विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2014

सुशील की समीक्षा : कैसा रहा टीम सेलेक्शन

Sushil Mohapatra
  • Blogs,
  • Updated:
    दिसंबर 05, 2014 09:25 am IST
    • Published On दिसंबर 04, 2014 22:21 pm IST
    • Last Updated On दिसंबर 05, 2014 09:25 am IST

विश्वकप 2015 के लिए गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई। 30 सदस्यों की टीम में वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और जहीर खान जैसे सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं मिल पाई है।

यह उम्मीद भी की जा रही थी कि इन सीनियर खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलेगा। केदार जाधव, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, धवल कुलकर्णी जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो अच्छी बात है..

यह देखना होगा कि इन युवा खिलाड़ियों को अंतिम 15 की सूची में जगह मिल भी पाती है या नहीं। सहवाग का प्रदर्शन पिछले सत्र में अच्छा नहीं रहा। पिछले सात घरेलू एक-दिवसीय मैचों में सहवाग करीब 24 के औसत से सिर्फ 163 रन ही बना पाए।

एक समय ऐसा था, जब सहवाग भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हुआ करते थे। गावस्कर और श्रीकांत के बाद सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी भारत की सबसे बेहतरीन जोड़ी माने जाने लगी थी। अगर इन खिलाड़ियों में से किसी के भी जख्मी होने की खबर आती थी, तो भारतीय टीम इस सोच में पड़ जाती थी कि ओपनिंग कौन करेगा, लेकिन वैसी स्थिति आज नहीं है।

इस समय भारत के पास बेहतरीन ओपनर हैं, चाहे हम रोहित शर्मा की बात करें या अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय, रॉबिन उथप्पा या फिर शिखर धवन, सभी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा की 264 रन की पारी को कोई भूल नहीं सकता।

और कहीं न कहीं सहवाग की उम्र और फिटनेस को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं। हो सकता है कि युवराज सिंह के साथ क्रिकेट प्रेमियों की हमदर्दी रही हो, लेकिन अगर उनके खेल की बात करें, तो पिछले 10 घरेलू वनडे मैचों में उनका औसत सिर्फ 20 रन के करीब रहा है। उनकी गेंदबाजी भी इतनी कामयाब नहीं रही और पिछले 10 मैचों में वह सिर्फ पांच विकेट ही झटक पाए।

हालांकि गौतम गंभीर का चयन न होना अपने आप में सवाल खड़ा करता है। पिछले सात घरेलू एक-दिवसीय मैचों में गंभीर ने करीब 53 की औसत से 366 रन बनाए, जिसमें सेंट्रल जोन के खिलाफ 167 रन की बेहतरीन पारी शामिल है।

जहीर खान को न चुना जाना, कहीं न कहीं किस्मत की बात है, क्योंकि सच यह है कि जब जहीर अच्छे फॉर्म में थे, तब बार−बार जख्मी होने की वजह से उन्हें बाहर बैठना पड़ा और अब जबकि वह फिट हैं, तब टीम में उनके लिए जगह नहीं है। देखा जाए तो मौजूदा युवा गेंदबाज जैसे भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी अपनी-अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।

मेरी नजर में यह एक अच्छी युवा टीम है और यह युवाओं के लिए खुद को साबित करने का एक मौका है। जब भी टीम का चयन होता है, कहीं न कहीं सवाल खड़ा होता है और इस सवाल को सवाल ही रहने दें, क्योंकि जवाब विश्वकप के मैच के दौरान ही मिलेगा।

मेरा मानना है कि आखिरी 15 खिलाड़ियों की सूची कुछ ऐसी होगी - महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जड़ेजा, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी...

अन्य खिलाड़ी -  आर अश्विन या अमित मिश्रा, उमेश यादव या धवल कुलकर्णी, रॉबिन उथप्पा या मुरली विजय।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम चयन, क्रिकेट विश्वकप, भारतीय टीम का चयन, सुशील महापात्रा, Team Selection, Cricket World Cup, Indian Team Selection, Sushil Mohapatra, क्रिकेट विश्वकप के संभावित खिलाड़ी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com