विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2015

संजय किशोर का स्ट्रेट ड्राइव : ज़रूरी है रोहित शर्मा का फिट होना

Sanjay Kishore, Vivek Rastogi
  • Blogs,
  • Updated:
    फ़रवरी 06, 2015 13:54 pm IST
    • Published On जनवरी 28, 2015 17:54 pm IST
    • Last Updated On फ़रवरी 06, 2015 13:54 pm IST

नई दिल्ली : कार्लटन मिड ट्राईसीरीज़ के पहले मैच में रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली। पारी की शुरुआत करने गए रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 138 रन बनाए, लेकिन इसके बाद उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई। तभी से वह मैदान से बाहर हैं। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015 शुरू होने में अब करीब दो हफ्ते का वक्त बचा है, लेकिन अभी तक उनकी फिटनेस पर सवाल बने हुए हैं।

शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 'करो या मरो' का मुकाबला खेलना है, क्योंकि फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को यह मैच हर हाल में जीतना होगा, लेकिन टीम मैनेजमेंट इस मैच में भी उन्हें उतारने का जोखिम नहीं ले रही है। यहां तक कि रविवार को खेले जाने वाले ट्राईसीरीज़ के फाइनल तक भी रोहित फिट नहीं हो पाएंगे।

दूसरे ओपनर शिखर धवन न टेस्ट सीरीज़ में चल पाए, न ट्राईसीरीज़ में ही उनका बल्ला बोल पाया, सो, क्या ऐसे में भारत वर्ल्डकप खिताब को बचा पाएगा...? वर्ल्डकप से पहले भारत को 8 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और 10 फरवरी को अफगानिस्तान के साथ वॉर्मअप मैच खेलना है, इसलिए भारतीय टीम मैनेजमेंट की कोशिश होगी, इन मैचों में रोहित को खिलाकर उनकी फिटनेस को परख लिया जाए। वर्ल्डकप खिताब दोबारा जीतने के लिए रोहित शर्मा का फिट होना ज़रूरी है, क्योंकि रोहित फॉर्म में भी चल रहे थे, और वर्ल्डकप में खेलना उनका एक बड़ा सपना भी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित शर्मा, टीम इंडिया, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, भारत बनाम इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया में भारत, Rohit Sharma, Team India, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, India Vs England, ICCWC2015