विज्ञापन
9 years ago
नई दिल्ली: NDTV इंडियन ऑफ द ईयर बनीं छह 'यूनिकॉर्न' कंपनियां जो देश का भविष्य बदलेंगी
360 व्‍यू : एक्‍टर ऑफ द ईयर - मेल का अवार्ड लेते अभिनेता इरफान खान...
At the #NDTVIndian of the year 2015 - Spherical Image - RICOH THETA
जब डांस में फारूक अब्‍दुल्‍ला ने रणवीर सिंह को दी कड़ी टक्‍कर...
और सेल्‍फी ऑफ द ईयर का अवार्ड जाता है...
At the #NDTVIndian of the year 2015 - Spherical Image - RICOH THETA360 डिग्री व्‍यू : लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड लेते अमिताभ बच्‍चन

मुंबई के स्‍कूली छात्र और एक ऑटो ड्राइवर के बेटे प्रणव ने नाबाद 1009 रन बनाकर 117 साल पुराने रिकॉर्ड को तो तोड़ा ही, अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सुर्खियां भी बटोरीं।
एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर समारोह में स्कूल टूर्नामेंट में 1009 रन बनाने के लिए प्रणव धनावड़े को 'अगेन्स्ट ऑल ऑड्स' अवार्ड
जोमैटो के दीपिंदर गोयल ने भी अपने विचार साझा किए।
एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर 2015 : सत्या नडेला को ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड
सौरव गांगुली ने कहा, ' मैं इरफान खान के लिए फिल्‍म 'पीकू' देखने के लिए गया वैसे ही जैसे अमिताभ सर और दीपिका के लिए। इरफान ने फिल्‍म में जान डाल दी।
अभिनेता इरफान खान ने कहा, 'मैं बहुत जल्‍दी बोर हो जाता हूं, इसलिए मैं चीजों को दोहराता नहीं हूं। अभिनय चीजों को परखने का मेरा तरीका है।'
एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर 2015 : इरफान खान मेल एक्टर ऑफ द ईयर
रणवीर सिंह ने कहा, 'कई कड़वी गोलियां खानी पड़ी, लंबा संघर्ष करना पड़ा। पर चलता है, अब देखिए मुझे, आज मैं फारूक अब्‍दुल्‍ला के साथ पार्टी कर रहा हूं।'
सुहेल सेठ ने रणवीर कपूर से कहा, 'खिलाड़ी तो हम सब हैं लेकिन आप हम सभी को हरा देंगे।'
एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर : रणवीर सिंह को एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवार्ड
समारोह में इंडिया आर्ट फेयर की संस्थापक नेहा किरपाल को युवा उद्यमी (Young Entrepreneur) अवार्ड
एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर : वाल्मीक थापर और बिलिंडा राइट को रीयल टाइगर्स अवॉर्ड

'शहंशाह' के पोज में अमिताभ बच्‍चन और कुणाल बहल!
स्‍नैपडील के कुणाल बहल ने कहा, 'अगर आप जिंदगीभर के लिए खुशियां चाहते हैं तो आपको दूसरों के लिए कुछ अर्थपूर्ण करना होगा।'
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा, सौरव गांगुली ने पश्चिम बंगाल को गौरवान्‍वित किया है।
सौरव गांगुली ने कहा, 'मैंने किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया, चाहे वो बीसीसीआई का नेतृत्‍व करना हो या कोचिंग। ना मैंने किसी संभावना को नकारा है और ना ही मैंने इसके बारे में अभी सोचा है।
NDTV इंडियन ऑफ द ईयर समारोह में सौरव गांगुली को भी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड...
अमिताभ बच्‍चन ने कहा, 'मैं खुद को सौभाग्‍यशाली मानता हूं कि मुझे 4-5 पीढ़ियों के कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला। हर पीढ़ी के साथ मुझे कुछ नया सीखने का अवसर मिला।'
एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर 2015 : अमिताभ बच्चन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
रणवीर सिंह का ये अंदाज...
और अपने 'बाबा' से कुछ यूं गले मिली 'पीकू'...
पेटीएम के विजय शेखर शर्मा ने कहा, 'मैं वित्तीय सेवाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करना चाहता हूं। करेंसी नोट बीते दिनों की बात हो चुका है, स्‍मार्टफोन अब भुगतान करने का बेहतर जरिया बन गए हैं।'
अपनी हॉलीवुड फिल्‍म xXx और अभिनेता विन डीजल पर क्‍या बोलीं दीपिका...
फारुक, उमर अब्दुल्ला ने श्रीकांत बोला को दिया विशेष उद्यमी (Special Entrepreneurial) ऑफ द ईयर अवार्ड...
अगर आप सायना का किरदार निभाएंगी तो मुझे अपना रैकेट बना लीजिए : इरफान खान ने दीपिका पादुकोण से कहा...
रणवीर सिंह ने दीपिका के लिए गाना भी गाया...
महानायक अमिताभ बच्‍चन ने कहा, 'मैं अपने सह कलाकारों से सीखता हूं। वो बहुत तैयारी के साथ आते हैं। हर फिल्‍म के साथ दीपिका बेहतर होती जा रही हैं।'
'पीकू' पिछले वर्ष की मेरी फिल्‍मों में सबसे चुनौतीपूर्ण थी, बोली दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण बनी एक्‍टर ऑफ द ईयर।
क्विकर के संस्‍थापक प्रणय चुलेट ने कहा, '6 महीने तक मैं न्‍यूयॉर्क में एक फिल्‍म बनाने के लिए भटकता रहा। मैंने एक वेबसाइट के जरिए 50 अभिनेताओं का चुनाव किया और तब मुझे क्विकर जैसे प्‍लेटफॉर्म की ताकत का अंदाजा हुआ। मैं भारत वापस लौटा और कंपनी स्‍थापित की।
दीपिका से गुफ्तगू करते रणवीर सिंह...
मैं यहां चेन्नई, कडलौर और कांचीपुरम के अनेक गुमनाम नायकों का प्रतिनिधित्‍व करने आया हूं : अभिनेता सिद्धार्थ
तमिलनाडु में बाढ़ के दौरान लोगों का जीवन बचाने वाले तीन बहादुर बच्चों और तीन नौकरशाहों को आउटस्टैंडिंग सर्विस टू द नेशन अवॉर्ड।
अमिताभ और जया बच्‍चन भी पहुंचे समारोह में...
एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2015 : सानिया मिर्जा और सायना नेहवाल बनीं स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर
फ्लिपकार्ट के सचिन बंसल ने कहा, किसी को भी ई-कॉमर्स के इतना फलने-फूलने की उम्‍मीद नहीं थी। जब हमने काम शुरू किया था तब मुख्‍य चुनौती थी कि ऑनलाइन शॉपिंग को मुख्‍य धारा में कैसे लाया जाए।
दीपिका पादुकोण हमेशा की तरह साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं।
NDTV इंडियन ऑफ द ईयर : सन फार्मा के दिलीप सांघवी को मिला बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड
ये हुई ना सेल्‍फी...
सेल्‍फी टाइम...
6 यूनीकॉर्न को मिला एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड : पेटीएम, जोमैटो, क्विकर, फ्लिपकार्ट, इनमोबी, स्‍नैपडील

भारतीय स्टेट बैंक की प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य बनीं ट्रांसफॉर्मेशनल लीडर ऑफ द ईयर। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के हाथों लिया अवॉर्ड

शुरू हुआ NDTV इंडियन ऑफ द ईयर... द ईयर 2015
संजना कपूर और वाल्मीक थापर और इरफान खान किसी मुद्दे पर चर्चा करते हुए...
उद्योगपति आनंद महिंद्रा के साथ डॉ. प्रणय रॉय...
'दादा' ने सानिया मिर्जा के साथ तस्‍वीर भी खिंचवाई...
सौरव गांगुली और मोहम्‍मद कैफ : जब दो पुराने क्रिकेटर मिले तो शुरू हो गई 'क्रिकेट पर चर्चा'
तैयार हैं 'दादा'...
बेहद खूबसूरत दिखीं सानिया मिर्जा...
शो के लिए तैयार अभिनेता सिद्धार्थ...
वाल्मीक थापर और संजना कपूर भी पहुंचे...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
NDTV Indian Of The Year, NDTV IOY, इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड, NDTV इंडियन ऑफ द ईयर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com