विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2020

पहली तिमाही की GDP -23.9%, मोदी जी आपका कोई विकल्प नहीं

Ravish Kumar
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    अगस्त 31, 2020 19:38 pm IST
    • Published On अगस्त 31, 2020 19:38 pm IST
    • Last Updated On अगस्त 31, 2020 19:38 pm IST

आज जीडीपी के आंकड़े आए हैं. भारत की किसी भी पीढ़ी ने ये आंकड़े नहीं देखे होंगे. 5 अगस्त को नए भारत के उदय के बाद इन आंकड़ों ने रंग में भंग डाल दिया है. इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही की जीडीपी -23.9 प्रतिशत आई है. सावधान हो जाएं. आर्थिक निर्णय सोच समझ कर लें. बल्कि अब यही ठीक रहेगा कि सुशांत सिंह राजपूत का ही कवरेज देखते रहिए. यह बर्बादी की ऐसी सतह है जहां से आप अब बेरोज़गारी के प्रश्नों पर विचार कर कुछ नहीं हासिल कर सकते. इसका मतलब है कि पढ़ने वाला और लिखने वाला दोनों में से कोई नहीं बचेगा. साधु मरिहें जोगी मरिहें, मरिहें संत कबीर. साधो....

अर्थव्यवस्था के बारे में अभी तक झूठ बोला जा रहा है. जो है उसे नहीं बोला जा रहा है. जो होगा या जो नहीं होगा उसके बारे में अनर्गल बातें हो रही हैं कि आपके ज़िले में पेठा बनता है या पुड़िया बनती है, खाजा बनता है या खिलौौना बनाता है, उसके निर्यात से भारत आत्मनिर्भर बनेगा. कमाल है.

कोरोना से लड़ाई का एलान हुआ. 64, 500 से अधिक लोग मर गए. हम वो लड़ाई हार गए. देश को तमाम मुद्दों में भटकाया गया. अर्थव्यवस्था के इस हाल में नौजवान पीढ़ी और हम सभी किस हद तक बर्बाद होंगे कल्पना नहीं कर सकते हैं. बेशक मोदी जी बिहार चुनाव की जीत के बाद वाहवाही में लग जाएंगे, उन्हें ऐसी वाहवाहियां बहुत मिली हैं मगर नतीजा क्या निकल रहा है. नतीजा यही निकल रहा है कि नौजवानों के पास नौकरी नहीं, जिनके पास नौकरी थी वो चली गई. जिनके पास है, वो जाने वाली है. गोदी मीडिया लगाकर जनता को बेवकूफ बनाने का खेल बंद हो जाना चाहिए.

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: