नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया में शिखर धवन की बाहर जाती गेंदों पर आउट होने की तस्वीर इतना बयान करने के लिए काफी है कि वह विदेशी पिचों पर रन बनाने के लिए तरस रहे हैं। ट्राई-सीरीज़ के दौरान विदेशी पिचों पर धवन की कमज़ोरी खुलकर सामने आ गई है। तेज़ गेंदबाज़ धवन की तकनीक में कमी का फ़ायदा उठा रहे हैं, जबकि रन न बना पाने की वजह से धवन का मनोबल टूट चुका है।
ओपनर के रोल में शिखर फ़िट नहीं बैठ रहे हैं। तीन मैचों में मौके मिलने के बाद भी वह नाकामी से रिश्ता नहीं तोड़ सके। ट्राई-सीरीज़ के तीन मैचों में शिखर के बल्ले से 2, 1 और 8 रन निकले हैं। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भी वह बुरी तरह फ़्लॉप रहे। सीरीज़ के तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में उन्होंने सिर्फ़ 27.83 की औसत से 167 रन बनाए। हालांकि टेस्ट और वन-डे दोनों में फ़्लॉप रहने के बाद भी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कई बार शिखर का बचाव करते नज़र आए हैं।
कप्तान ने कहा कि एक मैच में ख़राब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ी बदल दें तो टीम में कई बदलाव करने पड़ेंगे। उनके मुताबिक कोई खिलाड़ी अगर एक सीरीज़ में ख़राब खेलता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसे टीम से बाहर कर दिया जाए। यूं तो कप्तान का कहना भी जायज है। टीम इंडिया के पास अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू जैसे ओपनर ज़रूर हैं, लेकिन रोहित शर्मा के फ़िट नहीं होने की सूरत में टीम के पास बल्लेबाज़ों की कमी है।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015 ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में 14 फरवरी से खेला जाना है, जहां शिखर का रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं है। ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड में धवन ने सात मैच खेले हैं, चार बार वह बाहर जाती गेंदों पर आउट हुए हैं, और उनका सर्वाधिक स्कोर 32 रन रहा है। ऐसे में वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले धवन का आउट ऑफ फॉर्म होना टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब है।
बात जब देसी पिचों की आती है, तो धवन को रोक पाना किसी गेंदबाज़ भी के लिए कितना मुश्किल है, इसका सबूत पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ सभी देख चुके हैं। उम्मीद है, टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज़ शतक बनाने वाला यह बल्लेबाज़ अपनी ख़ामियों को दूर कर जल्दी ही फ़ैन्स को जश्न मनाने का मौक़ा देगा।
This Article is From Jan 28, 2015
सौमित मोहन की कलम से : आखिर कब बोलेगा शिखर का बल्ला...?
Soumit Mohan, Vivek Rastogi
- Blogs,
-
Updated:फ़रवरी 06, 2015 13:55 pm IST
-
Published On जनवरी 28, 2015 20:32 pm IST
-
Last Updated On फ़रवरी 06, 2015 13:55 pm IST
-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शिखर धवन, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया में भारत, शिखर धवन का फॉर्म, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, Shikhar Dhawan, India Vs Australia, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, ICCWC2015