विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2017

खेल के मैदान पर कोच होता है शिक्षक

Sanjay Kishore
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    सितंबर 05, 2017 18:52 pm IST
    • Published On सितंबर 05, 2017 16:56 pm IST
    • Last Updated On सितंबर 05, 2017 18:52 pm IST
खेल के मैदान पर कोच शिक्षक होता है. कोच का ईमानदार प्रयास और खिलाड़ी की मेहनत से ही कामयाबी की कहानी लिखी जाती है. एक अकेले शख्स पुलेला गोपीचंद की प्रतिबद्धता ने भारतीय बैडमिंटन को बदल दिया है. भारतीय बैडमिंटन में सुनहरे युग की शुरुआत हो चुकी है. वर्ल्ड और ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु और ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल इन्‍हीं गोपीचंद की शागिर्द हैं. पी. कश्यप, ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज़ विजेता किदांबी श्रीकांत और सिंगापुर ओपन चैंपियन साई प्रणीत भी गोपीचंद एकेडमी से निकले हैं. गोपीचंद ने खुद एक खिलाड़ी रहे हैं. 2001 में वे ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वे दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे. उनसे पहले प्रकाश पादुकोण ने ये ख़िताब जीता था.एक खिलाड़ी ने क्रिकेट को हमेशा के लिए बदल दिया. सचिन तेंदुलकर के कारण एक पूरी पीढ़ी ने क्रिकेट खेलना शुरू किया. किशोर महेंद्र सिंह धोनी बल्ले पर MRF लिखकर खेले तो, युवराज सिंह ने सचिन का नंबर GOD के नाम से SAVE कर रखा है और कप्तान विराट कोहली सचिन के कितने बड़े फ़ैन रहे हैं ये बताने की जरूरत नहीं है. मगर सचिन को सचिन बनाया रमाकांत आचरेकर ने. आचरेकर का भारतीय क्रिकेट में किसी से कम योगदान नहीं है. सचिन तेंदुलकर के अलावा विनोद कांबली, प्रवीण आमरे जैसे क्रिकेटर प्रतिभाओं को सींचने और संवारने का काम रमाकांत आचरेकर ने ही किया था.

वीडियो : 'सचिन ए बिलियन डीम्‍स' का रिव्‍यू

दिल्ली के पश्चिम विहार के लड़के से भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनने की विराट कोहली की कहानी वेस्ट डेल्ही क्रिकेट एकेडमी में लिखी गई. 1998 में इसे राजकुमार शर्मा ने प्रारंभ किया था. कोहली 1998 से ही राजकुमार शर्मा के पास आते थे. कुछ समय पहले जब कोहली को कुछ परेशानी हो रही थी तब उन्होने राजकुमार शर्मा से ही सलाह ली थी. बीजिंग ओलिंपिक में कांस्य और लंदन में रजत पदक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार की कहानी बेहद दिलचस्प है. 1982 के दिल्ली एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले गुरु सतपाल उनके कोच रहे हैं. बाद में सुशील की शादी सतपाल की बेटी से हुई. लिहाजा सतपाल उनके कोच भी हैं और ससुर भी.

संजय किशोर एनडीटीवी के खेल विभाग में डिप्टी एडिटर हैं...

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com