विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

ये महज़ सर्जिकल स्ट्राइक नहीं है

Ravish Kumar
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    सितंबर 30, 2016 04:04 am IST
    • Published On सितंबर 30, 2016 04:04 am IST
    • Last Updated On सितंबर 30, 2016 04:04 am IST
परिभाषा के लिहाज़ से सर्जिकल स्ट्राइक लोकल एनिस्थिसिया जैसी मालूम पड़ेगी लेकिन इस स्ट्राइक से भारत ने अंदर-बाहर कई असाध्य रोगों को साध लिया है. सेना के बयान के कई घंटे बाद तक दुनिया का कोई देश पाकिस्तान के समर्थन में आगे नहीं आया. उनकी चुप्पी पाकिस्तान को चुभ रही होगी.

पाकिस्तान ने घटना से ही इनकार कर दिया, अब वो कैसे दुनिया के सामने कहेगा कि भारत ने हमला किया, इसलिए वो बदला लेना चाहता है. प्राइम टाइम में पत्रकार ज्योति मल्होत्रा ने कहा कि यह बहुत बड़ी कामयाबी है कि पाकिस्तान के समर्थन में चीन भी सामने नहीं आया है.

आज पाकिस्तान अकेला है. अकेला भारत भी है लेकिन अपने दम पर खड़ा है. सबको भरोसे में लेकर चला है मगर सबके भरोसे बैठा हुआ नहीं है. भारत ने अपनी रणनीतियों को काफी सहेजा है. पाकिस्तान से पहले अपनी सर्जरी की है. उड़ी हमले के बाद जिस तरह से मीडिया और सोशल मीडिया के संपर्क में रहने वाले जनमत के ख़िलाफ़ जाकर मोदी सरकार ने संयम का परिचय दिया, वो क़ाबिले तारीफ़ है.

इस दौरान सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री का ख़ूब मज़ाक उड़ा. कहा गया कि विपक्ष में रहते हुए बोलना आसान था लेकिन कुर्सी पर आते ही पता चल गया. इसके बाद भी प्रधानमंत्री ने सहनशीलता के साथ पहले चरण में आलोचना को सहा और केरल में ग़रीबी और कुपोषण से युद्ध जीतने की बात कही. सबने स्वागत किया कि बला टली.

मगर उन्मादी मीडिया से लेकर युद्ध विरोधियों तक किसी ने ग़रीबी के ख़िलाफ़ युद्ध के एलान को गंभीरता से नहीं लिया. सरकार के मंत्री या दलों के नेताओं ने भी इस लाइन को छोड़ दिया. मैंने ख़ुद लिखा था कि प्रधानमंत्री के बयान से युद्ध उन्मादियों को झटका तो लगा है लेकिन क्या मीडिया अपने क़ीमती प्राइम टाइम में दोनों मुल्कों की ग़रीबी से जंग पर चर्चा करेगा. कई लोगों ने उनके इस बयान को स्टेट्समैन की तरह देखा, उन्होंने भी ट्वीटर पर स्वागत करने के बाद चुप ही रहना बेहतर समझा. ग़रीबी के लिए टीवी मीडिया के पास कभी टाइम नहीं होता है. यह एक तथ्य है.

अत: मैं भी ग़लत साबित हुआ. मीडिया उन्माद से बाहर नहीं आया. सार्क बैठक और सिंधु नदी जल समझौते को रद्द करने के बहाने अपनी उम्मीदों को परवान चढ़ाता रहा. अब सर्जिकल स्ट्राइक की कामयाबी को उन्मादी मीडिया अपनी भी जीत बता रहा है. जितना सेना ने नहीं कहा, उससे भी ज़्यादा पेश कर रहा है. उन्माद मीडिया का स्थायी चरित्र है. वो पहले भी अन्य विषयों पर उन्माद पैदा करता रहा है. उन्माद ही मीडिया की दैनिक उम्मीद है. सही बात ये है कि इसके दर्शक भी बहुत हैं.

बहरहाल, सर्जिकल स्ट्राइक से प्रधानमंत्री ने उनकी भी सर्जरी की है जो कहते थे कि विपक्ष में रहकर बोलना आसान है. ऐसा कर उन्होंने अपने नाराज़ समर्थकों का दिल फिर से जीत लिया है. उनके समर्थक व्हाट्स एप पर फिर से मोदी-मोदी करने लगे हैं. छप्पन इंच की वापसी के गीत बनने लगे हैं. अपने आधार को गंवा कर चंद दिनों में वापस पा लेना आसान नहीं होता.

प्रधानमंत्री ने राजनीतिक दलों को भी अपने साथ लिया. सुषमा स्वराज को सोनिया गांधी के घर भेजा तो राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्रियों को फोन किया और सर्वदलीय बैठक में भी जानकारी दी गई. इन सबके दौरान वे पर्दे के पीछे ही रहे. विपक्ष को बोलने दिया. विपक्ष बोल रहा था तो सरकार ही बोल रही थी. इस तरह प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को दुनिया के स्तर पर अलग-थलग किया तो भारत में इस फ़ैसले के हक़ में सबको एकजुट कर लिया.

प्रधानमंत्री ने इस एक स्ट्राइक से काफी कुछ बदल दिया है. युद्ध का विरोध करने वाले भी चाह रहे थे कि उन्हें कुछ करके दिखाना होगा. इस फ़ैसले से सेना का मनोबल तो बढ़ा ही है, सेना से जुड़े लाखों परिवारों का भी सीना चौड़ा हुआ है. सब इतना ही चाहते थे कि भारत चुप न रहे. भारत कुछ न करने के मनोवैज्ञानिक बंधन से मुक्त हो. मुझे नहीं मालूम आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए भारत इसी रणनीति पर चलेगा या ये सिर्फ विशेष परिस्थितियों में इस हद तक जाने का एलान भर है, लेकिन भारत ने इससे काफी कुछ हासिल किया है.

पाकिस्तान को भी समझना होगा कि भारत का दिल जीतना है तो उसे भी ज़्यादा कुछ नहीं करना है. आतंकवाद के ख़िलाफ़ सर्जिकल स्ट्राइक करनी होगी. जिस देश में ओसामा बिना लादेन छिपा मिला हो और उसे दूसरे देश की सेना बग़ैर उसकी जानकारी के मार जाए, न मालूम पाकिस्तान इस घाव और अपमान को कैसे जीता होगा. उसकी ये हालत आतंकवाद को शह देने से हुई है. यह मौका अगर वह चूक गया तो उन्माद के जवाब में उन्माद पैदा कर कुछ हासिल नहीं होने वाला. सूचनाओं में हेर फेर कर जीतने के एलान से रात का टेलीविजन रौशन हो सकता है, आवाम का अंधेरा दूर नहीं होगा. न भारत में न पाकिस्तान में.

नोट: सेना को शानदार बधाई के साथ फिर कहने में कोई संकोच नहीं है कि टीवी का उन्माद समाज के हक में नहीं है. टीवी की भाषा में जो गिरावट आई है, अगर फर्क देखना है तो सरकार की शालीनता से तुलना कीजिये. सरकार संयमित है मगर चैनल उदंडता की भाषा बोल रहे हैं. सड़कछाप शब्दावली का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्हें पता है कि सेना की जीत के इस जश्न में सवाल करने वाला उड़ जाएगा. क्या पता उन्हें सही भी लगता हो. सो सवाल करके देख ही लेता हूं!

इस लेख से जुड़े सर्वाधिकार NDTV के पास हैं. इस लेख के किसी भी हिस्से को NDTV की लिखित पूर्वानुमति के बिना प्रकाशित नहीं किया जा सकता. इस लेख या उसके किसी हिस्से को अनधिकृत तरीके से उद्धृत किए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सर्जिकल स्‍ट्राइक, भारतीय सेना, पाकिस्‍तानी सेना, आतंकवाद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com