विज्ञापन
6 years ago
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ का चुनावी संग्राम (Chhattisgarh Elections ) ख़त्म हो गया है. दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए वोट डाले गए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक़ दूसरे चरण में 71.93% वोट डाले गए. कांग्रेस ने ईवीएम की गड़बड़ियों को लेकर चुनाव आयोग को शिकायत की है. इस दौरान हमने परिवर्तन की बहुत बात सुनी. लेकिन 11 दिसंबर बताएगा कि चौथी बार रमन सरकार या अबकी बार कांग्रेस का बेड़ा पार या फिर मायावती-जोगी का साबित होगा कोई आधार. 

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में मतदान के लिए उत्साह देखा गया तथा सुबह से ही मतदान केद्रों के सामने मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई. राज्य में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं ने मतदान में उत्साह के साथ भाग लिया. वहीं बुजुर्ग मतदाता भी मतदान करने मतदान केंद्र तक पहुंचे. वहीं मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों, भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय, राजनांदगांव लोकसभा के सांसद अभिषेक सिंह, विधानसभा में विपक्ष के नेता टी एस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने अपने..अपने क्षेत्रों में मतदान किया.

अधिकारियों ने बताया कि मरवाही विधानसभा के मतदान केंद्र सेमरा में पीठासीन अधिकारी सुरेंद्र कुमार मंडावी और धनौली मतदान केंद्र के कर्मचारी कमल किशोर तिवारी को जिला निर्वाचन अधिकारी पी दयानन्द ने निर्वाचन अभिकर्ता की शिकायत के बाद निर्वाचन कार्य से अलग कर दिया. निर्वाचन अभिकर्ता ने पक्षपात करने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में 1079 उम्मीदवारों निर्वाचन में भाग लिया, जिसमें से 113 अनुसूचित जाति और 176 अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं. इसमें 119 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. छत्तीसगढ़ में पहले चरण में राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिले और राजनांदगांव जिले की 18 सीटों के लिए इस महीने की 12 तारीख को मतदान हुआ था. इस दौरान इस क्षेत्र के 76 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया था. 11 दिसंबर को मतों की गिनती होगी. 
 

छत्तीसगढ़ चुनाव से संबंधित ताजा अपडेट्स यहां पढ़ें:

छत्तीसगढ़ में वोटिंग खत्म, दूसरे चरण में 71.93% मतदान. चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी.
छत्तीसगढ़ विधाससभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 64.8% मतदान.
 चुनाव आयोग के मुताबिक शाम चार बजे तक 58.41 फीसदी मतदान हुआ है.
चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 2.55 बजे तक 45.2 फीसदी मतदान हुआ है.

राज्य के मुख्यमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता डॉ रमन सिंह ने कवर्धा के एक पोलिंग बूथ में वोट डाला.
दोपहर 12.30 बजे तक 25.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
राज्य के वरिष्ठ नेता और अधिकारी भी अपने क्षेत्रों में मतदान कर रहे हैं. मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, राजेश मूणत तथा भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने मतदान में हिस्सा लिया है. कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम में खराबी के कारण कुछ देर तक मतदान बाधित होने की सूचना है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दस बजे तक 12.54 फीसदी मतदान हुआ है.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCC) अध्यक्ष अजीत जोगी तथा उनके पुत्र अमित जोगी ने पेंद्रा के पोलिंग बूथ में वोट डाला.
आज मतदाता जिन 1079 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, उनमें कसडोल सीट से विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और रमन मंत्रिमंडल के नौ सदस्य ... रायपुर दक्षिण सीट से बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, भिलाई से प्रेम प्रकाश पांडेय, बैकुंठपुर से भैयालाल राजवाड़े, मुंगेली से पुन्नूलाल मोहिले, प्रतापपुर से रामसेवक पैकरा, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, कुरूद से अजय चंद्राकर और नवागढ़ से दयालदास बघेल शामिल हैं. 
छत्तीसगढ़ में कई मतदान केंद्रों के बाहर सुबह ही मतदाताओं की लाइन लगी है. अंबिकापुर के एक पोलिंग बूथ का दृश्य.
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. आज 19 जिलों की 72 सीटों पर मतदान हो रहा है.
राज्य के गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, कबीरधाम, जशपुर और बलरामपुर जिले के कुछ हिस्से नक्सल प्रभावित हैं। इन जिलों में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है. दूसरे चरण के लिए 72 सीटों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. 
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने यहां बताया कि राज्य के 19 जिलों की 72 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में 1,53,85,983 मतदाता 1079 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें 119 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. राज्य के रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 46 उम्मीदवार और बिंद्रानवागढ़ में सबसे कम छह उम्मीदवार हैं. 
छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के दूसरे चरण के लिए आज मतदान होगा. मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. राज्य में आज मतदाता विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, राज्य शासन के नौ मंत्रियों और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव समेत 1079 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com