विज्ञापन
9 years ago
बिहार के चुनावी दंगल में नीतीश ने मारी बाजी : लाइव अपडेट
बिहार रिजल्ट पर बोले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद :
मैं लालू यादव और नीतीश कुमार को हमारे राज्य के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
लालू जी और नीतीश के वोट प्रतिशत एक साथ आए, तो सीटों में बदल गए।

बिहार चुनाव नतीजों पर आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा :
हम कोई ईवेंट मैनेजमेंट कंपनी नहीं हैं। हमारा काम तो अब शुरू हुआ है।
हम बड़ी तस्वीर देख रहे हैं। यह जनादेश केवल बिहार तक ही सीमित नहीं रहा
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने बिहार में पार्टी की सफलता पर कहा
2010 में हमारी क्या हालत थी, वहां से हमने एनालाइज किया। साल 2010 में हमने 243 सीटों पर चुनाव लड़ा और सिर्फ 4 सीटें जीतीं।
बीजेपी के सेशाद्री चारी ने एनडीटीवी से कहा, यह कहना मुश्किल है कि आरएसएस के आरक्षण वाले बयान ने चुनाव नतीजों पर क्या असर डाला।
बिहार में पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैलियों पर बोले संबित पात्रा
विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि पीएम मोदी ने बिहार में 27 रैलियां की हैं।
पीएम मोदी बीजेपी परिवार से वरिष्ठ हैं और अगर उन्होंने रैलियां कीं तो इसमें बुरा क्या है?
कोई एक शब्द बताएं, जब पीएम ने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया हो।
आप लालू जी के शब्दों पर नजर दौड़ाएं, लेकिन अंत में वे जीत गए।
आरएसएस और बीजेपी ने कभी आरक्षण खत्म करने की नहीं सोची, लेकिन महागठबंधन ने इस झूठ को फैलाया।
एनडीटीवी से बोले जेडीयू नेता अरुण कुमार श्रीवास्तव, हम भारतीय राजनीति से जात-पात को खत्म नहीं कर सकते
बीजेपी का अभियान 'गाय पर चर्चा' बुरी तरह फेल
जेडीयू नेता पवन वर्मा ने एनडीटीवी से कहा, मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि लालू प्रसाद जी सरकार के कामकाज में दखल देंगे।
जेडीयू के पवन वर्मा ने कहा, मैं आपको विश्वास दिला सकता हूं कि नीतीश कुमार शासन के किसी भी मसले पर समझौता नहीं करेंगे।
महागठबंधन के भविष्य पर बोले स्वराज अभियान के योगेंद्र यादव
महागठबंधन लंबा नहीं चलने वाला, उन्हें एक रखने वाली वजहें बहुत कम हैं।
महागठबंधन अधिकत्तम 2-3 साल ही एक साथ रह सकता है।
जेडीयू के पवन वर्मा ने कांग्रेस को अहम सहयोगी बताया
बता दूं कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद 2014 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद ही करीब आना शुरू हो गए थे। यह पिछले करीब एक साल की मेहनत थी।
बीजेपी नेता शेशाद्री चारी ने कहा, मुझे याद है जब 1984 के संसदीय चुनावों में बीजेपी को मात्र 2 सीटें मिली थीं। उस समय अटल बिहारी वाजपेयी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, 'हम चुनाव हार गए हैं लेकिन हिम्मत नहीं हारे'
बीजेपी नेता अरविंद गुप्ता का कहना है कि विकास का मुद्दा सही तरीके से लोगों तक नहीं पहुंचा
बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने बिहार में हार पर कहा:
मैं मानता हूं कि नीतीश कुमार को उन सात सालों का फायदा मिला जब हम उनके साथ सत्ता में थे।
हम अपने कार्यकर्ताओं की बात सुनेंगे और फिर आगे का निर्णय लेंगे।
जेडीयू प्रवक्ता हर्षवर्धन सिंह ने एनडीटीवी से कहा, नीतीश का चेहरा इस जीत में बहुत बड़ा फैक्टर था। नीतीश जी ने कहा कि अगर वे बिहार में बिजली के हालात नहीं सुधारेंगे तो फिर दोबारा वोट मांगने नहीं आएंगे।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एनडीटीवी से कहा
नीतीश कुमार के खिलाफ किसी तरह की कोई एंटी इनकमबैंसी नहीं थी।
कांग्रेस ने महागठबंधन को बनाने में एक अहम भूमिका निभाई।
कांग्रेस ने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन का चेहरा होंगे और आरजेडी ने भी समर्थन किया।

पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी रैलियों में जो कुछ कहा, वह सोच समझकर कहा : सिद्धार्थ वरदराजन
बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने एनडीटीवी से कहा, हम तो विकास के मुद्दे पर ही टिके रहना चाहते थे।
हम नफरत की राजनीति नहीं करना चाहते
नई सरकार को हमारी ओर से शुभकामनाएं
यूपीए से उलट हम सभी राज्य सरकारों के साथ समानता के व्यवहार करेंगे और विकास के मुद्दे पर साथ चलेंगे
स्वराज अभियान के योगेंद्र यादव ने कहा, 'बीजेपी ने बिहार में भी दिल्ली वाली गलती दोहराई'
बीजेपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के पास सारी ताकत है, बाकी कोई नेता 1 से 20 तक नहीं है : अरविंद केजरीवाल
बीजेपी में ज्यादा पटाखे छूट रहे हैं : अरविंद केजरीवाल
बिहार की जनता ने दिखा दिया कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम करने के अंदाज से नाराज है : अरविंद केजरीवाल
आज दिनभर बिहार में ऐसी तस्वीरें दिखीं

बिहार की जनता को बधाई और शुक्रिया, बीजेपी और आरएसएस ने नफरत की राजनीति की और बिहार की जनता ने उनके मुंह पर तमाचा मारा है : अरविंद केजरीवाल
बीजेपी हर चुनाव से पहले चुनाव को कम्युनलाइज करने की कोशिश करती है। वे नेहरु-गांधी के विचारों को नहीं मानते : कांग्रेस नेता आनंद शर्मा
हमारे विरोधी हमारे सत्ता में आने पर धर्मनिर्पेक्षता को खतरा दिखाते हैं : नकवी
एलजेपी नेता और पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस अलौली से चुनाव हारे
लालू यादव के दोनों बेटों ने अपनी-अपनी सीटें जीतीं। तेजस्वी राघोपुर से और तेज प्रताप महुआ से चुनाव जीते
पहले से ही दिख रही थी हार, समीक्षा करनी पड़ेगी : शत्रुघ्न सिन्हा
पार्टी का मजाक उड़ाऊं ये ठीक नहीं
महागठबंधन की हर पार्टी आज दिवाली मना रही है

Image courtesy PTI
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मख्दूमपुर से चुनाव हारे
बिहार से लेकर दिल्ली तक ढोल बाजे...
ये सीटें हुईं इस पार्टी के नाम
जेडीयू : डुमरांव, बेनीपुर, राजगीर, अस्थावन, अमरपुर, फुलपारस, महनार, रानीगंज, सिक्ता, बाबूबरही, सिंघेश्वर, जिरादेई, डुमराव, खगड़िया, महाजगंज, इस्लामपुर, हथुआ, रुपौली,
बीजेपी : भभुआ, लॉरिया, कुरहानी, अमनौर, गया शहर, कल्याणपुर, बांका, प्राणपुर, गुरुआ, मुजफ्फरपुर, मोहनिया, चनपटिया, बैकुंठपुर, जाले, पटना साहिब, रामनगर,
आरजेडी : बखरी, सकरा, कटोरिया, बैसी विधानसभा, मुंगेर, बरुराज, सोनेपुर, समस्तीपुर, राजौली, पतेपुर, आरा, बस्ती, सुरसंद, ओबरा, बारुराज, केओटी, बरौली, जगदीशपुर, शाहपुर, जमुई, अलीनगर, नरकटिया, जहानाबाद, ढाका,
कांग्रेस : वजीरगंज, किशनगंज, बिक्रम, कोरहा, परसा, नरकटियागंज, भागलपुर, बेतिया,
एलजेपी : अररिया
महागठबंधन की जीत के बाद होली-दिवाली साथ मनाई गई
बीजेपी ने बिहार चुनाव में हर हथकंडा अपनाया : मीसा भारती
लालू यादव किंगमेकर होंगे : सुशील मोदी
बिहार की जनता ने स्पष्ट बहुमत दिया है
जनता की राय सिर आंखों पर
महागठबंधन के समर्थकों का दिल्ली में जश्न जारी
एनडीए को वोट देने वालों का धन्यवाद : सुशील मोदी
बीजेपी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद
कांग्रेस ने वजीरगंज, किशनगंज सीट जीती
जेडीयू ने बेनीपुर और राजगीर विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की
बीजेपी ने भभुआ, लॉरिया, कुरहानी, अमनौर, गया शहर, कल्याणपुर, बांका सीटें जीतीं
बखरी, सकरा, कटोरिया, बैसी विधानसभा, मुंगेर सीटों पर आरजेडी की जीत
बिहार में महागठबंधन की जीत के बाद मिठाई का दौर जारी है
पटना साहिब से बीजेपी नेता नंद किशोर यादव जीते
बिहार में महागठबंधन की जीत हुई तो दिल्ली में भी लोग ढोल की थाप पर नाचे
Image courtesy AFP

बिहार की जनता ने जात-पात से उठकर वोटिंग की : लालू यादव
हम मोदी सरकार को भी उखाड़ फेंकेंगे : लालू यादव
उम्मीद करते हैं कि केंद्र सरकार राज्य के साथ मिलकर काम करेगी : नीतीश कुमार
यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंत की शुरुआत है : लालू यादव
ये बिहार के आत्मसम्मान की जीत है : नीतीश कुमार
हम बिहार को राष्ट्रीय मानचित्र पर ले आए : लालू यादव
हमारी सरकार हर किसी के लिए काम करेगी, न कि किसी खास के लिए : लालू यादव
लालू यादव ने पीएम मोदी पर किया हमला, कहा- बिहार की जनता ने उड़ती चिडि़या को हल्‍दी लगा दी।
पटना में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में राजद प्रमुख लालू यादव ने भारी जनादेश के लिए बिहार की जनता को धन्‍यवाद दिया। हम 190 सीट के करीब पहुंच गए।








पटना में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में नीतीश कुमार द्वारा कही गई बातों के मुख्‍य अंश....

1. चुनाव के दौरान समाज में ध्रुवीकरण की कोशिश की गई थी।
2. लोगों ने एकजुटता को पसंद किया।
3. जनता ने कयासों को नकारते हुए अपना निर्णायक बहुमत दिया।
4. प्रदेश की जनता के प्रति अाभार।
5. उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरने की कोशिश करेंगे।
पटना में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में नीतीश कुमार द्वारा कही गई बातों के मुख्‍य अंश....

1. हम सकारात्‍मक सोच के साथ काम करेंगे।
2. लोग राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मजबूत विपक्ष चाहते हैं।
3. हम लोग विपक्ष का सम्‍मान करेंगे।
4. विपक्ष को लेकर मन में मजाक उड़ाने की कोई भावना नहीं है।
5. प्रधानमंत्री जी ने हमें जीत की बधाई दी है।
6. काम में केंद्र का सहयोग मिलना चाहिए।
7. देश की प्रगति के लिए सकारात्‍मक रवैया अपनाकर चलेंगे।
8. सोनिया गांधी, राुहल गांधी का बधाई देने के लिए धन्यवाद।
9. जितने राजनेताओं, लोगों ने बधाई दी उनके शुक्रगुजार हैं।
10. ये जीत जनता और महागठबंधन की जीत है।


पटना में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में नीतीश कुमार द्वारा कही गई बातों के मुख्‍य अंश....

1. हमें सभी लोगों का समर्थन मिला है।
2. महागठबंधन ने एकजुटता से काम किया।
3. चुनाव के दौरान काफी आक्रामक कैंपेन हुआ था।
4. हम जीत को विनम्रता से स्‍वीकार करते हैं।
5. यह बहुत बड़ी जीत है।
6. ये साफ है कि लोगों के मन में आशा है।
7. हम समाज के हर तबके की उम्‍मीद समझते हैं।
8. जनता की उम्‍मीद के मुताबिक हम काम करेंगे।
9. हमारे मन में किसी प्रकार कोई दुर्भावना नहीं होगी।
10. बिहार के चुनाव पर देश भर की निगाह टिकी थी।
पटना में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में नीतीश कुमार ने कहा, बिहार के चुनाव परिणाम राज्‍य के लोगों और उनकी स्‍वाभिमान की जीत है। बिहार के सभी मतदाताओं को बधाई।
NDTV से बातचीत में लालू प्रसाद यादव ने कहा...

1. बिहारी उड़ती चिडि़या को हल्‍दी लगाते हैं।
2. हमने खतरनाक डिजाइन को गंभीरता से लिया।
3. सर्वेक्षण से मैं बिल्‍कुल नहीं घबराया।
4. महिलाओं ने बड़ी संख्‍या में मतदान किया।
लालू यादव ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी और देश भर के राजनेताओं ने हमें और नीतीश कुमार को बधाई दी, लेकिन देश में मौजूदा सवालों पर हम लड़ाई जारी रखेंगे। छठ के बाद जन आंदोलन चलाएंगे।


बिहार चुनाव में जीत के बाद मीडिया से रूबरू हुए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, बिहार के अगले सीएम नी‍तीश कुमार होंगे। बिहार ने देश को दिशा दी। बिहार के विकास के लिए मिलकर मेहनत से काम करेंगे। हम मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।






बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद समर्थकों, मीडिया और आम लोगों से रूबरू हुए नीतीश कुमार।





बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से घर पहुंचे नीतीश कुमार। दोनों ने गले मिलकर किया जीत की खुशी का इज़हार।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार को दिए गए आर्थिक पैकेज का वादा केंद्र सरकार द्वारा हर हाल में पूरा किया जाएगा।
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और जेडीयू प्रमुख शरद यादव को बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के प्रदर्शन पर बधाई।

भोपाल में बिहार चुनाव की जीत का जश्‍न मनाते कांग्रेस कार्यकर्ता।
कैंपेनिंग बंद कीजिए, भाषण बंद कीजिए और काम शुरू कीजिए : बिहार चुनाव में महागठबंधन की जीत पर बोले कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली शराब नीति केस: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर SC में फैसला सुरक्षित, जानें कोर्ट में क्या-क्या हुआ?
बिहार के चुनावी दंगल में नीतीश ने मारी बाजी : लाइव अपडेट
Maharashtra Crisis : NCP में चल रही 'लड़ाई' के बीच राज्य सरकार जल्द कर सकती है कैबिनेट विस्तार
Next Article
Maharashtra Crisis : NCP में चल रही 'लड़ाई' के बीच राज्य सरकार जल्द कर सकती है कैबिनेट विस्तार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com