विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2014

रोहित शर्मा : वर्ल्ड कप के लिए भारत को मिल गया एक्स फ़ैक्टर

Vimal Mohan, Rajeev Mishra
  • Blogs,
  • Updated:
    नवंबर 19, 2014 16:11 pm IST
    • Published On नवंबर 13, 2014 18:52 pm IST
    • Last Updated On नवंबर 19, 2014 16:11 pm IST

रोहित गुरुनाथ शर्मा की इस बेमिसाल पारी के बाद दुनियाभर के जानकार उनकी तारीफ़ कर रहे हैं तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। बड़ी बात यह है कि उनकी इस पारी से दुनियाभर के क्रिकेट जानकारों की नज़र में रोहित का रुतबा ऊंचा हो गया है। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने एनडीटीवी से उनकी तारीफ़ करते हुए कहा कि रोहित की ये पारी 'प्रोपर क्रिकेटिंग शॉट्स' से सजी है। इसके अलावा ईडन गार्डन्स अपनी 150वीं सालगिरह मना रहा है, ऐसे में रोहित का ये दोहरा शतक ईडन गार्डन्स के लिए शानदार तोहफ़ा है।

दिलचस्प यह है कि रोहित ने अपने टेस्ट रणजी की शुरुआत भी इसी मैदान पर की थी।

मज़ेदार यह है कि टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी मैदान के बाहर रहते हुए भी टेलिविज़न पर यह मैच देख रहे थे। वो ट्वीट भी करते रहे कि जिस रफ़्तार से रोहित खेल रहे हैं वो दोहरा शतक भी ज़रूर पूरा करेंगे। महेन्द्र सिंह धोनी ने उनकी इस पारी के बाद ट्वीट किया, 'रोहित ने शानदार बल्लेबाज़ी की' यही रोहित हैं सबके लिए ख़ालिस टैलेंट, क्लास एक्शन का आनंद उठायें और इसके गवाह बनें'।

युवराज सिंह, ज़हीर ख़ान, वीवीएस लक्ष्मण, मो. कैफ़ जैसे क्रिकेटरों ने रोहित की इस पारी जमकर तारीफ़ की। किसी ने उन्हें ब्रॉथमैन के नाम से पुकारा है तो किसी ने हिटमैन के नाम से। रोहित इन सबके सही हक़दार हैं। उनकी इस पारी को उनके करियर की दूसरी पारी मानना चाहिए और उम्मीद करनी चाहिए कि उनके फ़ॉर्म का सिलसिला ऑस्ट्रेलिया में भी बरक़रार रहेगा। वर्ल्ड कप से पहले भी और वर्ल्ड कप के दौरान भी।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच से पहले ही रोहित की काबिलियत पर भरोसा दिखाते हुए कहा था कि वो टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। कोहली ने ये भी कहा कि वो वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के एक्स फ़ैक्टर हैं। विराट ने कहा और रोहित ने कर दिखाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित शर्मा, रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर, महेंद्र सिंह धोनी, भारत बनाम श्रीलंका, Rohit Sharma, Record Of Rohit Sharma, Sunil Gavaskar, Mahendra Singh Dhoni, India And Srilanka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com