India vs West Indies LIVE, 2nd Test, Day 1: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है. यशस्वी और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी क्रीज़ पर मौजूद है. इससे पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. (SCORECARD)
टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 के साथ उतरी है. वहीं वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में 2 बदलाव किये हैं. भारतीय टीम की कोशिश रहेगी कि वह इस मैच को भी जीतकर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम करे, जबकि विपक्षी टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 के साथ समाप्त करना चाहेगी.
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, एलिक अथानाज़े, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स
India Tour of West Indies 2025 LIVE Updates: IND vs WI LIVE Score, 2nd Test Match Day 1, Straight from Delhi Arun Jaitley Stadium
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: स्पिन के खिलाफ कुछ ऐसा है भारत और वेस्टइंडीज टीम की गणित
राहुल के आउट होने से पहले, भारतीय बल्लेबाज़ों ने दोनों टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज़ के स्पिनरों के सामने 30 बार आउट हुए और बिना कोई विकेट खोए 66 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल थे. दूसरी ओर, वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ अहमदाबाद में दोनों पारियों में सिर्फ़ तीन बार भारतीय स्पिनरों के सामने आउट हुए.
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: जायसवाल के साथ-साथ साई सुदर्शन के कंधो पर अब जिम्मेदारी
केएल राहुल का विकेट गिरने का बाद भी टीम इंडिया की बल्लेबाजी उसी अंदाज में चल रही है, अब यहां से टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जाने की जिम्मेदारी जायसवाल के साथ-साथ साई सुदर्शन के कंधो पर भी है.
भारत - 72/1 (20 ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: टीम इंडिया को लगा पहला झटका
टीम इंडिया को लगा पहला झटका, केएल राहुल 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वारिकन की गेंद पर राहुल स्टंप आउट हुए, ऑफ स्टंप के बाहर एक अच्छी तरह से उछाली गई गेंद और तेज़ी से घूमी और राहुल को चकमा दे गई और कीपर ने झट से गेंद को पकड़ लिया और पल भर में गिल्लियां गिरा दीं
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: राहुल ने लॉन्ग ऑन पर लगाया शानदार छक्का
पियर के ओवर में केएल राहुल ने लॉन्ग ऑन पर शानदार छक्का लगाया और इस ओवर में 7 रन आये.
भारत - 58/0 (17 ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: यशस्वी-राहुल की शानदार साझेदारी, भारत के 50 रन पूरे
ग्रीब्स को गेंदबाजी अटैक में लाया गया है और जायसवाल ने दूसरी गेंद पर ही शानदार चौका जड़ा, इसके बाद उन्होंने कट लगाना चाहा लेकिन गेंद सीधे फील्डर के पास गई और एक रन मिला, सिंगल के साथ राहुल स्ट्राइक पर आये और उन्होंने फुल लेंथ गेंद पर मिड विकेट की ओर चौका लगाया और भारत के 50 रन पूरे हुए . इस ओवर में 10 रन आये.
भारत - 51/0 (16 ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: वेस्टइंडीज ने स्पिनर को अटैक पर लगाया
15वें ओवर में वेस्टइंडीज ने स्पिनर को अटैक पर लगाया है, केएल राहुल पहली गेंद पर थोड़ा असहज हुए लेकिन उसके बाद हलके हाथ से अगली गेंद को ड्राइव किया और एक रन लिया, पिच पर कुछ ग्रीन एरिया है जहां से स्पिनर को मदद मिल सकती है. इस ओवर में कुल 2 रन आये.
भारत - 41/0 (15 ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: वेस्टइंडीज गेंदबाजों की चाल भेद रहे यशस्वी और केएल राहुल
यशस्वी जायसवाल के बाद राहुल भी अब मौका मिलते ही प्रहार करते हुए नजर आ रहे है, वेस्टइंडीज गेंदबाज पहले बैक ऑफ़ द लेंथ गेंद दाल रहे और उसके बाद सामने गेंदबाजी कर रहे है, हालांकि राहुल उसके लिए तैयार थें और 14वें ओवर की गेंद पर शानदार चौका लगाया.
भारत - 39/0 (14 ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी अब आक्रामक मूड में
टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी अब आक्रामक मूड में नजर आ रही है, एंडरसन फिलिप की गेंद पर जायसवाल ने सामने के तरफ टी20 अंदाज में चौका लगाया, अरुण जेटली स्टेडियम के पिच की बात करें तो अबतक बाउंस यानि की उछाल देखने को नहीं मिला है इसलिए कट शॉट खेलने के लिए बहुत ही सतर्क रहना होगा.
भारत - 34/0 (13 ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: पहला घंटा भारत के नाम
ड्रिंक ब्रेक, टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के शुरुआत के 12 ओवर में 29 रन बना लिए हैं, इसके साथ ही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी शानदार रही है तो वहीं ख़राब गेंदों पर राहुल और यशस्वी ने बॉउंड्री भी लगाए, ड्रिंक से ठीक पहले 12वां ओवर भी मेडन रहा है.
भारत - 29/0 (12 ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: इस सीरीज में प्रत्येक पारी के पहले 10 ओवरों में गलत शॉट का प्रतिशत
इस सीरीज में प्रत्येक पारी के पहले 10 ओवरों में गलत शॉट का प्रतिशत
वेस्टइंडीज, पहली पारी, अहमदाबाद: 38.3%
भारत, पहली पारी, अहमदाबाद: 14.7%
वेस्टइंडीज, दूसरी पारी, अहमदाबाद: 26.6%
भारत, पहली पारी, दिल्ली: 10.0%
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: एलबीडब्लू के लिए जोरदार अपील लेकिन बच गए राहुल
एंडरसन फिलिप की गेंद पर एलबीडब्लू के लिए जोरदार अपील, लेकिन केएल काफी आगे थे और गेंद ऑफ स्टंप की लाइन के बाहर जा सकती थी. हालांकि वेस्टइंडीज ने रिव्यू लिया. निप-बैकर था और केएल ने आगे बढ़ते हुए गलत लाइन पर गेंद खेली और गेंद घुटने के रोल पर लगी, कोई बल्ला नहीं लगा और बॉल-ट्रैकिंग के बाद इम्पैक्ट और हिटिंग दोनों पर अंपायर कॉल का फैसला हुआ, वेस्टइंडीज ने रिव्यू नहीं खोया.
भारत - 29/0 (11ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: अपने अंदाज में लौटे जायसवाल
जस्टिन ग्रीव्स का स्वागत जायसवाल ने चौके के साथ किया, अब लगातार तीन बाउंड्री भारत में खाते में आए, भारत के लिए चीजें आसान होने लगी हैं क्योंकि छोटी और अच्छी लेंथ की गेंद पैड्स पर आ रही है. जायसवाल लाइन के अंदर आए और बल्ला गेद से अच्छी तरह से टकराया और चौका आया.
भारत - 29/0 (10 ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: केएल राहुल ने खोला बल्ले का मुंह
टीम इंडिया के ओपनिंग जोड़ी के खिलाफ वेस्टइंडीज के दोनों ही गेंदबाज फिलिप और सिल्स लगातार चौथे विकेट को टारगेट कर गेंदबाजी कर रही लेकिन इस बीच राहुल ने कवर पॉइंट के ओर गेंद को धकेला और बॉउंड्री मिली और ठीक अगली गेंद पर राहुल के बल्ले से एक और मिड ऑन के तरफ गैप में चौका लगाया.
भारत - 25/0 (9ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: फिलिप और सिल्स की दोनों छोड़ से धारदार गेंदबाजी
फिलिप और सिल्स ने दोनों छोड़ से धारदार गेंदबाजी जारी रखी है और लगातार भारतीय ओपनिंग जोड़ी को परेशान कर रहे हैं हालांकि अब तक यशस्वी और केएल राहुल ने वेस्टइंडीज की गेंदबाजी का बखूबी सामना किया है. फिलिप ने मेडन ओवर डाला.
भारत - 16/0 (8ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: सिल्स की लगातार अच्छी गेंदबाजी
सिल्स लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और यहां यशस्वी जायसवाल को ड्राइव लगाने के लिए लालच दिया लेकिन वो बाल-बाल बचे.
भारत - 16/0 (7ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: राहुल-यशस्वी की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी
भारतीय पारी के शुरुआती 5 ओवर के खेल पर नजर डाले तो वेस्टइंडीज ने सधी हुई गेंदबाजी की है और भारतीय बल्लेबाज यशस्वी और राहुल ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर बल्ला नहीं लगाते हुए दिखे हैं, इस दौरान 2 चौके भारतीय पारी में आये हैं.
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: यशस्वी जायसवाल ने खोला हाथ
यशस्वी जायसवाल ने पांचवे ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया है और ये भारतीय पारी का दूसरा चौका है, वहीं वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की बात करें तो वो लगातार एक ही अंदाज में गेंदबाजी कर रहे हैं.
भारत - 14/0 (5ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: भारतीय पारी का पहले चौका राहुल के बल्ले से
केएल राहुल के सामने फिलिप लगातार गुड लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं, वहीं राहुल के बैटिंग का अंदाज है की वो शुरुआत में पिच और गंद की मूवमेंट को समझने के लिए थोड़ा समय लेते हैं, इसी के साथ केएल राहुल के बल्ले से भारतीय पारी का पहला चौका आया और पांचवे ओवर में 6 रन आये.
भारत - 10/0 (4ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: भारतीय ओपनिंग जोड़ी के सामने बड़ा चैलेंज
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी पर बड़ी जिम्मेदारी होगी स्कोर बोर्ड पर टीम को अच्छी शुरुआत देने की, क्योंकि कप्तान शुभमन गिल का टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनना इसका बड़ा इशारा है.
भारत - 4/0 (3ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: टीम इंडिया की सधी शुरूआत
दिल्ली की पिच पर टीम इंडिया शुरुआती ओवर में संभल कर खेलती हुई नजर आ रही है, दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर केएल राहुल ने 2 रन लिए और आखिरी गेंद डॉट बॉल रहा.
भारत - 2/0 (2ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: पहला ओवर वेस्टइंडीज के नाम
टीम इंडिया ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है, यशस्वी और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी क्रीज़ पर मौजूद है. पहला ओवर वेस्टइंडीज के नाम रहा और सिल्स ने शानदार गेंदबाजी और मेडन ओवर रहा.
भारत - 0/0 (1ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: टीम इंडिया ने शुरू की बल्लेबाजी
टीम इंडिया ने शुरू की बल्लेबाजी, यशस्वी-राहुल क्रीज़ पर
🚨 FIRST TOSS WIN FOR CAPTAIN SHUBMAN GILL IN TEST CRICKET 🥹
— Tanuj (@ImTanujSingh) October 10, 2025
- After 6 straight TOSS losses, Captain Gill won his first Toss..!!!!
pic.twitter.com/QEsAORrF4l
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: टॉस जीतने के बाद कप्तान गिल ने कहा
पहले दिन विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा लग रहा है. हमारे लिए निरंतरता महत्वपूर्ण है. अपने प्रदर्शन को दोहराना और हर मैच में वही जोश बनाए रखना. हम अक्सर यही बात करते हैं और इस टेस्ट मैच में भी हम यही करने की कोशिश कर रहे हैं. सच कहूं तो, ज़्यादा कुछ नहीं. मैं अब भी वही इंसान हूं, लेकिन अब मुझ पर ज़्यादा ज़िम्मेदारियां जरूर हैं, लेकिन मुझे जिम्मेदारियां पसंद हैं और मेरा भविष्य बहुत ही रोमांचक है.
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, एलिक अथानाज़े, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं
टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी वहीं वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में 2 बदलाव किये हैं
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: टीम इंडिया ने जीता टॉस
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में होगा बदलाव?
मोहम्मद सीरीज अपना रन उप मार्क कर चुके हैं और उम्मीद है की टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 के साथ ही उतरेगी.
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: सीरीज पर कब्ज़ा करने के इरादे से उतरेगा भारत
कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया 1 साल के इंतज़ार के बाद टेस्ट सीरीज पर कब्ज़ा करने के इरादे से उतरेगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का ये दूसरा टेस्ट है जिसे जितने के साथ ही भारत सीरीज पर कब्ज़ा जमा लेगा.