28 साल के बाद एक बार फिर इतिहास ने भारत का इम्तिहान लिया है। 1983 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब भारत 1987 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक का सफर जो तय किया था और लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना देख रहा था, तब इंग्लैंड ने भारत से यह मौका छीन लिया था। आज एक बार फिर सिडनी के शानदार मैदान पर भारत से यह मौका ऑस्ट्रेलिया ने छीन लिया है। उस वक़्त कप्तान कपिल देव थे, आज महेंद्र सिंह धोनी। अनहोनी को होनी करने वाले धोनी आज फेल हुए हैं।
आज किस्मत ने भी भारत का साथ नहीं दिया, लगातार सात बार टॉस जीतने के बाद आज महेंद्र सिंह धोनी टॉस हार गए। पहले बॉलिंग करते हुए भारत को जल्दी सफलता भी मिली। डेविड वार्नर अपने निजी स्कोर सिर्फ 12 रन पर उमेश यादव के शिकार बने, तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सिर्फ 15 रन था। लेकिन भारत इस मौके का फायदा नहीं उठा पया। एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 181 रन की जो शानदार साझेदारी हुई और इस साझेदारी भारत से मैच छीन लिया।
पिछले पांच मैच में सिर्फ 64 रन बनाने वाले फिंच ने भारत के खिलाफ बेहतरीन 81 रन की पारी खेली और स्टीव स्मिथ का तो कोई जवाब नहीं। एक बार फिर भारत के खिलाफ स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा। दूसरे विकेट के रूप में जब स्टीव स्मिथ अपने व्यक्तिगत स्कोर 105 रन पर आउट हुए तब भारत के हाथ से मैच निकल गया था। अब ऑस्ट्रेलिया को रोकना मुश्किल था। स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद भारत के गेंदबाज ज़रूर कुछ विकेट लेने में सफल हुए लेकिन मिचेल जॉनसन को रोकने में नाकामयाब हुए।
जॉनसन ने सिर्फ 9 गेंदों का सामना करते हुए तेज 27 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 328 रन पर पहुंचा दिया। रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को रोकने में थोड़ा कामयाब हुए लेकिन मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहित शर्मा को काफी मार पड़ी। तीनों ने मिलकर कुल मिलाकर 29 ओवर में 215 रन दिए।
बैटिंग के दौरान भारत कभी हावी होता नज़र नहीं आया। हां एक वक़्त जब रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए 76 रनों की शानदार साझेदारी हुई थी तब जीत की एक किरण नज़र आई थी। ऐसे भी आज तक वर्ल्ड कप के इतिहास में कभी भी सेमीफाइनल मैच के दौरान 300 से ज्यादा रन का पीछा करते हुए किसी भी टीम को जीत नहीं मिली है।
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के दौरान सबसे ज्यादा 298 रन का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 2015 के वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल के दौरान साउथ अफ्रीका को हराया था। अगर भारत की बात की जाए तो भारत ने 1983 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा 213 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड को हराया था। ऐसे भी भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में चाहे पहले बल्लेबाजी की हो या रनों का पीछा किया हो, कभी भी 300 से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में भारत का सर्वाधिक स्कोर 270 रन रहा है और यह स्कोर भारत ने 2003 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए केन्या के खिलाफ बनाया था।
भारत के बल्लेबाजों ने आज निराश किया। अच्छे शुरुआत मिलने के बावजूद भारत मैच हार गया। ऑस्ट्रेलिया ने अपने बॉलिंग पावर प्ले यानी पहले दस ओवर में एक विकेट पर 56 रन बनाए थे जबकि भारत ने बिना विकेट खोए 55 रन बना लिए थे और मैच भारत के हाथ में था। 15 से लेकर 30 ओवर तक जहां ऑस्ट्रेलिया ने विकेट बचाए रखे और मैच में पकड़ बनाने में कामयाब हुआ वहीं भारत के बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेलते हुए अपने विकेट गंवाए और मैच हार गए। विकेट हाथ में होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने अपने बैटिंग पॉवरप्ले यानी पांच ओवर में 64 रन बनाए जबकि भारत सिर्फ 26 रन बना सका। धोनी ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेली लेकिन भारत को जीत की करीब नहीं पहुंचा पाए।
जब भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 329 रन का लक्ष्य रखा था तब मैच भारत के हाथ से निकल गया था। जीत का सूत्र भी आज भारत के साथ नहीं रहा। शिखर धवन ने जब भी 50 से ज्यादा रन बनाए हैं तब भारत ने अपने सभी मैच जीते हैं। लेकिन धवन आज सिर्फ 45 रन बना पाए। भारत ने 30 ओवर तक जब-जब 3 से कम विकेट खोए हैं तब भारत को 70 प्रतिशत से भी ज्यादा मैचों में जीत मिली है। लेकिन आज भारत 30 ओवर तक 130 रन पर चार विकेट गवां चुका था। मिचेल स्टार्क ने जब भी भारत के खिलाफ दो या ज्यादा विकेट लिए हैं तब ऑस्ट्रेलिया को 92 प्रतिशत मैचों में जीत मिली है और आज स्टार्क को दो विकेट भी मिले।
This Article is From Mar 26, 2015
सुशील महापात्रा की कलम से : एक बार फिर छिन गया मौका
Sushil Mohapatra
- Blogs,
-
Updated:मार्च 27, 2015 08:54 am IST
-
Published On मार्च 26, 2015 21:38 pm IST
-
Last Updated On मार्च 27, 2015 08:54 am IST
-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वर्ल्डकप 2015, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, World Cup 2015, ICC Cricket World Cup 2015, ICCWC2015, 1983 वर्ल्ड कप, 1987 के वर्ल्ड कप, सेमीफाइनल