विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2023

मानवता जब कराहती है तो नदियां भी उदास हो जाती हैं

Keyoor Pathak
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    जुलाई 30, 2023 15:41 pm IST
    • Published On जुलाई 30, 2023 08:45 am IST
    • Last Updated On जुलाई 30, 2023 15:41 pm IST

“गंगा तू बहती क्यों है रे”, नजरें उठाकर संगम की तरफ देखा. गंगा और जमुना दोनों को मैंने बेबस देखा. गंगा बह रही थी, लेकिन उसकी धारा में उमंग न दिखी. जमुना भी धीरे-धीरे थपेड़े ले रही थी, लेकिन उसमें भी मिलन का कोई उत्साह न दिखा. मानो स्वर्ग से उतरने के बाद गंगा और जमुना का मिलना एक सतत चलने वाली औपचारिता भर रह गई हो. बस चले तो गंगा भी सीता की तरह धरती में समा जाए, और जमुना भी सरस्वती की तरह अपना मुख मोड़ ले. वैदिक ग्रंथों में वर्णित ‘सर्वश्रेष्ठ माँ, सर्वश्रेष्ठ नदी, सर्वश्रेष्ठ देवी'- ‘सरस्वती' न जाने कब किन बेबसियों में विलुप्त होने को मजबूर हुई होगी! नदियों की बेचैनी सभ्यता की बेचैनी है, क्योंकि सभ्यताओं की जननी ये नदियाँ ही तो हैं. मानवता जब कराहती है तो नदियाँ भी उदास हो जाती है. कुछ सूख कर अपना विरोध दर्ज करती है और कुछ डूब कर.  

मैं मन ही मन भूपेन हजारिका के गीत गुनगुनाने लगा- “गंगा तू बहती क्यों है रे...”. मैंने गंगा से बात करना चाहा, मैंने जमुना की तरफ भी देखा. लेकिन संगम में मुझे प्रलयंकारी चुप्पी ही सुनाई दी- यह चुप्पी संस्कृतिविहीन चुप्पी थी. मुझे लगा गंगा और जमुना ने अब लोगों से शायद संवाद बंद कर दिया है- या फिर युगों युगों के इस निरंतर प्रवाह से थक गई है. निराश होकर मैं रेत के किनारे बैठ गया कि तभी किसी ने मुझसे धीरे से कहा- “मैं बीमार हूं...”. मैं चौंक गया क्या यह आवाज संगम से आई है! लेकिन, यह संगम के संतानों की ही आवाज तो थी. संगम किनारे खुले बदन रेत पर लेटे हुए एक कृषकाय व्यक्ति ने मुझसे धीमी आवाज में पूछा- “सरकारी हॉस्पिटल कहां है? वहां इलाज का पैसा भी लगेगा?...मेरे पास तो कुछ भी नहीं..”. मैं पहले समझ नहीं पाया कि वह कह क्या रहा है, फिर दुबारा मैंने उससे पूछा कि कहाँ से हो और कहाँ जाना है...और क्या चाहिए तुम्हे? उसने लेटे-लेटे ही धीरे से फिर कहा- “बिहार के खगरिया से हूँ.

यहां मजदूरी करने आया था, बहुत बीमार हो गया हूं. पेट से शौच के बदले केवल खून निकल रहा है. पैसे नहीं है कि इलाज के लिए जाऊं...उठकर चल भी नहीं पा रहा, इसलिए यहां आकर लेट गया हूं....पेट में बहुत दर्द भी है ”. मैंने उसे अब ध्यान से देखा. वह वाकई बेहद बीमार था.. उसकी आवाज में बड़ी बेबसी थी. उसकी बेबस आवाज ने मुझे भी एक पल बेबस बना दिया. मैं थम सा गया. मैं उसके जीवन की इस असीम निर्जनता को अपने भीतर महसूस करने लगा.  


सोचने लगा ऐसे हालत में वह अपने परिवार से दूर कैसे-कैसे मनोभावों से गुजर रहा होगा! संगम नगरी में उसे रेगिस्तानी तूफानों में फंसे होने जैसा लग रहा होगा. उसके मन में मानव जाति के लिए, मानवीय सभ्यता के लिए, सत्ता और सरकारों के लिए कैसे-कैसे भाव आते होंगे! उसके लिए धर्म, जाति, राष्ट्र का कितना अर्थ होगा! अब बैठे रहने का मन नहीं किया. उठा और पॉकेट में हाथ डाला तो कुछ रुपये थे, जो कम बहुत कम थे. फिर भी मैंने उसकी तरफ बढ़ा दिया- और बताया कि सरकारी अस्पताल कैसे जाना है- जहां इलाज संभव है बिना पैसे दिए, या फिर शायद बहुत कम पैसे में. सवाल था कि क्या वह निजी अस्पताल में बिना पैसों के जाने की सोच सकता था? शायद नहीं.

ऐसे लोग लाखों हैं- संभवतः करोड़ों हैं जिनके पास निजी अस्पताल जाने के लिए पैसे नहीं होते- दूसरे शब्दों में कहें तो जीवित रहने के लिए पैसे नहीं होते. यह आधुनिक सभ्यता की घृणित त्रासदी है- जहां धन का सवाल बेहतर से और बेहतर जीवन से नहीं, बल्कि जीवन का अस्तित्व बचाए रखने से भी है. निजी अस्पतालों में जहां मरीजों के इलाज के नाम पर केवल लूटपाट की जाती है वहां ऐसे लोग भला जाने की सोच भी कैसे सकते! लगातार तेजी से निजीकृत होती दुनिया में ऐसे लोगों के लिए जगह कहां होगी! होगी भी या नहीं! इन सवालों के साथ मैंने फिर से गंगा की तरफ देखा- इस बार वह व्यंग्य से मुस्कुराई और फिर आती हुई लहरों में उसकी मुस्कराहट मिट गई. ऐसा लगा वह कह रही थी- निजीकृत होती अर्थव्यस्था में गंगा और जमुना भी तो अपनी सामुदायिकता खोती जा रही है.  

तट पर मछुआरे नौका-विहार का आग्रह कर रहें थे, लेकिन अब मेरे लिए नौका-विहार उदास नदियों का उपहास करने जैसा था. मन संगम में जैसे डूब गया था. बिहार की उस ऐतिहासिक त्रासदी के बारे में मैं सोचने लगा जिसे वह औपनिवेशिक काल से झेलने को अभिशप्त है. बिहारी, पलायन, मजदूरी, अपमान, हिंसा, बेरोजगारी, ये सब कालान्तर में एक तरह से पर्यावाची शब्द बन गए- और कमोबेश पहचान भी. माना जाता है कि मृत्यु के मुख से लौटने के बाद मनुष्य का जीवन दर्शन बदल जाता है. लेकिन ऐसा कोविड महामारी के बाद भी नहीं हुआ- न समाज बदला, न सत्ता, और न उसका चरित्र. लगा था रिवर्स-माइगरेसन के बाद बिहार से पलायन रुकेगा, रोजगार विकसित होंगे, खेत-खलिहान लहलहाएंगे, गांवों में सम्पन्नता आएगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. महानगरों से लौटे करोड़ों मजदूर फिर से महानगरों की तरफ ही लौट गए. वे अंधकारपूर्ण अतीत को लेकर आये थे और फिर उसी अंधकार में समा गए.  

रेत पर धरासायी इस प्रवासी बिहारी मजदूर को पता था इस महासंकट में उसकी रक्षा शायद मां गंगा ही कर सकती है, तब तो वह शहर की सभ्यता से दूर प्राचीनता से भरी इस नदी की गोद में आया था. उसे पता था शहर के भीतर उसे कोई जगह भी नहीं देगा, इलाज तो दूर की बात है. उसके इस पलायन में, संघर्ष में बिहार से गंगा उसके साथ साक्षी बनकर प्रयाग तक चली आ रही थी, लेकिन वह एक बेबस मां की तरह थी- जो अपने साथ- साथ अपने संतानों की लाचारी पर बस सिसक-सिसक बह सकती थी. मैंने जमुना की तरफ देखा वह अब भी चुप थी, शायद राजधानी में उसकी आत्मा घायल कर दी गई थी- वह क्षत-विक्षत थी. संगम के एक तरफ लाशें जल रही थी. ये लाशें निश्चय ही मनुष्यता की ही थी. 

(केयूर पाठक हैदराबाद के सीएसडी से पोस्ट डॉक्टरेट करने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. अकादमिक लेखन में इनके अनेक शोधपत्र अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुए हैं. इनका अकादमिक अनुवादक का भी अनुभव रहा है.)

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com