विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2015

2015 वर्ल्डकप : और फिर वर्ल्डकप जीतेगा भारत, क्यों? आइए जानें...

Sushil Mohapatra, Rajeev Mishra
  • Blogs,
  • Updated:
    फ़रवरी 17, 2015 09:37 am IST
    • Published On फ़रवरी 16, 2015 21:34 pm IST
    • Last Updated On फ़रवरी 17, 2015 09:37 am IST

2015 वर्ल्डकप में धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया जैसी बाउंस पिच पर बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। मुझे ऐसा लग रहा कि ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर गेंदबाजों को कोई ज्यादा फायदा नहीं मिल रहा है। 2015 में अभी तक खेले गए पांच मैचों में 2888 रन बन चुके हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इतना ही नहीं आंकड़े बताते हैं कि जब भी वर्ल्ड कप में पहले पांच मैचों में ज्यादा रन बने हैं, भारत ने उसी टूर्नामेंट में करिश्माई प्रदर्शन किया है।

आज तक किसी भी वर्ल्डकप में पहले पांच मैचों में इतने रन नहीं बने हैं। 2015 वर्ल्डकप में पहले बल्लेबाजी करने वाली हर टीम ने अभी तक 300 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। 2015 वर्ल्डकप के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 331 रन बनाए।
दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 342 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, तीसरे मैच में साउथ-अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 339 रन, वहीं, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 300 रन और आज के मैच में वेस्ट-इंडीज ने आयरलैंड के खिलाफ 304 रन बनाए।

ऐसे में देखा जाए तो पहले बैटिंग करने वाली टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। पहले पांच मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 323 की औसत से 1616 रन बनाए हैं। बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 254 की औसत से 1272 रन बनाए हैं। पांच मैच में पहले बैटिंग करने वाले टीम चार बार जीती है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम सिर्फ एक बार जीत दर्ज कर पाई है।

आज आयरलैंड ने 304 रन का पीछा करते हुए वेस्ट-इंडीज को हरा दिया है। अगर इतिहास के नज़रिए से देखा जाए तो 1975 से 2011 के बीच खेले गए 10 वर्ल्डकप के पहले पांच मैच यानि 50  मैच में 396 की औसत से 19803 रन बने हैं, लेकिन इस बार खेले गए पांच मैच में औसत 577 रन के करीब है, जो एक रिकॉर्ड है।

1979 में इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्डकप के पहले पांच मैच में सबसे कम रन बने थे। उस वक़्त हर टीम में सबसे खतरनाक गेंदबाज थे जो बल्लेबाजों को हावी होने नहीं दे रहे थे। सबसे खतरनाक गेंदबाज वेस्ट-इंडीज की टीम में थे, जिसकी वजह से वेस्ट-इंडीज वर्ल्डकप जीतता था। 1979 पहले पांच मैच में कोई भी टीम 200  से ज्यादा रन नहीं बना पाई थी। चाहे वह पहले बल्लेबाजी करते हुए हो या बाद में।

1979 में पहले पांच मैच में 345 की औसत से सिर्फ 1726 रन बने थे। 2015 वर्ल्ड कप से पहले जो वर्ल्डकप में पहले पांच मैच में सबसे ज्यादा रन बने थे, वह हैं 1983 का वर्ल्डकप जो इंग्लैंड में खेल गया था, जिसमें पहले पांच मैच में 2742 रन बने थे और भारत ने कपिल देव की कप्तानी में यह वर्ल्डकप जीता था।

1987 वर्ल्डकप जो भारत और पाकिस्तान में खेला गया था। इस वर्ल्डकप के पहले पांच मैच में 2487 रन बने थे और भारत सेमी-फाइनल तक पहुंचा था और 2002-03 वर्ल्डकप जो साउथ अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे में खेल गया था, इस वर्ल्डकप में पहले पांच मैच में 2332 रन बने थे और भारत फाइनल तक पहुंचा था और 2011 में पहले पांच मैच में 2269 रन बने थे और भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्डकप जीता था।

तो हम यह मान सकते हैं जिस भी वर्ल्डकप में पहले पांच मैच में ज्यादा रन बने हैं, भारत ने उस वर्ल्डकप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें उम्मीद करना चाहिए कि 2015 के वर्ल्डकप में भी भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, सुशील महापात्रा, टीम इंडिया, Team India