केरल में हो रहे विधानसभा चुनाव के तहत आज पहले दो घंटों में करीब 12.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कोझिकोड में सर्वाधिक और राज्य की राजधानी में इन दो घंटों में सबसे कम मतदान हुआ। कोझिकोड में सुबह नौ बजे तक जहां 13.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, वहीं इडुकी में 9.62 प्रतिशत और तिरुवनंतपुरम में 8.21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
Urging all voters in Tamil Nadu, Kerala and Puducherry to vote in record numbers today & be a part of this festival of democracy.
- Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2016
Kerala: Former Defence Minister & Congress leader AK Antony casts his vote at Jagathy Govt High School in Trivandrum pic.twitter.com/3Ir8cZ6jbd
- ANI (@ANI_news) May 16, 2016
कोलकाता : सौरभ गांगुली ने भी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें फेज में मतदान किया।
Sourav Ganguly casts his vote for the 5th phase of #WestBengal Assembly elections, in Kolkata pic.twitter.com/y3kS77EiO3
- ANI (@ANI_news) April 30, 2016
टीएमसी और सीपीआईएम कार्यकर्ताओं के बीच हुगली के आरामबाग में तनातनी। सीपीआईएम का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ता लोगों को वोट न करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। एक सीपीआईएम सपोर्टर घायल हुआ। ( ANI का ट्वीट )
उत्तरी 24 परगना, विधाननगर और हावड़ा जिले में सभी 49 सीटों के लिए कुल 1.08 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं। सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी। वोटिंग करीब 12,500 मतदान केन्द्रों पर होगी।
प. बंगाल विधानसभा चुनाव : मतदाताओं में उत्साह का माहौल, सुबह से ही लाइन लगाकर वोट करने आए हैं उत्साही जन
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में अपना भाग्य आजमा रहे कम से कम तीन उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है, जबकि अन्य सात उम्मीदवारों के पास एक हजार रपये से कम की संपत्ति है। (पढ़ें पूरी खबर)
दक्षिण कोलकाता में बेहाला पश्चिम सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने अपनी संपत्ति 80 लाख रुपये से कुछ अधिक घोषित की है। (पढ़ें पूरी खबर)
भाजपा जहां 16 मई को होने वाले चुनाव के जरिए केरल विधानसभा में कमल का फूल खिलाने की उम्मीद लगाए हुए है, वहीं मुख्यमंत्री ओमन चांडी का कहना है कि भगवा पार्टी को राज्य में पैर जमाने के लिए कोई आधार नहीं मिलने वाला... पढ़ें पूरी खबर
Crude bomb hurled in West Bengal's Bankura district by unidentified men this morning. No casualties #WestBengalpolls pic.twitter.com/a0EdSH6bgl
- ANI (@ANI_news) April 11, 2016
सुबह से ही लोग बड़ी संख्या मतदान करते दिख रहे हैं...
असम के ऐतिहासिक आकड़ों और मौजूदा रुझानों पर गौर करें तो यहां बीजेपी और उसके सहयोगियों के जीतने की संभावना करीब 60 फीसदी बैठती है। इस आंकलन की वजह ये हैं-" />
असम विधानसभा चुनावों में दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के बीच चल रहे सीधे मुकाबले में इस बार दिल्ली के चेहरों की तुलना में स्थानीय नेताओं का बोलबाला है।
पश्चिम बंगाल में छह दौर में हो रहे विधानसभा चुनावों में स्टार उम्मीदवारों का बोलबाला है, जहां अभिनेता, गायक, क्रिकेटर सब दिख रहे हैं। लेकिन जो सबसे बड़ा है वह फुटबॉलर है। बाइचुंग भुटिया फिलहाल ममता बनर्जी की कप्तानी में खेल रहे हैं। वह सिलिगुड़ी से चुनाव मैदान में हैं, लेकिन उनकी चुनौती आसान नहीं है। उनके मुकाबले में सीपीएम के कद्दावर नेता अशोक भट्टाचार्य हैं...
किक्रेट के मैदान के बाद श्रीशंत अब सियासी जमीन पर अपना रंग जमाने की कोशिश में जुटे हैं। बीजेपी नें उन्हें तिरुवनंतपुरम से अपना उम्मीदवार बनाया है। लेकिन क्या स्पॉट फिक्सिंग का साया उनकी राह में मुश्किल खड़ा करेगा, या उनकी सियासी नैया आसानी से हो जाएगी पार? नेशनल रिपोर्टर में श्रीसंत इन्हीं सवालों का जवाब दे रहे हैं...
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के शांतिपूर्वक खत्म होने के एक घंटे बाद ही असम के ग्वालपाड़ा जिले में हुए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत दो गई। विस्फोट बीजेपी के एक अस्थायी चुनाव कार्यालय के नजदीक हुआ। ग्वालपाड़ा में 11 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होने हैं। पढ़ें पूरी खबर
यह जानकारी डीएमके से मीटिंग के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने दी।
I am sure that under the leadership of Karunanidhi ji, we'll be able to form the Govt in Tamil Nadu-Ghulam Nabi Azad pic.twitter.com/IJAZNrfKbg
- ANI (@ANI_news) April 4, 2016
Urging all those voting in West Bengal & Assam today to vote in large numbers. Young friends in particular must exercise their franchise.
- Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2016