विज्ञापन
9 years ago
वेम्बले स्टेडियम में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत - LIVE अपडेट
वेम्बले में कार्यक्रम की समाप्ती पर आतिशबाजी का शानदार नजारा दिखा

भाषण की समाप्ती पर पीएम मोदी के साथ लोगों ने भी एक स्वर में 'भारत माता की जय' के नारे लगाए और इसके बाद स्टेडियम एक बार फिर मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा।
आने वाली 15 दिसंबर से लंदन और अहमदाबाद के बीच सीधी विमान सेवा शुरू हो जाएगी - पीएम मोदी
हम एक नया इंडिया बनाना चाहते हैं। डिजिटल इंडिया, क्लीन इंडिया : पीएम मोदी

हर कोई जानता है, भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है : पीएम मोदी
जलवायु परिवर्तन की समस्या पर बोले पीएम मोदी, सूर्य भगवान के आशीर्वाद से भारत इस क्षेत्र में नेतृत्व करेगा

पीएम मोदी के संबोधन के दौरान स्टेडियम में मौजूद भारतीय समुदाय के लोग पूरे जोश में थे।

भारतीय समुदाय के लोगों से भरा वेम्बले स्टेडियम मोदी-मोदी के नारों से गूंज रहा है।


आजादी के 70 के बाद, आज भी हिन्दुस्थान में 18000 गांव ऐसे हैं जहां बिजली का खंभा भी नहीं पहुंचा है। वहां पर बिजली पहुंचाई जाएगी। आने वाले 1000 दिनों में यह काम पूरा किया जाएगा।

महात्मा गांधी के जीवन और आदर्शों एवं उनकी अहिंसक यात्रा में बड़ी शक्ति है। अगर हम आज भी उनके आदर्शों का पालन करें, तो आतंकवाद और ग्लोबल वार्मिंग की चुनौतियों से निपट सकते हैं।
वेम्बले स्टेडियम में मोदी-मोदी के नारों के बीच बोले पीएम- दुनिया के साथ भारत की साझेदारी अब बराबरी की साझेदारी है।

दुनिया में आज भारत का गौरवपूर्ण स्थान है, आपको भी यह महसूस होता होगा। पूरी दुनिया आज भारत को उम्मीद भरी नजरों से देख रही है : पीएम मोदी

विविधता हमारी खासियत है, विविधता हमारा गौरव है, हमारी शक्ति है : वेम्बले स्टेडियम में पीएम मोदी
हर देश को चुनौतियों से निपटना होता है : उनके नेता मुझसे पूछते हैं, सवा अरब की आबादी वाले आपके देश में लोग शांतिपूर्वक एक-साथ कैसे रहते हैं : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 'किस भारतीय को इस बात का गर्व नहीं होगा कि ब्रिटिश संसद के बाहर महात्मा गांधी खड़े हैं।'

वेम्बले स्टेडियम में पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, यह एक ऐतिहासिक दिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की तारीफ करते हुए पीएम कैमरन बोले- मुझे यकीन है अच्छे दिन जरूर आएंगे।
ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन बोले- वे कहते थे एक 'चायवाला' दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र नहीं चला सकता, लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें गलत साबित किया।

भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन बोले - 'नमस्ते वेम्बले'

वेम्बले में पीएम मोदी के भाषण से पहले राष्ट्रगान गाया। स्टेज पर भारतीय प्रधानमंत्री के साथ ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन भी मौजूद।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन और उनकी पत्नी समैन्था भी वेम्बले स्टेडियम में मौजूद।

ब्रिटिश गायक नवीन कुंद्रा ने बचना ऐ हसीनों, मेरे देश की धरती और जय हो गानों से स्टेडियम में खूब समा बांधा

पीएम मोदी के आते ही पूरा स्टेडिम मोदी-मोदी के नारों से गूज उठा


वेम्बले स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी, जल्द करेंगे भारतीय समुदाय को संबोधित
पीएम मोदी के मुखौटे के साथ एक समर्थक
कार्यक्रम में प्रस्तुति देते रैपर जे शीन

बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के गाने पर पूरा स्टेडियम झूम उठा

वेम्बले में स्कॉटिश बैगपाइपर्स और भारतीय ढोलकों के बीच मुकाबला

नब्बे के दशक के मशहूर गाने 'मेड इन इंडिया' पर सारा वेम्बले स्टेडियम झूम उठा।

वेम्बले में मशहूर गाना 'मेड इन इंडिया' गातीं अलिशा चिनॉय

वेम्बले स्टेडियम में लोक नृत्य करती कलाकार

वेम्बले स्टेडियम में पीएम मोदी के भाषण से पहले रंगारंग कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं।

बकिंघम पैलेस में पीएम मोदी ने ब्रिटेन की महारानी को कई तोहफे भी भेंट किए

लंच के बाद क्वीन एलिजाबेथ ने पीएम मोदी को शाही संग्रहालय में रखी कलाकृतियां दिखाई

प्रिंस विलियम और उनकी पत्नि केट अगले साल वसंत में अपनी पहली भारत यात्रा पर आएंगे।

पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए भारत के रंग में रंगा लंदन का वेम्बले स्टेडियम

बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ के साथ गुफ्तगू करते पीएम मोदी

आखिर वेम्बले स्टेडियम में आज पीएम मोदी को सुनने कितने लोग जुटेंगे?

लंदन में क्वीन एलिजाबेथ के साथ लंच के लिए बकिंघम पैलेस पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी को सुनने वेम्बले स्टेडियम की ओर जाते लोग

पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए वेम्बले में जारी तैयारियां



वेम्बले में इस भारतीय समर्थक के पास है पीएम मोदी के लिए एक सवाल

लाइट-कैमरा-ऐक्शन : पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार होता वेम्बले स्टेडियम



CEO's फोरम में बोले पीएम  मोदी, दुनिया के साथ अपनी अर्थव्यवस्था को एकीकृत करने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं

भारत और ब्रिटेन आर्थिक रूप से एक-दूसरे के लिए बने हैं। इस संबंध को निजी क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों द्वारा संचालित किया जाना है :  पीएम मोदी






पीएम मोदी ने कहा, हम लोगों ने साफ तौर पर यह बता दिया है कि हम पीछे की तारीख से काराधान का सहारा नहीं लेंगे और कई प्रकार से इस रुख को साबित किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि वर्ष 2016 में जीएसटी का काम पूरा हो जाएगा।
पीएम मोदी ने ब्रिटिश कारोबारियों से कहा कि भारत को व्यापार करने के लिहाज से आसान जगह बनाने के लिए उनकी सरकार ने बहुत आक्रामकता के साथ काम किया है। हालिया प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति के बाद भारत विदेशी निवेश के लिए सबसे अधिक खुले देशों में शामिल हो गया है।
संसद में संबोधन के बाद पीएम मोदी लंदन के गिल्डहॉल में व्यापार जगत की हस्तियों से मुखातिब हुए उन्हें भारत में निवेश करने का न्योता दिया।


ब्रिटिश संसद में संबोधन की समाप्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अभिवादन किया गया।

हमारे बीच अपनेपन की एक सहजता है। भारत ब्रिटेन में यूरोप के दूसरे देशों के मुकाबले कहीं ज्यादा निवेश करता है, क्योंकि उन्हें यहां का माहौल जाना-पहचाना लगता है। हम सहयोग के और अधिक दरवाजे खोलेंगे।
पीएम मोदी ने कहा, हमारी सुरक्षा एजेंसियां मिलकर काम रही हैं, ताकि हमारे बच्चे सुरक्षित घर आ सकें
ब्रिटेन की संसद में बोले पीएम मोदी : भारत के कई स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश संस्थानों में पढ़ाई की
वहीं भारत में 'असहिष्णुता' को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, 'भारत बुद्ध और महात्मा गांधी की धरती है। भारतीय मूल्य के खिलाफ हमें कुछ भी मंजूर नहीं। हम प्रत्येक नागरिक की स्वतंत्रता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।'
वार्ता के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे लोगों के बीच रिश्ता बहुत पुराना है। हमारा लक्ष्य समान है, हमारी भागीदारी जीवंत है और हमारे संबंध लगातार बढ़ा रहे हैं। पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि रक्षा क्षेत्र में ब्रिटेन के साथ संबंध बेहद महॉत्वपूर्ण है। आज हमने असैन्य परमाणु समझौता किया, यह हमारे आपसी भरोसे की निशानी है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि भारत और यूके के बीच करीब 9 अरब पाउंड का समझौता हुआ है। अपने बयान में कैमरन ने कहा नई तकनीक में सहयोग बढ़ाना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका देश पर्यावरण के क्षेत्र शोध में भारत को सहयोग देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिखर वार्ता के बाद ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन ने मीडिया के सामने अपने साझा बयान में कहा कि आतंक से लड़ाई पर उनका जोर रहेगा। इसके साथ ही ब्रिटिश पीएम ने कहा कि उनका देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के पक्ष में है।

डेविड कैमरन के साथ शिखर वार्ता में पीएम मोदी ने कहा, भारत-ब्रिटेन संबंधों की मजबूती का पूरा यकीन

गार्ड ऑफ ऑनर के बाद दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनीतिक कार्यालय में शुमार 10 डाउनिंग स्ट्रीट में पीएम मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष डेविड कैमरन के बीच शिखर वार्ता जारी
ब्रिटिश गार्ड से सलामी लेते पीएम मोदी

गार्ड ऑफ ऑनर के वक्त आकाश से लिया गया किंग चार्ल्स स्ट्रीट का दृश्य

लंदन में डेविड कैमरन ने प्रधानमंत्री का गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात की।
होटल पहुंचने पर पीएम मोदी अपनी गाड़ी से उतरकर समर्थकों के पास गए और उनसे हाथ मिलाया।

हीथ्रो एयरपोर्ट से उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच ताज होटल ले जाया गया, जहां मौजूद उनके समर्थकों ने मोदी-मोदी के नारों से उनका स्वागत किया।
इस ट्विटर वार्ता को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया :
पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कैमरन ने ट्वीट किया, 'ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा स्वागत है नरेंद्र मोदी। मोदी ब्रिटेन में।'

पीएम मोदी के लंदन पहुंचने के साथ ही कांग्रेस ने उनसे भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाने की मांग की। ललित मोदी फिलहाल लंदन में ही रह रहे हैं।
हीथ्रो एयरपोर्ट पर भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद प्रीति पटेल, विदेश एवं राष्ट्रमंडल मामलों के राज्यमंत्री ह्यूगो स्वायर और भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त जेम्स बेवन ने पीएम मोदी की अगवानी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय ब्रिटेन यात्रा पर लंदन पहुंचे। यहां वह अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड कैमरन के साथ वार्ता करेंगे।

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, यूके में मोदी, ब्रिटेन में मोदी, डेविड कैमरन, भारत-ब्रिटेन संबंध, Narendra Modi, Modi In UK, PM Modi, Indo-British Relation, David Cameron, Modi UK Trip
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com