विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2017

सांडों का खेल, संविधान फेल : जल्लीकट्टू विवाद पर 10 अहम सवाल...

Virag Gupta
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    जनवरी 20, 2017 15:50 pm IST
    • Published On जनवरी 20, 2017 15:50 pm IST
    • Last Updated On जनवरी 20, 2017 15:50 pm IST
जल्लीकट्टू मामले पर तमिलनाडु सरकार के अध्यादेश को राष्ट्रपति की मंज़ूरी मिलना, क्या भीड़ के दबाव में संवैधानिक व्यवस्था की विफलता होगी...

सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के तहत पशुओं का जीने का अधिकार कैसे निर्धारित किया : सरकार और अदालत आम जनता के जीवन और रोज़गार के संवैधानिक अधिकार को लागू नहीं कर पाए, जिस कारण देश में 30 करोड़ लोग जानवरों से बदतर जीवन जी रहे हैं. इसके बावजूद जल्लीकट्टू सहित कई अन्य मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद-21 की अजब व्याख्या करते हुए पशुओं के जीने के अधिकार को मूल अधिकार कैसे बना दिया...?

पशुओं के प्रति क्रूरता पर रोक लगाने हेतु पशुवध रोक का कानून क्यों न बने : घरेलू पशु-पक्षियों यथा बकरा, मुर्गा, कुत्ता इत्यादि को मांसाहार के लिए मारने से अधिक क्रूर कार्य क्या हो सकता है...? यदि हम प्राणियों के प्रति क्रूरता रोकने के लिए गंभीर हैं, तो फिर अदालतों को मनमाफिक व्याख्या करने की बजाय संसद पशु-वध रोकने का कानून क्यों नहीं बनाती...?

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बावजूद अटॉर्नी जनरल द्वारा गैरकानूनी राय क्यों : सुप्रीम कोर्ट द्वारा वर्ष 2014 में दिए गए विस्तृत निर्णय के बावजूद अटॉर्नी जनरल द्वारा दी गई वर्तमान राय गैरकानूनी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि तमिलनाडु सरकार जल्लीकट्टू मामले पर अपना कानून बनाने के लिए कानूनी तौर पर सक्षम है.

'पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960' में संशोधन बगैर अध्यादेश कैसे होगा मंजूर : संविधान की सूची-3, एंट्री-17 और 'पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960' के प्रावधानों के मद्देनज़र सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के 2009 के कानून को अवैध घोषित किया था. केंद्र सरकार द्वारा 1960 के कानून में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया, तो फिर तमिलनाडु के अध्यादेश को राष्ट्रपति द्वारा मंज़ूरी क्या गैरकानूनी नहीं है...?

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को एक हफ्ते टालकर क्या अपनी लाचारी दिखाई : पोंगल के वक्त खेले जाने वाले इस खेल पर सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2014 में बैन लगा दिया था और उसके बाद तमिलनाडु सरकार की समीक्षा को भी निरस्त कर दिया था. पिछले साल केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया था. सरकार की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई को एक हफ्ते टालकर अपने पुराने निर्णय का उल्लंघन किया है, जिसके अनुसार अदालती फैसले और कानून जन-दबावों से नहीं बदलना चाहिए. दलों और सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना के बाद आम जनता से न्याय के मंदिर में आस्था की उम्मीद कैसे की जा सकती है...?

पंजाब-कर्नाटक की तरह सुप्रीम कोर्ट की अवज्ञा की राह पर तमिलनाडु : पंजाब और कर्नाटक के चुनावी राज्यों में सतलुज यमुना नहर और कावेरी विवाद पर सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश की खुल्लम-खुल्ला अवहेलना के बावजूद सर्वोच्च अदालत अवमानना कारवाई करने में विफल रही. तमिलनाडु में भी अब सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना में जुटी है और सभी दल जयललिता की विरासत पर कब्जे की राजनीति कर रहे हैं.

तमिलनाडु की तर्ज पर अन्य राज्यों में भी उठेगी नए कानून की मांग : तमिलनाडु में जल्लीकट्टू की तरह असम सहित कई राज्यों में पशु-पक्षियों के परंपरागत खेलों का प्रचलन है. केंद्र सरकार द्वारा तमिलनाडु के अध्यादेश को मंज़ूरी देने के बाद अन्य राज्यों में ऐसे खेलों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई बंदिश कैसे लागू होगी...?

अध्यादेश पर मंज़ूरी के बाद संविधान में संशोधन करना पड़ेगा : सुप्रीम कोर्ट के नवीनतम निर्णय के अनुसार अध्यादेश द्वारा शासन चलाना गैरकानूनी है, जिसके बावजूद जल्लीकट्टू पर अध्यादेश की सर्वसम्मति बनाई गई. राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश को मंज़ूरी के बाद केंद्र द्वारा संविधान में संशोधन करके पशु-पक्षियों के खेल को राज्य सूची में लाना चाहिए, जिससे अन्य राज्यों में विवाद का फैसला वहां की सरकार कर सकें.

आवारा कुत्तों से दुखी केरल और छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक : छत्तीसगढ़ में आवारा हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों को सरकार सुरक्षा देने में विफल हो रही है. केरल में आवारा कुत्तों के काटने से सैकड़ों लोगों के मरने के बावजूद पशुप्रेमियों के दबाव में अदालतों द्वारा कुत्तों के तथाकथित मानवाधिकारों की व्याख्या हो रही है.

पशु-वध रोकने से फैली अन्ना प्रथा से किसान और खेती बदहाल : गोवध पर हो-हल्ला होने के बाद यूपी के बुंदेलखंड जैसे क्षेत्रों में आवारा गायों के आतंक (अन्ना-प्रथा) से मजबूर किसानों द्वारा असमर्थ बूढ़ी गायों के साथ क्रूरता को कैसे नज़रअंदाज़ किया जा सकता है...? कथित पशुप्रेमियों द्वारा कानून की अजब व्याख्या पर ज़ोर देने से ग्रामीण भारत में रोज़गार और आर्थिक संकट पैदा हो रहे हैं. राजस्थान में विश्नोई समाज की तरह ग्रामीण खेतिहर भारत में प्राणियों की रक्षा हमेशा स्थानीय किसानों ने की है, जिन्हें अब कानून की नज़र में गुनहगार ठहराया जा रहा है. इस विवाद के बावजूद पशु-प्रेमी और कानून के रखवाले अगर सही सबक लेने में विफल रहे तो नेताओं की राजनीति तो सफल होगी ही.

विराग गुप्ता सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता और संवैधानिक मामलों के विशेषज्ञ हैं...

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुप्रीम कोर्ट, जल्लीकट्टू पर रोक, तमिलनाडु सरकार, नरेंद्र मोदी सरकार, जल्लीकट्टू विवाद, Supreme Court, Ban On Jallikattu, Tamil Nadu Government, Narendra Modi Government, Jallikattu Issue
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com