विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2016

'स्कर्ट दोष' के शिकार भारतीय मर्दों से रवीश कुमार की अपील

Ravish Kumar
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    अगस्त 30, 2016 09:35 am IST
    • Published On अगस्त 30, 2016 09:35 am IST
    • Last Updated On अगस्त 30, 2016 09:35 am IST
जो मर्द आगरा के नहीं हैं, उनके लिए भी यह अपील है. इसे समाजशास्त्रियों ने 'रवीशाना अपील' की संज्ञा दी है, बाकी विशेषण ख़ुद जोड़ लें. तो अपील यह है कि भारत में बहुत बड़ी तादाद में विदेशी महिलाएं आ रही हैं. उनसे कहा गया है कि वे पहनते समय यहां की भावना का ख़्याल रखें. अपने लिए न सही, लेकिन भावना के लिए ठीक से सजें. यह भावना आमतौर पर धार्मिक स्थलों के परिसर में रहती है. हम तो समझे थे कि धार्मिक स्थल पर किसी की नज़र ही नहीं पड़ेगी कि कोई स्कर्ट में है या... क्योंकि वहां तो सबकी नज़र वहां ही होती है. ध्यान के अलावा किसे ध्यान होगा कि बाक़ी ने क्या पहना है, क्या नहीं.

अब जब विदेशी महिलाएं स्थानीय संस्कृति का ख़्याल रख सकती हैं, तो देसी मर्दों को भी विदेशी महिलाओं की संस्कृति का ख़्याल रखना चाहिए. उन्हें दिनदहाड़े लुंगी, गंजी और लंगोट और ढीले इलास्टिक वाले अंडरवियर पहनकर नहीं घूमना चाहिए. वे चाहें तो रात में इन सब में से कोई एक पहनकर घूम सकते हैं, क्योंकि रात में विदेशी महिला पर्यटकों से कहा गया है कि अकेली न निकलें. मगर धूप में अकेली निकल सकती हैं. अकेले या अपने दोस्त या पति के साथ. इसलिए आप मर्दजात बुशर्ट या टीशर्ट पहनकर ही बाहर निकलें. फुलपैंट या कैप्री पहनें. बेपर्दा रहना ठीक नहीं है.

लुंगी और लक्स कोज़ी पहनने वाले मर्दों से अपील है कि वे धार्मिक स्थलों पर अच्छा और पूरा पहनकर जाएं. पुजारी भी ऊपरी हिस्से को नग्न न रखें. अगर विदेशी महिलाओं ने देख लिया कि ये लोग ख़ुद ही कम कपड़ों में या बग़ैर कपड़ों के हैं, तो उन्हें सदमा लग सकता है. आरोप लगा सकती हैं कि सरकार भेदभाव कर रही है. हम कुछ जगहों पर जेंडर-आधारित भेदभाव में यक़ीन नहीं रखते हैं. लुंगी पहनें भी तो लुंगी की तरह पहनें. बार-बार उठाकर या लपेटकर स्कर्ट न बनाएं.

हम एयरपोर्ट पर विदेशी महिला से स्कर्ट ले लेंगे. बदले में उन्हें राजू लेडीज़ टेलर वाली दो जोड़ी सलवार-क़मीज़ दे देंगे. आप मर्दों को अपने ख़र्चे पर फुलपैंट का इंतज़ाम करना होगा. संघ ने भी आपकी बातों का लिहाज़ कर हाफ पैंट त्याग दिया है. उनका यह लॉजिक मुझे पसंद आया है. जब विदेशी संस्कृति के कपड़ों को ही अपनाना है तो हाफ क्यों, फुल क्यों नहीं. मुझे नहीं मालूम, हाफ पैंट भारतीय खोज है या किसी ने हमारी खोज धोती से हाफ पैंट बना डाला था. संघ की आलोचना हुई कि बेतरतीब सिले हाफ पैंट में शालीनता की कुछ कमी प्रतीत होती है, तो संघ ने तुरंत ही बात मान ली. हाफ पैंट की जगह फुलपैंट आ गया. संघ ने यह त्याग भारतीय संस्कृति के अपर्यटकों के लिए किया है. क्या आप विदेशी महिलाओं के लिए लुंगी छोड़ फुलपैंट नहीं पहन सकते...? वैसे फुलपैंट की जगह भारतीय संस्कृति वाली धोती भी ठीक रहती.

भारतीय मर्द निराश नहीं करेंगे. यह मेरा विश्वास है. आप अपनी मूर्खता सिर्फ औरतों पर लादने के लिए मशहूर नहीं हैं. आपने ख़ुद के ऊपर भी तमाम मूर्खताएं थोपी हैं. बकलोलपन भारतीय मर्दों का गहना है. मर्द अपनी रक्षा भले न कर पाएं, लेकिन औरतों के पहरेदार बने फिरते हैं. फिर भी रात को आपकी वजह से कोई न निकले, तो आप भी दिन में उनकी वजह से न निकलें. भारतीय मर्द 'स्कर्ट दोष' के शिकार हैं. ख़ासकर छोटे शहरों के मर्द 'स्कर्ट दोष' के कारण अपराध कर बैठते हैं. अगर स्कर्ट न होती, तो भारतीय मर्दों की शालीनता ही देखने लाखों महिलाएं जर्मनी या जापान से आ जातीं. स्कर्ट ने मर्दों को निकम्मा कर दिया, वर्ना ग़ालिब जी थे ये बड़े काम के.

भारत फ़िजी नहीं है, जहां औरत और मर्द सुलु नाम की स्कर्ट पहनते हैं. जैसे हमारे पूर्वोत्तर की महिलाएं पहनती हैं. भूटान वाले पड़ोसी भी स्कर्ट जैसा पहनते हैं. अगर भारतीय मर्द स्कर्ट से इतने आतंकित और पतित हैं, तो वे फ़िजी से सुलु मंगाकर पहन सकते हैं. स्कर्ट के ऊपर भी टाई और कोट पहन सकते हैं. तमाम छोटे शहरों में लड़कियां स्कर्ट पहनकर ही स्कूल जाती हैं, मगर वहां पर विदेशों से कोई महिला स्कर्ट पहनकर नहीं आ सकती. बड़े शहरों की बात ही कुछ और होती है. वहां के मर्द छोटे कपड़ों पर ध्यान ही नहीं देते.

हम 'अतिथि देवो भव:' में यक़ीन करने वाले लोग हैं, लेकिन भारत में हम लोग जिन देवी-देवताओं के अतिथि हैं, उनका भी तो ख़्याल रखना है. हम इन बाहरी देव-देवियों को कुछ भी पहनने की छूट नहीं दे सकते. इसलिए जो बाहरी देव हैं, उनसे उम्मीद की जाती है कि ख़ुद को अतिथि से ज़्यादा न समझें.  हम अतिथि का सत्कार ही नहीं करते, उन्हें सलवार भी दे सकते हैं. मल्लब, पहनने की सलाह देते हैं.

नोट : हर बात को गंभीरता से न लिया करें. किसी ने कह दिया तो कह दिया. सफाई भी तो दे दी है. वैसे आगरा में हर साल करीब 60 लाख देसी-विदेशी पर्यटक आते हैं. इनमें से साढ़े पांच लाख विदेशी इस साल आए हैं. आगरा में पर्यटकों के लिए अलग से एक थाना है. 2007 में यह थाना बन गया था. जिस देश में जहां 60 साल में कुछ नहीं हुआ, वहां आगरा में नौ साल से पर्यटक थाना चल रहा है. वहां दर्ज शिकायतों के अनुसार इस साल जनवरी से लेकर अब तक थाने में सिर्फ चौदह एफआईआर दर्ज हुई हैं. हमारे सहयोगी नसीम ने पता कर बताया कि छह विदेशी पर्यटकों ने दर्ज कराई हैं और आठ देसी. इनमें से ज़्यादातर मोबाइल लूटने की घटना है. कई मामलों में मोबाइल की बरामदगी हो गई है और गिरफ़्तारी भी. सिर्फ दो मामले विदेशी महिला पर्यटकों के साथ छेड़खानी के हैं. दोनों ही मामलों में गिरफ़्तारी हुई. 60 लाख पर्यटक जहां आते हों, वहां के हिसाब से यह रिकॉर्ड शानदार है. कई साल से बलात्कार की कोई घटना नहीं है. इसके लिए आगरा के लोगों को बधाई. पुलिस को भी. पर्यटक का ख़्याल रखें. इसलिए नहीं कि वे देव हैं, बल्कि इसलिए कि वे इंसान हैं.

इस लेख से जुड़े सर्वाधिकार NDTV के पास हैं. इस लेख के किसी भी हिस्से को NDTV की लिखित पूर्वानुमति के बिना प्रकाशित नहीं किया जा सकता. इस लेख या उसके किसी हिस्से को अनधिकृत तरीके से उद्धृत किए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्कर्ट दोष, आगरा में पर्यटक, महेश शर्मा, विदेशी महिला पर्यटक, भारत में पर्यटन, धार्मिक स्थल, स्कर्ट वाली सलाह, Skirt-fobia, Tourists In Agra, Mahesh Sharma, Foreign Women Tourists, Tourism In India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com