीडर अनुप्रिया पटेल ने NDTV से बात करते हुए कहा- पीएम ने जो बड़ा दायित्व दिया है, उसके लिए उनकी आभारी हूं। जो जिम्मेदारी मिलेगी, पूरी निष्ठा से करूंगी।



गुजरात से राज्यसभा सांसद मनसुखभाई मंडविया और बीकानेर से सांसद अर्जुन मेघवाल राष्ट्रपति भवन के लिए साइकल पर निकले। कैबिनेट में इन्हें भी शामिल किया जाना है।

सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके शपथ ग्रहण करने जा रहे मंत्रियों का वेलकम करते हुए ट्वीट किया :
आज सुबह 11 बजे से कैबिनेट विस्तार संबंधी समारोह शुरू हो सकता है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने समारोह में आने में असमर्थता जतायी। उन्होंने ट्वीट किया :

सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट विस्तार में प्रकाश जावड़ेकर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है।
आइए जानें, उन 19 चेहरों के बारे में जिन्हें आज मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। इन नेताओं का संक्षिप्त ब्यौरा जानने के लिए यहां क्लिक करें
कैबिनेट विस्तार के तहत कुछ राज्य मंत्रियों को कैबिनेट रैंक मिलने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि नए मंत्रियों में दलितों की संख्या काफी अधिक हो सकती है।
कैबिनेट विस्तार के तहत छह मंत्रियों की छुट्टी की जा सकती है : सूत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार में बजट की सोच और प्राथमिकताएं प्रदर्शित होंगी।
संभावित मंत्रियों की सूची में शामिल बड़े नामों में विजय गोयल, फग्गन कुलस्ते (पूर्व केंद्रीय युवा और खेल मामलों के मंत्री), दार्जिलिंग से बीजेपी सांसद एसएस अहलूवालिया (पूर्व आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री) और पीपी चौधरी हैं। चौधरी लाभ के पद पर गठित संयुक्त संसदीय कमेटी के प्रमुख हैं।
इन्हें मिल सकती है तरक्की
खबर है कि जयंत सिन्हा को तरक्की मिल सकती है। इसके अलावा वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण को बड़ा मंत्रालय दिया जा सकता है। पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और मुख्तार अब्बास नकवी का भी प्रमोशन संभव है।
खबर है कि मंत्रिमंडल में 19 नए चेहरे शामिल होंगे
कैबिनेट विस्तार में बड़े मंत्रालयों में बड़े फेरबदल की संभावना है। 19 नए मंत्री शपथ लेंगे।  मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी चुनावों का खास तौर पर ध्यान रखा गया है। सूत्रों की मानें तो वहां से तीन मंत्रियों को लिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com