विज्ञापन
6 years ago
मुंबई:

मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Terminus) के पास फुटओवर ब्रिज (Foot Overbridge Collapses) हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए. घायलों को सेंट जॉर्ज अस्पताल और जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिन लोगों ने हादसा करीब से देखा, वह बताते हैं कि पहले कुछ कंपन हुआ और फिर ज़ोर की आवाज़ के साथ पुल का हिस्सा गिर पड़ा. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बताया कि यह ब्रिज (Mumbai Foot Overbridge Collapses) 'टाइम्‍स ऑफ इंडिया बिल्डिंग (Times Of India Building) और सीएसटी (CST) स्टेशन के प्‍लेटफॉर्म संख्‍या एक को बीटी लेन से जोड़ता है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. 

Here are the Latest News from Mumbai Foot Overbridge Collapse Near Chhatrapati Shivaji Terminus (CST) –

आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मध्य रेलवे और बीएमसी के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है.
मुंबई में फुटओवर ब्रिज हादसे पर बोले कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा, 'अगर सरकार आम मुंबईकर को यह संदेश देना चाहती है कि यह दोबारा नहीं होगा तो उन्‍हें तुरंत संबंधित आधिकारियों और ऑडिटर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्‍या के आरोप में एफआईआर दर्ज करानी चाहिए.'

मुंबई में सीएसटी के पास फुटओवर ब्रिज हादसा : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने  कहा, 'यह बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं जिन्‍होंने इस हादसे में अपनों को खोया है. मैं घायलों के शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की कामना करता हूं.'

मुंबई में सीएसटी के पास फुटओवर ब्रिज हादसा : शिवसेना सांसद अरविंद सावंत घायलों से मिलने सेंट जॉर्ज अस्‍पताल पहुंचे.

यह फुट ओवरब्रिज 26/11 को हुए आतंकी हमले के समय भी चर्चा में आया था. उस समय इस ब्रिज का इस्तेमाल आतंकी अजमल आमिर कसाब और इस्माइल खान ने किया था.
मुंबई फुटओवर ब्रिज हादसा : सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. घायलों के इलाज का खर्च भी राज्‍य सरकार ही वहन करेगी.

घटनस्‍थल पर एनडीआरएफ की टीम और डॉग स्‍क्‍वॉड भी मौजूद. इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की संख्‍या बढ़ भी सकती है.

सीएसटी के पास फुटओवर ब्रिज हादसे पर बोले महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडण‍वीस, 'मुंबई में टीओआई बिल्डिंग के पास हुए फुटओवर हादसे की खबर सुनकर दुखी हूं. बीएमसी कमिश्‍नर और मुंबई पुलिस के अधिकारियों से बात की और उन्‍हें रेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मिलकर तेजी से राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए.'

मुंबई फुटओवर ब्रिज हादसे पर पीएम मोदी ने कहा, 'मुंबई में फुटओवर ब्रिज हादसे में लोगों की जान जाने से बेहद आहत हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्‍त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्‍द से जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना करता हूं.'

चश्मदीद ने बताया कि जिस वक्त पुल का हिस्सा टूट कर गिरा, वह पास में ही खड़ा था. पुल पर भारी संख्या में लोग शामिल थे, जिसमें ज्यादातर महिलाएं थी. घटना शाम 7.30 बजे के आस-पास की है, उस समय ज्यादातर लोग अपने कामों को खत्म करके घर की तरफ जा रहे थे. पुल पर भीड़ का भी यहीं कारण था. चश्मदीद के अनुसार घायलों में फल बेचने वाली महिला से लेकर अस्पताल की नर्स तक शामिल हैं.
बीएमसी ने हादसे में 4 लोगों के मौत की पुष्टि की है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आज सुबह ओवरब्रिज पर मरम्मत की जा रही थी, लेकिन अभी भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा था.  
हादसे में जिन दो महिलाओं की मौत हुई है वे दोनों जीटी अस्पताल में काम करती थीं.
बचाव और राहत टीमों ने मलबे को हटा दिया है. सभी घायलों को पास के सेंट जॉर्ज अस्पताल पहुंचाया गया है. घायलों में कम से कम दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) अमितेश कुमार ने NDTV को फोन पर बताया, 'हम इस इलाके को खाली करवाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि एम्बुलेंस की आसान आवाजाही सुनिश्चित की जा सके. 

हादसे के बाद लोगों को सेंट जार्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुंबई पुलिस की तरफ से कहा गया है कि मलबे से सभी लोगों को निकाल लिया गया है.

मुंबई पुलिस ने हादसे में 3 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घायलो को सेंट जॉर्ज और जीटी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. यह हादसा करीब 7:30 बजे हुआ. 
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कहा कि, 'टाइम्‍स ऑफ इंडिया बिल्डिंग (Times Of India Building) के पास सीएसटी (CST) के प्‍लेटफॉर्म संख्‍या एक को बीटी लेन से जोड़ने वाला फुटओवर ब्रिज (Mumbai Foot Overbridge Collapses) गिरा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्‍पताल ले जाया गया है. हादसे की वजह से ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ है. वहीं, यात्रियों को वैकल्पिक रूट से जाने को कहा गया है.
मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Terminus) के पास फुटओवर ब्रिज (Foot Overbridge Collapses) गिर गया है. जिस समय हादसा हुआ फुटओवर ब्रिज पर काफी संख्या में लोग थे, क्योंकि यह समय लोगों के ऑफिस से लौटने का था. हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है. 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com