भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में हुए तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन दोनों ही टीमों के नाम रहा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया ने 259 रन बनाए, भारत ने भी उनके पांच विकेट चटका दिए। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान स्टीवन स्मिथ 72 और ब्रैड हैडिन 23 रन पर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, क्योंकि ओपनर डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले उमेश यादव का शिकार बन गए, लेकिन उसके बाद क्रिस रोजर्स और शेन वॉटसन के बीच अच्छी साझेदारी हुई, और ऑस्ट्रेलिया 100 के आंकड़े के पार पहुंचा। रोजर्स दूसरे विकेट के रूप में 57 रन बनाकर आउट हुए, और उनके बाद वॉटसन भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए, और उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने 52 रन के निजी योग पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ और शॉन मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को 150 के पार पहुंचाया। मार्श 32 रन बनाकर आउट हुए, और उनके बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जो बर्न्स 13 रन बनाकर। दिनभर में भारत की तरफ से मोहम्मद शामी और उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 27 ओवर में 60 रन देकर एक विकेट चटकाया।
पहले दिन के खेल में भारताय गेंदबाज भले ही ज्यादा विकेट लेने में सफल नहीं हुए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को बांधकर रखने में कामयाब रहे। पहले और दूसरे टेस्ट मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी का रन औसत चार से भी ज्यादा था, वहीं इस टेस्ट मैच में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का रन रेट 2.90 के करीब रहा। भारत की तरफ से लोकेश राहुल को टेस्ट मैचों में पदार्पण करने का मौका मिला है। रोहित शर्मा की जगह लेने वाले राहुल बल्लेबाज तो हैं ही, विकेटकीपर भी हैं। वर्ष 2014 में घरेलू मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। सेंट्रल जोन के खिलाफ खेलते हुए लोकेश ने दोनों पारियों में शानदार शतक जड़े थे।
चलिए, मैदान के इतिहास की ओर चलते हैं... मेलबर्न के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 11 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से आठ में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है, और सिर्फ दो में भारत को। एक मैच ड्रा रहा है। भारत ने पहली बार यहां बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में वर्ष 1977 में जीत हासिल की थी। उस मैच में भागवत चंद्रशेखर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को धराशायी करते हुए 12 विकेट चटकाए थे। इसके बाद वर्ष 1981 में ही एक मैच भारत जीत पाया है, और तब से जीत का कतई अकाल पड़ा हुआ है। वर्ष 2011 में दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने भारत को 311 रनों से शिकस्त दी थी।
मेलबर्न के मैदान में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने पांच टेस्ट मैचों में लगभग 45 की औसत से एक शतक तथा तीन अर्द्धशतकों की मदद से 449 रन बनाए हैं। सचिन के बाद इस मैदान पर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीयों में वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज हैं। वर्ष 2003 में सहवाग ने इस मैदान पर 195 रनों की शानदार पारी खेली थी, और छक्का लगाने की कोशिश में लपके गए थे।
मौजूदा टीम में सिर्फ तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें इस मैदान पर खेलने का तजुर्बा है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव के अतिरिक्त सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह मैजान कतई नया है। धोनी ने इस मैदान पर अब तक खेले कुल तीन मैचों में 40 रन बनाए हैं, जबकि अश्विन ने दो मैचों में 61 और उमेश यादव ने दो मैचों में सिर्फ 23 रन ही बनाए हैं... अगर गेंदबाजी की बात करें तो उमेश यादव ने दो टेस्ट मैच में करीब 27 की औसत से नौ विकेट लिए हैं और अश्विन ने दो मैचों में पांच विकेट चटकाए हैं।
अब ऐसा लग रहा है कि इस टेस्ट मैच का नतीजा ज़रूर आएगा, क्योंकि रिकॉर्ड यही कहता है कि मेलबर्न के मैदान में बहुत कम मैच ड्रॉ रहे हैं। अभी तक खेले गए 106 मैचों में सिर्फ 16 ड्रॉ हुए, और 90 में किसी न किसी टीम को जीत मिली। वैसे नैचुरली, इस मैदान पर सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही नाम है...
This Article is From Dec 26, 2014
सुशील की समीक्षा : नतीजा ज़रूर निकलेगा मेलबर्न टेस्ट में
Sushil Kumar Mohapatra, Vivek Rastogi
- Blogs,
-
Updated:दिसंबर 26, 2014 18:46 pm IST
-
Published On दिसंबर 26, 2014 18:43 pm IST
-
Last Updated On दिसंबर 26, 2014 18:46 pm IST
-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बॉक्सिंग डे टेस्ट, मेलबर्न टेस्ट, टीम इंडिया, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया में भारत, बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट शृंखला, Boxing Day Test, Melbourne Test, India Vs Australia, India In Australia, Border-Gavaskar Test Series, Team India