विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2014

मनीष कुमार की कलम से : कौन बनेगा झारखंड का मुख्यमंत्री?

Manish Kumar, Sunil Kumar Sirij
  • Blogs,
  • Updated:
    दिसंबर 21, 2014 12:20 pm IST
    • Published On दिसंबर 21, 2014 12:13 pm IST
    • Last Updated On दिसंबर 21, 2014 12:20 pm IST

झारखंड में एक्जिट पोल के नतीजे आने के बाद सबकी जुबान पर एक ही सवाल है, 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री?'

आप रांची में हैं और झारखंड के चुनाव पर नजर रखे हुए हैं, तो आज की तारीख में इसका जवाब किसी के पास साफ तौर पर नहीं है।

सब नामों की चर्चा तो करते हैं, लेकिन असल जवाब, जिसमें एक प्रश्न भी छिपा होता है वह यह कि इस सवाल का जवाब केवल दो व्यक्तियों के पास है। वे हैं - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह।

जो पार्टी के दिल्ली के नेता हैं, उनका कहना है कि एक बार रिजल्ट आ जाने दीजिए, नाम भी मालूम चल जाएगा। लेकिन नाम किसका होगा और वह आदिवासी होगा या गैर-आदिवासी यह सब कुछ चुनाव परिणाम के असल संख्या पर निर्भर करता है।

अलबत्ता कुछ चीजें स्पष्ट हैं कि अगर पार्टी को प्रचंड बहुमत नहीं मिला, तो वह साफ-सुथरी छवि के नेता को कुर्सी देने पर पुनर्विचार कर सकती है।

अगर बीजेपी को बहुमत का आंकड़ा नहीं मिला तथा एक बार फिर मिलीजुली सरकार बनाने की नौबत आई, तो सत्ता की बागडोर एक बार फिर तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके अर्जुन मुंडा को सौंपी जा सकती है। अर्जुन मुंडा को मिलीजुली सरकार चलाने में महारत हासिल है।

लेकिन पार्टी को यकीन है कि शायद मुंडे को एक बार फिर सत्ता की बागडोर सौंपने की नौबत नहीं आएगी और उसे अपने बलबूते बहुमत का आंकड़ा मिल जाएगा। ऐसे में निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह झारखंड को नए साल के गिफ्ट के रूप में किसी साफ-सुथरी छवि के नेता को राज्य की गद्दी सौंपेंगे, क्योंकि झारखंड की जनता की उनसे यह अपेक्षा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड विधानसभा चुनाव 2014, विधानसभा चुनाव 2014, झारखंड मुख्यमंत्री, झारखंड चुनाव परिणाम, अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, भाजपा, Jharkhand Assembly Polls 2014, Assembly Polls 2014, Jharkhand Chief Minister, Jharkhand Poll Results, Arjun Munda, Hemant Soren, Babu Lal Marandi