विज्ञापन
9 years ago
नई दिल्ली: मोदी सरकार के दो साल : भव्य जश्न में पीएम मोदी समेत बॉलीवुड दिग्गज भी शामिल
पीएम मोदी ने कहा, अगर मैं अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने लगूं तो इन दूरदर्शन वालों को यहां एक हफ्ते तक रुकना पड़ेगा, उन्होंने कहा, लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि हमारी कोशिशों में कोई कमी नहीं आएगी। यह देश आगे बढ़ रहा है और बढ़ेगा।
ग्रुप-3 और ग्रुप-4 में मेरिट लिस्ट के आधार पर लोगों को नौकरी मिलेगी, हमने इंटरव्यू को खत्म करके एक बड़े भ्रष्टाचार का खात्मा कर दिया : पीएम मोदी
हमने अब तक जनता पर अविश्वास जताकर सरकारें चलाई हैं, हमने इस व्यवस्था को बदला और उन्हें कहा कि वे खुद सर्टिफाई कर दें। आप जनता पर विश्वास करें ये बड़ी बात है : पीएम मोदी

हमने धरती मां को बरबाद कर दिया है : पीएम मोदी
3 साल में 5 करोड़ परिवारों को रसोई गैस दी जाएगी : पीएम मोदी
गैस कनेक्शन के लिए लोग परेशान रहते थे। 9 और 12 सिलिंडर पर चर्चा होती थी : पीएम मोदी
एलईडी बल्ब आजकल 60-70 रुपये में मिलता है, जो पहले 200 रुपये में मिलता था, इस योजना की वजह से 20,000 मेगावाट बिजली बची : पीएम मोदी

शिक्षा के क्षेत्र में 36 हजार करोड़ की लीकेड रोकी गई है। और यह तो सिर्फ शुरुआत भर है : पीएम मोदी
अकेले हरियाणा में ही 6 लाख फर्जी नामों से लोगों को केरोसिन तेल पर सब्सिडी दी जा रही थी : पीएम मोदी
दो साल पहले तक कोई भी समाचार पत्र, टीवी न्यूज बुलेटिन भ्रष्टाचार की खबरों से अछूता नहीं था : पीएम मोदी
1 करोड़ 62 लाख फर्जी राशन कार्ड बंद करवाए : पीएम मोदी
मैंने करप्शन के खिलाफ सतर्क तरीके से कदम उठाए : पीएम मोदी
अकेले रसोई गैस में हजारों-लाखों फर्जी सिलेंडर मिले, डीबीटीएल के जरिए हमने 15 हजार करोड़ रुपये बचा लिए : पीएम मोदी
कुछ लोग हमारी आलोचना करने के लिए मजबूर हैं क्योंकि उनकी राजनीतिक मजबूरियां हैं। लेकिन दो चीजें हैं। एक तरफ विकास हो रहा है और दूसरी तरफ आलोचना हो रही है। लोगों को पता है कि किसे चुनना है : पीएम मोदी
देशवासियों के सामने संतोष से खड़ा हूं : पीएम मोदी
आने वाले दिनों के लिए आत्मविश्वास पैदा होता है : पीएम मोदी
लोगों की अपेक्षाएं बढ़ रही हैं, हर पहलू को बारीकी से देखा जा रहा है : पीएम मोदी
लोगों द्वारा चुनी गई सरकार का निरंतर आकलन होना चाहिए : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे
अमिताभ बच्चन विज्ञापन निर्माता पीयूष पांडे के साथ मंच पर लौटे
मेक इन इंडिया तभी सफल हो सकता है जब निर्माता भारत में आएं। स्किल इंडिया में मेरी जिम्मेदारी निर्माता बनाने की है : राजीव प्रताप रूडी
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के सीईओ रोलैंड एस. फोल्जर ने कहा, मेक इन इंडिया कार्यक्रम किसी जीनियस की सोच है। इससे निर्माण में काफी निवेश मिल रहा है।
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, हम काफी ज्यादा विदेशी निवेश आकर्षित करने में सफल रहे हैं। पीएम मोदी के विदेश दौरे इसमें मदद कर रहे हैं।
अब मेक इन इंडिया पर बातचीत
इंफोसिस डायरेक्टर टीवी मोहनदास पई ने कहा, डिजिटल इंडिया अपनी तरह का दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम है, जहां 1.25 बिलियन लोग एक प्लेटफॉर्म में जुड़े हुए हैं। यह देश को बदल देगा।
नासकॉम के रमन रॉय ने कहा, कल तक हम बात करते थे कि किसान मौसम और बाजार के बारे में बात कर रहे हैं। आज बात करते हैं कि किसान का बेटा ऐप बना रहा है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा, तेलंगाना की एक बीडी बनाने वाली कर्मचारी भी आज डिजिटल शिक्षित है। क्योंकि उसे स्काईप पर दुबई में अपने बेटे से बात करनी है। देखिए देश बदल रहा है और बदलाव हो सकता है। कोई तो चाहिए था जो यह बदलाव लाए और व्यक्ति नरेंद्र मोदी हैं।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने डिजिटल इंडिया पर बोलते हुए कहा, मोदी जी का मिशन है कि शासन लोगों की हथेलियों तक पहुंचाया जाए।
हाल में प्रसार भारती बोर्ड की सदस्य बनी एक्ट्रेस काजोल ने कहा, मेरा मकसद सरकार और लोगों के बीच संचार को सुधारना होगा। मेरे साथ कई नए लोग आ रहे हैं। और मुझे उम्मीद है कि हम कुछ अलग करेंगे।
नेवी बैंड ने दिया शानदार परफॉर्मेंस
फडणवीस ने कहा, अगर अर्थव्यवस्था को मजबूती देनी है तो महिलाओं को कौशल्य देना होगा और यह सरकार वही कर रही है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, पहले युवाओं को नौकरी की तलाश में परेशान होना पड़ता था। आज सरकार उन्हें कौशल्य भी दे रही है और रोजगार भी।
राजीव प्रताप रूडी ने कहा, हमारे देश में कोई भी कौशल के बारे में बात नहीं करता था। पिछले 66 साल में पीएम मोदी पहले शख्स हैं जिन्होंने इस बड़े मुद्दे को बड़ी ही कौशता के साथ उठाया और संभव बनाया है।
मेकमाईट्रिप.कॉम के सीईओ दीप कालरा ने कहा, रोजगार बढ़ाने के लिए छोटे उद्यमों को बढ़ावा देने से अच्छा कोई विचार नहीं हो सकता। जब मैंने कुछ साल पहले मेकमाईट्रिप शुरू किया था तो उस समय किसी तरह की कोई प्रोत्साहन नहीं था।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, पीएम मोदी का स्टैंडअब इंडिया, स्टार्टअप इंडिया ने देश के युवाओं को अपने बिजनेस शुरू करने में मदद की है। अब उन्हें नौकरी के लिए परेशान रहने की जरूरत नहीं।
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, पहले युवा सरकारी नौकरी पर ही निर्भर रहा करते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्किल इंडिया स्कीम लागू उन्हें शक्ति प्रदान की है।
शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी स्टेज पर पहुंची। उन्होंने कहा, इस सरकार की कोशिशों से देश में स्किल एजुकेशन को बढ़ावा मिला है।
राजस्थानी लोक गायक मोति खान ने हम होंगे कामयाब गाकर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी
'सारे जहां से अच्छा' की धुन से गुंजायमान हुआ मोदी सरकारी के दो साल के जश्न का आयोजन स्थल
नितिन गडकरी ने कहा, पानी के रास्ते सफर करना सड़क मार्ग की तुलना में सस्ता है।
नितिन गडकरी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि उत्तर-पूर्व के साथ भेदभाव हुआ है। हमने उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए खास कार्यक्रम तैयार किया है। हमारे कार्यक्रम वहां बड़ा बदलाव लाएंगे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, कई परियोजनाएं हैं, जिन्हें हम पूरा कर रहे हैं। मोदी जी के नेतृत्व में हमने पॉलिसी पैरालिसिस से छुटकारा पाया है, जिसने सरकार को घेरा हुआ था।
महेश शर्मा ने कहा, हमारे देश में करीब 30 करोड़ मध्यवर्गीय परिवार हैं। उनमें से कईयों ने तो हवाई यात्रा के बारे में कभी सोचा भी नहीं होगा। मोदी जी ने आम लोगों के लिए सस्ती विमान सेवा शुरू करने का बीड़ा उठाया है।
कंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, मोदी जी से पहले किसी ने कभी सोचा भी नहीं था कि मिट्टी के लिए भी हेल्थ कार्ड हो सकता है। यह किसानों की जिंदगी बदल रहा है।
केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा, आजादी के बाद पहली बार बजट के केंद्र में किसान हैं।
'जय हो...' की धुन पर प्रिंस डांस ग्रुप ने किया जबरदस्त डांस
मुद्रा स्कीम का लाभ लेने वालों पर चलाया गया एक वीडियो।
राजस्थान सरकार में मंत्री यूनुस खान ने कहा, 'सरकार की वित्तीय पहलों से महिलाओं को ताकत मिली है।'
केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा, नीम चढ़ा यूरिया, फसल बीमा योजना और सोइल हेल्थ कार्ड जैसी योजनाओं ने किसानों की बड़ी मदद की है।
नजमा हेपतुल्लाह ने कहा, लोगों की सोच में बदलाव आया है। आज लोग कॉन्फीडेंट हैं और यह हमारी बड़ी जीत है।
जयंत सिन्हा ने कहा, हमारी सुरक्षा स्कीमें जिसमें जनधन योजना, आधार और मोबाइल शामिल है गरीबों के लिए शील्ड की तरह हैं।
पद्मश्री अवॉर्ड विजेता गुलाबो सपेरा ने डांस परफॉर्मेंस दी
विद्या बालन ने कहा, इस सरकार ने उस समय शौचालयों की जरूरत पर जागरुकता फैलाने के लिए बेहतरीन काम किया। इसके बारे में टीवी, रेडियो हर जगह बात होती है।
विद्या बालन ने कहा, मुझे शौचालय बनाने के कैंपेन से जुड़ने और खुले में शौच से भारत को मुक्त करने के अभियान से जुड़ने में कोई दिक्कत नहीं हुई। मुझे उन महिलाओं के दर्द का ऐहसास है, जिन्हें खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है।
अभिनेत्री विद्या बालन ने मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से कार्यक्रम में शिरकत की
मनोज तिवारी ने कहा, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग बिजली के लिए अपने अपना घर छोड़ देते थे। अब उन्हें घर नहीं छोड़ना पड रहा। उन्हें इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीयूष गोयल का शुक्रिया अदा किया।
नजमा हेपतुल्लाह ने कहा, हमारा मिशन है कि उन लोगों में फिर से नई उम्मीद जगाई जाए, जो सरकार में विश्वास खो चुके हैं।
केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्लाह, रामविलास पासवान, जयंत सिन्हा और अभिनेता से नेता बने मनोज तिवारी मंच पर पहुंचे। इन सभी ने भारत के कोने-कोने में बिजली पहुंचाने की सरकार की मुहिम पर बात की। रामविलास पासवान ने कहा, हमारा मिशन है कि गरीबों को बिजली मिले।
ग्रामीणों ने बताया कि कैसे बिजली ने उनकी जिंदगी बदल दी है।
झारखंड के एक गांव का वीडियो दिखाया गया, जहां आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंची है।
कैलाश खेर ने 'स्वच्छ भारत का इरादा है' एंथम सॉन्ग गाया
गुवाहाटी में बात हो रही है एशिया के सबसे साफ-स्वच्छ गांव के बारे में जो मेघालय में है और उसका नाम है मॉलिन्नोंग
गायक कैलाश खेर स्टेज पर पहुंचे। उन्होंने कहा, पहले तो हमें पता ही नहीं होता था कि सरकार क्या काम कर रही है। लेकिन अब जो कुछ काम भी हमारे आसपास हो रहा होता है उसके बारे में पूरी जानकारी होती है।
दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफाई अभियान को दिखाया गया
सूरत रेलवे स्टेशन का वीडियो दिखाया गया, जो देश के सबसे साफ रेलवे स्टेशनों में से एक है।
मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की जगह नीतिनभाई पटेल अहमदाबाद में मंच पर पहुंचे। पिछले कई दिनों से अफवाह चल रही है कि आनंदीबेन पटेल को बदला जा सकता है। पैनल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के बारे में हो रही है बातचीत।
नई सुबह कार्यक्रम में अब अहमदाबाद की बारी...
एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें नाविक बता रहा है कि कैसे ई-वोट या इलेक्ट्रिक नावें वाराणसी को बदल रही हैं।
उमा भारती ने कहा, पिछली सरकार ने गंगा की सफाई के नाम पर सिर्फ पैसा बहाया। गंगा की सफाई के लिए हमारा दृष्टिकोण साफ है। उन्होंने कहा, आज गंगा दुनिया की 10 सबसे प्रदूषित नदियों में से एक है और 2018 तक यह दुनिया की 10 सबसे साफ नदियों में शामिल होगी।
बीरेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार ने शौचालय बनवाने का अपना लक्ष्य बढ़ा लिया है। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य है कि खुले में शौच से मुक्ति मिले।
केंद्रीय मंत्री उमा भारती, चौधरी बीरेंद्र सिंह और अन्य स्टेज पर पहुंचे और स्वच्छ भारत अभियान के बारे में बात कर रहे हैं।


टॉक सेशन के बीच महिलाओं की ऐसी कहानियों के बारे में भी बताया गया, जिसने लोगों को प्रेरित किया। यहां उस महिला के बारे में भी बात हुई, जिन्होंने गांव को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए अपनी बकरियां बेचकर शौचालय बनवाए।
हरियाणा के विधायक हरविंदर कल्याण ने बताया कि कैसे सरकारी योजनाओं का हरियाणा में असर हुआ है। देश में सबसे खराब लिंग-अनुपात हरियाणा में ही था। लेकिन अब बदलाव दिखने लगा है।
हरियाणा के करनाल में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यहां डांस के जरिए लड़कियों की शिक्षा और बेटी बचाओ के बारे में संदेश दिया गया।
आर. माधवन ने कहा, मैंने आज तक ऐसी कोई भी फिल्म साइन नहीं की, जिसमें मुझे महिला पर हाथ उठाना पड़े। मुझे लगता है इस तरह के पालन-पोषण में मां की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है।
किरेन रिजिजू ने कहा, पिछली सरकार ने निर्भया फंड बनाया, लेकिन उसका कभी इस्तेमान नहीं किया। हमने कई कार्यक्रम बनाए हैं और उसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
रवीना टंडन ने याद किया कि कैसे उन्होंने 30 बेघर बच्चों की मदद की। वे बच्चे करीब एक साल तक रवीना के साथ रहे थे। रवीना ने बताया, इसके बाद उन्होंने करण जौहर जैसे इंडस्ट्री के दोस्तों की मदद से उनके लिए एक अनाथालय बनाया।
रवीना टंडन के कहा, मैं ऐसे परिवार से आई हूं जहां मुझे भेद-भाव नहीं झेलना पड़ा। लेकिन कई लड़कियों और महिलाओं को ऐसे भेद-भाव झेलना पड़ा है। उन्हें मौके देने की जरूरत है। इस सरकार में पहली बार मैं इस ओर काम होते देख रही हूं।
हरसिमरत कौर ने कहा, दुर्भाग्य से हमारा समाज सिर्फ बेटे का समर्थन करता है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाएं लोगों की सोच बदलने की तरफ एक कोशिश है।
जेपी नड्डा ने बताया कि बच्चों के लिए मिशन इंद्रधनुष चलाया गया है, ताकि कोई भी बच्चा पीछे न छूटे, हर बच्चे को सही टीके सही समय पर लग पाएं।
मेनका गांधी ने बताया कि हमने एक पोर्टल लॉन्च किया है, जिसमें खोए-पाए बच्चों के बारे में जानकारी होती है। अब तक कई सौ बच्चों को इसके जरिए मदद मिली है।
मेनका गांधी ने बताया कि सरकारी पहल के जरिए 11 लाख बच्चे फरवरी में और 13 लाख बच्चे मार्च में बचाए गए।
मेनका गांधी, हरसिमरत कौर, जगत प्रकाश नड्डा, रवीना टंडन और अन्य लोग स्टेज पर पहुंचे। महिलाओं और बच्चों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं पर हो रही है बात।
इंडियन आइडल जूनियर स्टार नाहिद अफरीन ने 'छोटी सी आशा' गाना गाकर स्टेज पर परफॉर्मेंस दिया
अमिताभ बच्चन ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर दो छात्राओं द्वारा लिखी गई कविता पढ़ी
अमिताभ बच्चन ने जमीन पर बैठते हुए शगुन से कहा, बिग-बी तो सिर्फ नाम है जो मीडिया ने दिया है। लो देख लो, मैं आपसे छोटा हो गया।
सातवीं कक्षा की छात्रा ने अमिताभ बच्चन से पूछा, 'बिग-बी कैसे बन सकते हैं?'
स्टेज पर स्कूली बच्चों के साथ अमिताभ बच्चन
कृपया यह न सोचें कि महिला कमजोर हैं। अमिताभ बच्चन ने कहा, अगर हम अंदरूनी शक्ति के बारे में बात करें तो वे पुरुषों से ज्यादा मजबूत होती हैं
अमिताभ बच्चन ने कहा, अब यह समझने का वक्त आ गया है कि देश की आधी आबादी को पीछे नहीं छोड़ा जा सकता। हमारा विकास आंतरिक रूप से महिलाओं के साथ जुड़ा हुआ है।

महानायक अमिताभ बच्चन भी स्टेज पर पहुंचे और बेटी बचाओ, बेटी पढाओ स्कीम पर बात की
अरुण जेटली ने कहा, रुपे कार्ड और मुद्रा स्कीम जैसे योजनाओं को दुनियाभर में सराहना मिली है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली कार्यक्रम की शुरुआत में ही स्टेज पर पहुंचे और स्तंभकार अशोक मलिक के साथ इकोनॉमी पर बात की
डिजिटल इंडिया के बारे में बात करते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि भारत के हर व्यक्ति में गजब की क्षमता है। उन्हें सिर्फ मौके की तलाश है।
बाबुल सुप्रियो ने स्किल इंडिया और मेक इन इंडिया के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे इनके जरिए रोजगार सृजन हो रहा है
फिल्म अभिनेता आर. माधवन स्टेज पर पहुंचे

इंडिया गेट पर इस तरह के डांस परफॉर्मेंस के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम
एक ऑडियो-विडियो में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को दर्शाया गया।
इंडिया गेट पर सितारों से सजा पांच घंटे का कार्यक्रम शुरू हो गया है।

इस कार्यक्रम के मेहमान, होस्ट, परफॉर्मेंस से लेकर जो कुछ भी आप इस कार्यक्रम के बारे में जानना चाहते हैं वह सब यहां मिलेगा।
सितारों से सजा पांच घंटे का कार्यक्रम शाम 5 बजे शुरू हुआ। इसमें पिछले दो साल की मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताया जा रहा है।
शाम 4:15 से शुरू होने वाला यह कार्यक्रम पांच घंटे तक चलेगा। इसमें अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, काजोल, रवीना टंडन, कैलाश खेर समेत कई बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगेगा।

केंद्र की एनडीए सरकार आज अपनी सरकार के दो साल पूरा होने पर जश्न मनाएगी। शाम सवा चार बजे कार्यक्रम शुरू होगा। यह कार्यक्रम इंडिया गेट पर आयोजित होना है। कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत कई दिग्गज सितारे शामिल होंगे।

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
मोदी सरकार के दो साल, Two Year Of NDA Govt, Two Years Of Modi Goverment, Narendra Modi, नरेंद्र मोदी, इंडिया गेट पर जश्न, India Gate Event, अमिताभ बच्चन, Amitabh Bachchan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com